लखनऊ। यूपी बोर्ड की 12 वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया है, जिसके बाद शासन ने 24 जिलों में परीक्षा को निरस्त कर दिया है। बता दें कि आज दूसरी पाली में 2 बजे से अंग्रेजी की परीक्षा होनी थी।
बोर्ड ने बताया कि आगरा,मैनपुरी,मथुरा,अलीगढ़ ,गाजियाबाद,बागपत,बदाऊं,शाहजहांपुर ,उन्नाव , सीतापुर, ललितपुर , महोबा, जालौन, चित्रकूट , अंबेडकरनगर , प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर 19.आजमगढ़ ,बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली में अंग्रेजी की पेपर रद्द हो गए हैं। हालांकि परीक्षा बाकी जिलों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी।
शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। सीएम योगी के आदेश पर 24 जिलों में पेपर निरस्त कर दिया गया है।