Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

न्यूजीलैंड लगाएगा सिगरेट की बिक्री पर बैन, एक्शन प्लान पर काम शुरु

Published

on

Loading

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने गुरुवार को एक एक्शन प्लान शुरू किया है जिसका उद्देश्य 2025 तक लोगों में रोजाना धूम्रपान के प्रसार को पांच प्रतिशत से कम करना है।

सहयोगी स्वास्थ्य मंत्री आयशा वेराल ने संसद में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, स्मोक फ्री आओटेरोआ 2025 एक्शन प्लान में तंबाकू उत्पादों की उपलब्धता, लत और अपील को मौलिक रूप से कम करने के लिए महत्वपूर्ण नीतियों के साथ छह प्रमुख क्षेत्रों में फोकस किया जाएगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के हवाले से वेराल ने कहा नई नीतियों में इन उत्पादों को बेचने वाली दुकानों की संख्या को कम करके तंबाकू उत्पादों में निकोटीन के स्तर को कम किया जाए जिससे धूम्रपान करने वालें लोगों को इसे छोड़ने में मदद मिल सके। तंबाकू उत्पादों को तरह-तरह की डिजाइन देने में भी रोक लगाई जाएगी।

वेराल ने कहा धूम्रपान अभी भी न्यूजीलैंड में मौत का प्रमुख कारण है और इससे चार में से एक कैंसर का शिकार बनता है। धूम्रपान से न्यूजीलैंड में हर साल लगभग 4,500 से 5,000 लोगों की मौत होती है, धूम्रपान या उसके धुएं के संपर्क में आने से हर दिन लगभग 12 से 13 लोगों की मौत होती है।

स्वास्थ्य जनसंख्या और रोकथाम समूह मंत्रालय के प्रबंधक जेन चेम्बर्स ने कहा हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि युवा कभी धूम्रपान शुरू न करें, इसलिए हम समूहों को धूम्रपान करने वाले तंबाकू उत्पादों को बेचने के लिए इसे एक अपराध करार देंगे। एक कानून लागू करवाएंगे, कानून लागू होने के बाद 14 वर्ष की आयु के लोग कानूनी रूप से तंबाकू नहीं खरीद पाएंगे।

कार्य योजना के प्रमुख परिणामों में धूम्रपान की दर और धूम्रपान से संबंधित बीमारियों में असमानताओं को दूर करना शामिल है, धूम्रपान मुक्त रहने वाले बच्चों और युवाओं की संख्या में वृद्धि करने के बाद पीढ़ी को धूम्रपान मुक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि एक विधेयक, जिसे 2022 के मध्य में संसद के समक्ष रखा जाएगा जो विधायी नीतियों की समय-सीमा निर्धारित करेगा।

अन्तर्राष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया में पकड़ा गया करीब 2.3 टन कोकीन, 13 लोग गिरफ्तार

Published

on

Loading

क्वींसलैंड। ऑस्ट्रेलिया में पुलिस ने क्वींसलैंड तट के पास क्षतिग्रस्त हुई संदिग्धों की एक नौका पर छापा मारकर करीब 2.3 टन कोकीन जब्त की और 13 लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। संघीय पुलिस ने एक बयान में कहा कि इन मादक पदार्थों का बाजार मूल्य 76 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर था। जांच अधिकारियों ने ब्रिसबेन में पत्रकारों को बताया कि ये मादक पदार्थ किसी अज्ञात दक्षिण अमेरिकी देश से लाए गए थे।

ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस कमांडर स्टीफन जे ने बताया कि कोमांचेरोस मोटरसाइकिल गिरोह द्वारा तस्करी की साजिश रचे जाने के संबंध में सूचना मिली थी और एक माह से की जा रही जांच के बाद शनिवार और रविवार को ये गिरफ्तारियां की गईं। जे ने बताया कि तस्करों ने दो बार एक नौका से ऑस्ट्रेलिया में मादक पदार्थ तस्करी का प्रयास किया, लेकिन उनकी पहली नौका क्षतिग्रस्त हो गई और शनिवार को दूसरी नौका डूब गई, जिससे संदिग्ध कई घंटों तक समुद्र में फंसे रहे तथा पुलिस ने मछली पकड़ने वाली नौका पर छापा मारकर मादक पदार्थ जब्त कर लिए।

पुलिस को मिली थी सूचना

ऑस्ट्रेलियाई पुलिस कमांडर स्टीफन जे ने बताया कि कोमांचेरोस मोटरसाइकिल गिरोह द्वारा तस्करी की साजिश रचे जाने के संबंध में सूचना मिली थी। एक माह से की जा रही जांच के बाद शनिवार और रविवार को ये गिरफ्तारियां की गईं। जे ने बताया कि तस्करों ने दो बार एक नौका से ऑस्ट्रेलिया में मादक पदार्थ तस्करी का प्रयास किया, लेकिन उनकी पहली नौका क्षतिग्रस्त हो गई और शनिवार को दूसरी नौका डूब गई, जिससे संदिग्ध कई घंटों तक समुद्र में फंसे रहे।

जे ने बताया कि मुख्य नौका अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में थी और उसे पकड़ा नहीं जा सका। जे ने बताया कि पहले भी एक टन से अधिक कोकीन जब्त की गई थी, लेकिन सप्ताहांत में जब्त की गई ये खेप ऑस्ट्रेलिया में मादक पदार्थ की अब तक की सबसे बड़ी खेप थी। जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उन पर समुद्र के रास्ते ऑस्ट्रेलिया में नशीले पदार्थों के आयात की साजिश रचने का आरोप है और उन्हें सोमवार को विभिन्न अदालतों में पेश किया जाएगा।

Continue Reading

Trending