Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑटोमोबाइल

अब TVS का ये नया स्कूटर कनेक्ट हो जाएगा मोबाइल से, फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अगर आप नया स्कूटर लेने की सोच रहें तो आपको कुछ सोचने की ज़रूरत ही नहीं है क्योंकि TVS आपके लिए कम कीमत में एक ऐसा स्कूटर लाया है जिसके फीचर्स आपके होश उड़ा देंगे। इसके साथ-साथ इस स्कूटर के कलर और मॉडल भी ऐसे हैं कि आप देखते रह जाएंगे। बताते हैं आपको TVS के इस नए स्कूटर के बारे में।

Ntorq 125 नाम के इस स्कूटर को TVS ने दो कलर वेरिएंट- मेटालिक ब्लू और मेटालिक ग्रे में लॉन्च किया है। इस स्कूटर के चार मैट कलर ऑप्शन्स हैं, येलो, व्हाइट, ग्रीन और रेड। इसकी कीमत सिर्फ 58,750 रुपये है। इस स्कूटर की सबसे खास बात है कि इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस स्कूटर को ब्लूटूथ के जरिए फोन से कनेक्ट किया जा सकता है। NTorq 125 में न्यू जेनरेशन CVTi-REVV 124.79cc, सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, 3-वॉल्व, एयर-कूल्ड SOHC इंजन है, जो 9.4bhp का पावर और 10.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। TVS NTorq में नेविगेशन असिस्ट, टॉप-स्पीड रिकॉर्डर, इन बिल्ट लैप-टाइमर, सर्विस रिमाइंडर, ट्रिप मीटर, इंजन ऑयल टेम्परेचर और मल्टी राइड स्टेटिस्टिक मोड्स (स्ट्रीट और स्पोर्ट) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मोबाइल से कनेक्ट होने के बाद यह फोन में बैटरी की क्षमता, आखिरी पार्किंग लोकेशन जैसे कई फीचर्स के बारे में भी जानकारी देगा।

 

ब्लूटूथ सुविधा वाला ये भारत का पहला स्कूटर बन गया है। भारतीय बाजार में इस स्कूटर का सीधा मुकाबला Honda Grazia और आने वाले Aprilia SR 125 से होगा।

ऑटोमोबाइल

इन आसान उपायों से आप आसानी से बढ़ा सकते हैं अपनी बाइक का माइलेज

Published

on

By

easily increase the mileage of your bike in summer

Loading

नई दिल्ली। जिन बाइक ओनर को माइलेज को लेकर शिकायत रहती है, उनकी शिकायत अब दूर होने वाली है, क्योंकि हम आज आपको बताने जा रहे हैं उन खास टिप्स के बारे में, जिनको फॉलो करके आप अपनी मोटरसाइकिल की माइलेज आसानी से बढ़ा सकते हैं।

बाइक सर्विसिंग

अन्य मौसम की तुलना में गर्मियों में मोटरसाइकिल को ज्यादा सर्विसिंग की जरूरत पड़ती है। गर्मी ज्यादा पड़ने की वजह से मोटरसाइकिल के पार्ट्स को ज्यादा नुकसान होता है। ऐसे में सर्विसिंग समय से करवाएं और जरूरी पार्ट्स को भी जरूर चेंज करवाएं।

टॉप स्पीड पर जानें से बचें

अगर आप अपनी बाइक से अच्छे माइलेज की उम्मीद करते हैं, तो उसे एक ही स्पीड में चलाएं। इससे वाहन के इंजन पर अधिक लोड नहीं आता और वो बिना ज्यादा पेट्रोल जलाए अच्छा माइलेज प्रदान करता है। इसके अलावा क्लच दबा कर गाड़ी चलाने और बार-बार ब्रेक लगाने से भी माइलेज पर खराब असर पड़ता है।

ट्रैफिक सिग्नल पर इंजन करें बंद

अगर आप सिटी राइड कर रहे हैं तो आपको थोड़ा अधिक सचेत रहने की जरूरत है। सिटी राइडिंग के दौरान ट्रैफिक सिग्नल्स अधिक पड़ते हैं। अगर आप किसी रेड लाइट पर पहुंचते हैं तो गाड़ी के इंजन को बंद कर दें। इससे माइलेज पर काफी असर पड़ेगा।

लो RPM पर रखें बाइक

अपनी बाइक के RPM को मिनिमम रखें। अगर बाइक की रेस ज्यादा है तो यह ज्यादा ईंधन की खपत करेगी। इसके अलावा यह स्टार्ट होने पर खड़े-खड़े भी ज्यादा ईंधन की खपत करेगी। बेवजह रेस देने से बचें।

गियर शिफ्टिंग करें स्लो

गियर शिफ्टिंग अगर तेज की जाए तो इससे इंजन पर ज्यादा दबाव पड़ने लगता है और दबाव ज्यादा होने की वजह से फ्यूल कंज्यूमिंग बढ़ जाती है। ऐसे में आपको गियर शिफ्टिंग स्लो करनी चाहिए।

Continue Reading
उत्तर प्रदेश29 mins ago

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कछवा थाना क्षेत्र के कटका पडाव के पास ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत 10 मजदूरों की मौत 3 घायल

नेशनल50 mins ago

राजधानी दिल्ली में पकड़े गए 5600 करोड़ के ड्रग्स, दाउद गिरोह से भी खंगाले जा रहे हैं लिंक

अन्तर्राष्ट्रीय18 hours ago

इजरायल सेना की एक और बड़ी सफलता, हमास सरकार के प्रमुख नेता रावी मुश्ताहा और दो वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों को मार गिराया

उत्तर प्रदेश19 hours ago

मैनपुरी में नाभि चूसकर पथरी निकालता था बाबा, दर्जनों लोग आते हैं इलाज कराने

प्रादेशिक19 hours ago

फिर मुसीबत में एल्विश यादव, HIBOX APP नामक कंपनी ने किया करोड़ों का फ्रॉड, यूट्यूबर ने किया था प्रमोट

Trending