Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

मोम के विराट कोहली… आश्चर्य

Published

on

Loading

भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान विराट कोहली को मोम का बना देख आश्चर्य होगा। दिल्ली के मैडम तुसाद संग्रहालय में विराट कोहली के मोम के पुतले दूसरे बड़ी हस्तियों के बीच रखा गया। विराट कोहली का यह पुतला उन्हें बल्लेबाजी करते हुए दर्शाया गया है। उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी में दर्शाया गया है। इसमें उन्होंने हेलमेट नहीं पहना है। तस्वीरों में देखें विराट कोहली का पुतला।

सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, लियोनेल मेसी, उसेन बोल्ट, मिल्खा सिंह, मैरी कॉम, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, कपिल देव, डेविड बैकहम जैसी खेल जगत तथा मनोरंजन, राजनीति सहित कई अन्य हस्तियों के साथ अब विराट कोहली भी शामिल हो गए हैं।

मर्लिन एंटरटेनमेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक व निदेशक अंशुल जैन ने कहा, “कोहली के पुतले के निर्माण में छह माह का समय लगा और 20 कलाकारों ने मिलकर उनके इस मोम के पुतले को तैयार किया। इसके लिए उनके 200 नाप लिए गए और कई फोटो भी खींची गई। उनका यह पोज उनकी उपलब्धियों को दर्शाता है।”

दिल्ली के मैडम तुसाद संग्रहालय में विराट कोहली के मोम के पुतले संग मर्लिन एंटरटेनमेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक व निदेशक अंशुल जैन

दिल्ली के मैडम तुसाद संग्रहालय में विराट कोहली का मोम का पुतला

दिल्ली के मैडम तुसाद संग्रहालय में एक छोर पर विराट कोहली का मोम का पुतला और दूसरे छोर पर कपिल देव

दिल्ली के मैडम तुसाद संग्रहालय में विराट कोहली का मोम का पुतला

दिल्ली के मैडम तुसाद संग्रहालय में विराट कोहली के मोम के पुतले संग फोटो खींचती एक प्रशंसक

प्रशंसकों के बीच दिल्ली के मैडम तुसाद संग्रहालय में विराट कोहली का मोम का पुतला

खेल-कूद

भारत के 376 रनों के जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 रनों पर सिमटी, बुमराह ने झटके चार विकेट

Published

on

Loading

चेन्नई। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम की पहली पारी 376 रनों पर खत्म हुई। जिसके जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई है। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 50 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन शाकिब अल हसन ने बनाए। उन्होंने 64 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली।

पहली पारी में भारत की बल्लेबाजी: 376 (91.2 ओवर) (यशस्वी जायसवाल 56, ऋषभ पंत 39, रोहित शर्मा 6 रन, विराट कोहली 6 रन और शुभमन गिल 0, केएल राहुल 16 रन,रविचंद्रन अश्विन 113 रन, रवींद्र जडेजा 86 रन )

पहली पारी में बांग्लादेश की गेंदबाजी: (हसन महमूद 83/5, तस्कीन अहमद 47/0, नाहिद राना 82/1, मेहदी हसन मिराज 77/1, तस्कीन अहमद 55/2)

पहली पारी में बांग्लादेश की बल्लेबाजी: 149 रन (47. 1 ओवर) (शादमान इस्लाम 2 रन, जाकिर हसन 2 रन, मोमिनुल हक 0, कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो 20 रन, लिटन दास 22 रन, मुश्फिकुर रहीम 8 रन, शकीब अल हसन 32 रन)

पहली पारी में भारत की गेंदबाजी: (जसप्रीत बुमराह 50/4), आकाश दीप 19/2, मोहम्मद सिराज 30/2, रवींद्र जडेजा 19/2)

Continue Reading

Trending