भारत को गुरुवार को 100 करोड़ कोविड टीकाकरण पूरा करने की उम्मीद है जिसमें पहली और दूसरी खुराक शामिल है। आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार तक देश भर में लगभग 99.70 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। जबकि अनुमानित वयस्क आबादी के 74 प्रतिशत ने पहली खुराक प्राप्त की है और 31 प्रतिशत पूरी तरह से टीकाकरण कर चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक ट्वीट में कहा कि ‘देश वैक्सीन सदी बनाने के करीब है। इस स्वर्णिम आयोजन का हिस्सा बनने के लिए, मैं उन नागरिकों से अपील करता हूं जिन्हें अभी तक टीका नहीं लगाया गया है, वे तुरंत टीकाकरण करवाएं। कृपया भारत की इस ऐतिहासिक टीकाकरण यात्रा में योगदान दें।’
‘देश वैक्सीन सदी बनाने के करीब है’- मनसुख मंडाविया
आंकड़ों के अनुसार, टीके की कुल खुराक का 65 प्रतिशत से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासित किया गया है। इसके विपरीत, जैसा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ टीके की असमानता पर वैश्विक चिंताओं को उठा रहे हैं, कम आय वाले देशों में केवल 3% से अधिक लोगों को एकल खुराक प्राप्त होने का अनुमान है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से आग्रह किया है कि वे अब दूसरी खुराक के कवरेज पर ध्यान दें।
Also Read-कोरोना मृतकों के परिजनों को ₹50 हजार की राहत राशि देगी योगी सरकार, जल्द जारी होगी विस्तृत गाइडलाइन
बता दें कि आठ राज्यों ने 6 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ये राज्य हैं-उत्तर प्रदेश (12.08 करोड़), महाराष्ट्र (9.23 करोड़), पश्चिम बंगाल (6.82 करोड़), गुजरात (6.73 करोड़), मध्य प्रदेश (6.67 करोड़) ), बिहार (6.30 करोड़), कर्नाटक (6.13 करोड़) और राजस्थान (6.07 करोड़)।