भारत में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमीक्रॉन तेज़ी से पैर पसार रहा है। देश में अब तक ओमीक्रॉन से संक्रमित मरीज़ों की कुल संख्या 415 पहुंच गई है। एक दिन में कोरोना के केसेस में 16 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बीते दिन ये आकड़ा 358 था।
बीत दिन से अब तक संख्या बढ़ कर 415 हो गई है। बता दें कि एक दिन में केवल एक मरीज़ के स्वस्थ होने की जानकारी सामने आई है। ओमीक्रॉन का कहर अब देश के 17 राज्यों में देखने को मिल रहा है। सबसे ज़्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। यहां कुल 108 मरीज़ मिले हैं।
वहीं दिल्ली में 79 मरीज़ ओमीक्रॉन से संक्रमित हैं। इनके अलावा गुजरात में 43, तेलंगाना में 38, केरल में 37, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31, राजस्थान में 22 मामले दर्ज किए गए हैं। हरियाणा, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में 4-4 मामले जबकि जम्मू-कश्मीर और पश्चिम बंगाल में ओमिक्रॉन के तीन-तीन मामले सामने आए हैं।