पटना। बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राज्य की सियासत गर्माने लगी है। राजनीतिक दलों और नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए अब नेता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक वीडियो संदेश जारी कर अपनी सरकार के कामकाज और उपलब्धियों का ब्योरा दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने किसी एक वर्ग या परिवार के हित में नहीं, बल्कि पूरे समाज के विकास के लिए काम किया है।
नीतीश कुमार ने कहा, “2005 से जनता ने हमें लगातार सेवा का अवसर दिया है। हमने पूरी ईमानदारी और मेहनत से लोगों की सेवा की है। जब हमने काम शुरू किया था, तब ‘बिहारी’ कहलाना एक अपमान समझा जाता था, लेकिन आज यह गर्व की बात है।” मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने समाज के हर तबके हिंदू, मुस्लिम, ऊंची जाति, पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित और महादलित सभी के उत्थान के लिए योजनाएं चलाईं।
नीतीश कुमार ने आगे कहा कि उन्होंने कभी अपने परिवार के लिए नहीं, बल्कि बिहार की जनता के लिए काम किया है। उनके अनुसार, राज्य का समग्र विकास केवल एनडीए सरकार ही सुनिश्चित कर सकती है। उन्होंने दावा किया कि केंद्र और राज्य में एनडीए की सरकार होने से बिहार में विकास की रफ्तार अब और तेज हो गई है।