अन्तर्राष्ट्रीय
रूस के खिलाफ जंग में दखल देगा NATO? सेक्रेटरी जनरल ने कहा-‘केमिकल अटैक हुआ तो बदल जायेगा युद्ध का परिणाम’
नाटो के सेक्रेटरी जनरल जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने गुरुवार को कहा कि रूस अमेरिका और उसके सहयोगियों पर आरोप लगाकर खुद यूक्रेन में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की कोशिश कर सकता है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को कहा था कि रूस द्वारा यूक्रेन के खिलाफ रासायनिक हथियारों का संभावित इस्तेमाल एक वास्तविक खतरा है।
नाटो सेक्रेटरी ने ब्रसेल्स में नाटो शिखर सम्मेलन के बाद संवाददाताओं से कहा, “हम आंशिक रूप से चिंतित हैं क्योंकि हम तमाम तरह की बयानबाजी देख रहे हैं। हम देख रहे हैं कि रूस यूक्रेन, अमेरिका और नाटो सहयोगियों पर रासायनिक और जैविक हथियारों का इस्तेमाल करने की तैयारी का आरोप लगा रहा है ताकि वह खुद इसकी आड़ में इन हथियारों का इस्तेमाल कर सके।” उन्होंने कहा कि रासायनिक हथियारों के किसी भी इस्तेमाल के व्यापक परिणाम होंगे।
दरअसल इससे पहले रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि यूक्रेन अपने ही लोगों पर रसायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने की तैयारी में है और इल्जाम रूस पर लगाया जाएगा। रूस ने दावा किया कि अमेरिका इस काम में यूक्रेन का समर्थन कर रहा है। वहीं पश्चिमी देशों का मानना है कि रूस ऐसा कहकर खुद रसायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने की सोच रहा है।
नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा, “रूस नाटो के बहाने यूक्रेन में जैविक हमले की तैयारी कर सकता है। अगर ऐसा होता है, तो यह युद्ध की प्रकृति को बदल देगा। यह न केवल यूक्रेन बल्कि नाटो देशों को भी प्रभावित करेगा।” कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर ऐसा हुआ तो नाटो भी इस जंग में खुले तौर पर शामिल सकता है। क्योंकि यूक्रेन में किसी भी तरह का केमिकल अटैक सीधे उसके सहयोगी देशों को भी प्रभावित करेगा।
स्टोल्टेनबर्ग ने कहा, “एक जोखिम यह भी है कि इसका (रासायनिक हथियारों का हमला) नाटो देशों में रहने वाले लोगों पर सीधा प्रभाव पड़ेगा क्योंकि हमारे यहां भी इसका रिसाव होकर आएगा, हम हमारे देशों में भी केमिकल एजेंट्स या बायोलॉजिकल हथियारों के प्रसार को देख सकते हैं।”
जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि नाटो सहयोगी इस तरह के हमलों से निपटने के लिए यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति करने पर सहमत हुए हैं। एक बड़ा बयान देते हुए नाटो के सेक्रेटरी जनरल ने कहा, “हमने अपने केमिकल, बायोलॉजिकल और परमाणु रक्षा एलीमेंट्स को एक्टिवेट कर दिया है।”
नाटो महासचिव जेन्स ने कहा कि हमें इस बात की चिंता है कि रूस यूक्रेन में इन हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को नाटो के शिखर सम्मेलन में इस बात पर सहमति बन सकती है कि नाटो यूक्रेन को रासायनिक हथियारों से होने वाले हमलों से बचाव के लिए मदद करेगा। उन्होंने कहा, “इस मदद में यूक्रेन को हमलों की पहचान करने वाले उपकरण, सुरक्षा व चिकित्सा सहायता, हमले की स्थिति में उनसे निपटने की तैयारी का प्रशिक्षण भी शामिल हो सकता है।” स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि नाटो के सदस्य देश अपनी तैयारियों को बढ़ा रहे हैं।
चीन को संदेश
जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने चीन को संदेश देते हुए कहा कि उसे रूस की निंदा करनी चाहिए। उन्होंने कहा, “चीन को हमारा संदेश है कि वे बाकी दुनिया में शामिल हों और रूस के खिलाफ क्रूर युद्ध की निंदा करें और न तो आर्थिक रूप से और न ही सैन्य रूप से रूस का समर्थन करें।”
अन्तर्राष्ट्रीय
लेबनान में हिजबुल्लाह के टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या
हिजबुल्लाह के एक टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या कर दी गई है। हमादी की हत्या लेबनान के पश्चिमी बेका क्षेत्र में की गई है। दो वाहनों पर आए बंदूकधारियों ने शेख मोहम्मद हमादी पर उस समय गोलियां चलाईं, जब वह अपने घर के बाहर खड़ा था। इस हमले में हमादी को कई गोलियां लगी थीं।
स्थानीय प्रशासन कर रहा है जांच
घायल हालत में हमादी को तुरंत ही पास के शहर सोहमोर के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अज्ञात हमलावर गोलीबारी के बाद फरार हो गए, स्थानीय प्रशासन घटना की जांच कर रहा है। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कुछ रिपोर्ट्स में इस हत्या के पीछे इजरायल का हाथ बताया जा रहा है तो कोई इसे पारिवारिक झगड़े से जोड़कर देख रहा है।
एफबीआई को थी हमादी की तलाश
शेख हमादी की हत्या के बाद लेबनानी सेना इलाके की घेराबंदी कर दी है। हमलावरों की तलाश में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हमादी की हत्या ऐसे समय हुई है जब इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम चल रहा है। एफबीआई को भी हमादी की तलाश थी। वह 1985 में वेस्ट जर्मन प्लेन को हाइजैक करने के मामले में वॉन्टेड था।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
नेशनल3 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
गुजरात3 days ago
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा
-
नेशनल3 days ago
जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती, जिसे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किया ढेर
-
राजनीति3 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ
-
नेशनल3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर राज्यों की जनता को दी बधाई
-
मुख्य समाचार3 days ago
कोलकाता रेप केस: हम कोर्ट के फैसले से खुश नहीं, दोषी को मिलनी चाहिए फांसी की सजा : ममता बनर्जी