प्रादेशिक
नीतीश कुमार अब पूरी तरह बीमार, हम कुटिया बनाने को तैयार: भाजपा
पटना। पटना की सिन्हा लाइब्रेरी में उपेंद्र कुशवाहा का जदयू नेताओं के साथ मंथन हो रहा है। बिहार में जदयू के भविष्य को लेकर दो दिन तक यह चिंतन शिविर चलेगा। इसमें राज्यभर से जदयू के समर्पित नेताओं को मंथन के लिए बुलाया गया है।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस बैठक के जरिए पार्टी की मजबूती के लिए काम किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं से लिखित और मौखिक सुझाव देने की अपील की गई है। जदयू को बचाने और मजबूती पर चर्चा की जाएगी।
बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी ही पार्टी में बगावत करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित जदयू के आलाकमान को सकते में डाल दिया है। वे जदयू में अपनी हिस्सेदारी मांग रहे हैं। उन्होंने जदयू और आरजेडी के बीच हुई डील को लेकर भी नाराजगी जता चुके हैं।
हालांकि, पटना में रविवार को जदयू नेताओं के साथ चितंन शिविर में लगाए पोस्टर में उपेंद्र कुशवाहा के अलावा नीतीश कुमार, जार्ज फर्नांडिस और शरद यादव की तस्वीर भी लगी है। वहीं, ललन सिंह और उमेश कुशवाहा पोस्टर से नदारद हैं।
निजी बैठक से पार्टी का लेना-देना नहीं
वहीं, जदयू ने उपेंद्र कुशवाहा की बैठक से पूरी तरह से किनारा कर लिया है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा का लगातार दिल्ली दौरा हो रहा है। उन्हें बताना चाहिए कि अबतक उनकी बात बनी या नहीं।
वहीं, जदयू को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी कहीं से कमजोर नहीं हुई हैं। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि कोई भी नेता निजी बैठक बुलाता है तो उससे पार्टी का लेना-देना नहीं है।
सत्ता त्याग दें नीतीश कुमार- सम्राट चौधरी
वहीं, जदयू में चल रहे आंतरिक कलह पर तंज कसने से भाजपा भी पीछे नहीं है। भाजपा नेता व बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने उपेंद्र कुशवाहा द्वारा जदयू की बैठक बुलाने पर कहा कि नीतीश कुमार अब पूरी तरह बीमार हो गए हैं। उनके सत्ता त्यागने का समय आ चुका है। भाजपा कल्याण बीघा में उनके लिए कुटिया बनाने को तैयार है।
उत्तर प्रदेश
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-ऑटो की टक्कर में 10 की मौत
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। यहां के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में कटरा बिल्हौर-हाईवे पर डीसीएम और ऑटो की आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।
हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और उनके परिजनों को सूचित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ऑटो और डीसीएम की तेज रफ्तार बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने कहा कि मृतकों के परिवारों को जल्द ही उचित सहायता प्रदान की जाएगी और हादसे की विस्तृत जांच की जाएगी।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने हरदोई में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के लिए भी निर्देश दिए हैं।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म23 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद1 day ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म6 hours ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद1 day ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद1 day ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल