Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

इंडियन ही नहीं, वेस्‍टर्न ड्रेस के साथ भी सिल्वर चोकर नेकलेस कर सकते हैं स्‍टाइल

Published

on

Loading

कई बार हम एक्‍सेसरीज खरीद तो लेते हैं लेकिन इन्‍हें एक या दो ड्रेस के साथ पहनने के बाद पहनने से कतराते हैं. दरअसल, एक ही एक्‍सेसरीज को अगर आप हर बार कैरी करें तो ये आपके लुक को फिक्‍स कर देती हैं और आपका फैशन सेंस वर्सेटाइल नहीं लगता. एक ही जैसा लुक ना हो इसके लिए हम उन एक्‍सेसरीज को कैरी करना ही छोड़ देते हैं. लेकिन आपको बता दें कि कुछ ऐसे एक्‍सेसरीज होते हैं जिन्‍हें आप हर बार नए तरीके से स्‍टाइल कर सकती हैं और नया लुक क्रिएट कर सकती हैं. ऐसी ही एक एक्‍सेसरीज है सिल्‍वर चोकर नेकलेस. जी हां, आप इनका इस्‍तेमाल हर तरह के लुक को क्रिएट करने के लिए कर सकती हैं. मसलन, फॉर्मल लुक से लेकर इंडियन एथिनिक लुक और डेली वियर लुक तक. तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप अपनी सिल्‍वर चोकर नेकलेस को किस-किस तरीके से स्‍टाइल कर सकती हैं.

FIDA Necklaces and Chokers : Buy Fida Silver Ethnic Handcrafted Mirror Work Choker  Necklace For Women Online|Nykaa Fashion.

कुर्ती के साथ करें स्‍टाइल  

Tattva" The Classic Sequence Choker The Ghughri Layered Necklace The Chitai  Ring. The intricate details of … | Black metal jewelry, Indian choker  necklace, Chokers

आप अगर ऑफिस या कॉलेज गोइंग हैं और आपको सिल्‍वर ज्‍वेलरीज पसंद हैं तो आप इन चोकर को जरूर अपने स्‍टाइल में शामिल करें. इनकी मदद से आप एथनिक और क्‍लासी दोनों ही लुक क्रिएट कर सकती हैं. अगर आप अपने सिंपल कुर्ती लुक को ग्रेस देना चाहती हैं तो इस चोकर को जरूर ट्राई करें. आप चाहें तो अपने सलवार सूट के साथ भी इसे कैरी कर सकती हैं. इनके साथ झुमकियां भी काफी प्‍यारी दिखती हैं.

व्हाइट ड्रेस के साथ स्‍टाइल करें

Handmade silver jewelry #indiandesignerwear | Indian saree blouses designs,  Sari blouse designs, Silver jewelry handmade

सिल्‍वर ज्‍वेलरी व्हाइट कलर के साथ  काफी जंचती है. ये कॉम्बिनेशन कभी भी ट्रेन्ड से आउट नहीं होता है. आप इसे व्हाइट कलर के सूट, शर्ट और टॉप के साथ निश्चिंत होकर कैरी कर सकती हैं. अगर व्हाइट शर्ट के साथ सिल्वर चोकर कैरी करें तो ये काफी स्टाइलिश दिखता है.

वेस्टर्न लुक के लिए पहनें सिल्वर चोकर

5 Amazing Tips - Style Ethnic Jewellery with Western Outfits

आप ट्यूब टॉप और शॉर्ट्स के साथ भी सिल्वर चोकर को स्‍टाइल कर सकती हैं. अगर आप अपने लुक को एन्हॉन्स करना चाहती हैं तो इसके साथ श्रग, शर्ट या केप की लेयरिंग करें. इस लुक में आप काफी कूल नजर आएंगी.

ब्लैक ड्रेस के साथ स्‍टाइल करें

These Choker Designs Will Amp Your Style Statement - Bewakoof Blog

ब्लैक कलर के इंडियन या वेस्‍टर्न किसी भी ड्रेस के साथ आप सिल्‍वर चोकर को स्‍टाइल कर सकती हैं. ये गाउन, टॉप, हाई नेक ब्लाउज, ट्यूब ड्रेस किसी के साथ भी सिल्वर चोकर बेहद स्टाइलिश दिखता है.

नेशनल

जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली

Published

on

Loading

जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.

घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.

सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.

मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

Continue Reading

Trending