Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

आ गया 100 रुपए का नया नोट, खासियत है ऐसी कि यकीन कर पाना मुश्किल!

Published

on

Loading

नई दिल्ली। देशवासियों को जल्द ही 100 रुपए के नए नोट के दीदार होने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरबीआई जल्द ही 100 रुपए का नया नोट जारी करने वाला है।

100 रुपए के इस नए नोट में आपको हैरान करने वाली खासियत मिलेगी। मौजूदा समय में नोट को रखने की सबसे ब़ड़ी दिक्कत होती है।

लोग नोटों को बहुत ही सावधानी से रखते हैं ताकि यह नोट फट न जाए लेकिन इस नए नोट के साथ आपको ऐसी कोई सावधानी बरतने की जरुरत नहीं होगी।

ये नया नोट ना तो जल्दी कटेगा फटेगा, और ना ही पानी में जल्द गलेगा क्योंकि इस पर वार्निश पेंट चढ़ा होगा। वार्निश पेंट जो लकड़ी और लोहे को पेंट करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है। इस पेंट के बाद उस वस्तु की मजबूती और उम्र बढ़ जाती है।

नोट की साइज पहले वाले नोट की तरह ही होगी, लेकिन ये पुराने नोट के मुकाबले दोगुना टिकाउ होगा। वार्निश चढ़े होने के कारण इस नोट के खराब होने का खतरा 70 फीसदी तक कम होगा। हालांकि इसे बार-बार मोड़ना पहले के मुकाबले आसान नहीं होगा।

 

ये है नए नोट की खासियत-

 

नया वाले नोट पर वार्निश पेंट लगा होगा, जिससे यह दोगुना टिकाऊ होगा।

वर्तमान का 100 रुपए का नोट साढ़े तीन साल तक चलता है, लेकिन नया नोट इससे दोगुना यानी करीब सात साल तक टिकेगा।

अभी के 100 रुपए के हजार नोट की छपाई में करीब 1570 रुपए का खर्च आता है, लेकिन नए वार्निश चढ़े नोट की छपाई में करीब 20 फीसदी ज्यादा खर्च आएगा।

पानी हो या केमिकल, किसी का भी इस पर असर नहीं पड़ेगा। मौजूदा नोट के मुकाबले इस नए नोट के खराब होने का खतरा 170 फीसदी कम होगा।

हालांकि, इसे बार-बार मोड़ना आसान नहीं होगा, क्योंकि बार-बार मोड़ने से इसके फटने का खतरा हो सकता है।

 

नेशनल

राजधानी दिल्ली में पकड़े गए 5600 करोड़ के ड्रग्स, दाउद गिरोह से भी खंगाले जा रहे हैं लिंक

Published

on

Loading

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पकड़े गए 5600 करोड़ के ड्रग्स के मामले में जांच कर रही पुलिस ने बड़ा खुलास किया है। दिल्ली में ड्रग्स के कारोबार के तार दुबई से जुड़े होने की जानकारी मिली है। दुबई में मौजूद भारतीय नागरिक वीरेंद्र बसोया का नाम इंटरनेशनल सिंडिकेट के मास्टरमाइंड के तौर पर सामने आया है। बसोया भारत में ड्रग्स मामंले में गिरफ्तार भी हो चुका है और जमानत मिलने के बाद दुबई शिफ्ट होकर इंटरनेशनल ड्रग्स कार्टेल का बड़ा माफिया बन गया।

इसके बाद UK से तुषार से मिलने ड्रग्स डील के लिए जितेन्द्र गिल दिल्ली आया। जहां पर तुषार ने उसे पंचशील इलाके के एक होटल मे रुकवाया। इसके बाद दोनों गाजियाबाद और हापुड़ ड्रग्स लेने पहुंचे। मुंबई में जो कोकीन सप्लाई होनी थी उस शख्स की पहचान भी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने की है। इस संबंध में मुंबई में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

इंटरनेशनल एजेंसियों को वीरेंद्र बसोया को लेकर इनपुट्स शेयर किए गए है ताकि उसे दुबई में दबोचा जा सके। वीरेंद्र वसोवा के दाउद गिरोह (Dकंपनी) से लिंक भी खंगाले जा रहे हैं।

Continue Reading

Trending