Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

अब फ्रॉड कॉल्स आपको नहीं कर सकेंगी परेशान, Truecaller लाया जबरदस्त फीचर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अगर आप भी फ्रॉड कॉल्स से परेशान हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। थर्ड पार्टी कॉलर आईडी ऐप Truecaller ने यूजर्स के फोन पर आने वाले फर्जी कॉल्स को रोकने के लिए AI फिल्टर रोल आउट किया है।

Truecaller का यह फीचर भारतीय यूजर्स के लिए लाया गया है। ऐप में Max प्रोटेक्शन के नाम से यह फीचर जोड़ा गया है। इस फीचर को इनेबल करने के बाद यूजर्स के स्मार्टफोन पर किसी भी तरह का फ्रॉड या फर्जी कॉल नहीं आएगा। ट्रू कॉलर का यह फीचर हालांकि केवल पेड यूजर्स यानी प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए लाया गया है।

इस तरह इनेबल करें AI Spam Filter

Max फीचर को इनेबल करने के लिए यूजर्स को अपने स्मार्टफोन में Truecaller ऐप लॉन्च करना होगा।
इसके बाद सेटिंग्स में जाकर Block पर जाना होगा। वहां उन्हें यह नया Max फीचर दिखेगा।
पहले यहां केवल दो ही ऑप्शन Off और Basic दिखाई देते थे।
जब यूजर्स इसे Off कर देंगे तो उनके नंबर पर अनफिल्टर्ड कॉल्स यानी सभी कॉल्स आएंगे।
Basic ऑप्शन चुनने के बाद केवल उन नंबरों से आने वाले कॉल्स ब्लॉक होंगे, जिन्हें कई यूजर्स ने रिपोर्ट किया है।
नए Max वाले ऑप्शन को इनेबल करने के बाद यूजर्स को किसी भी संदिग्ध नंबर से कॉल नहीं आएगा।
ध्यान रहे कि यह फीचर Truecaller के लेटेस्ट वर्जन में दिखेगा और केवल पेड सब्सक्राइबर्स ही इसे यूज कर पाएंगे।
Truecaller ने इस फीचर को रोल आउट करने से पहले कई तरह के एल्गोरिदम का इस्तेमाल किया है। इस फीचर को केवल Android यूजर्स के लिए लाया गया है। iOS पर किसी भी तरह के थर्ड पार्टी कॉलर आईडी ऐप्स का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।

Continue Reading

प्रादेशिक

Adani Group राजस्थान में करेगा 7.5 लाख करोड़ रु का निवेश, चार नए सीमेंट प्लांट होंगे स्थापित

Published

on

Loading

जयपुर। जयपुर में सोमवार को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में अदानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड के एमडी करण अदानी ने एलान करते हुए कहा कि समूह द्वारा अगले पांच वर्षों में राजस्थान में कई बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में 7.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। करण अदाणी ने कहा कि राज्य में ग्रुप द्वारा चार नए सीमेंट प्लांट स्थापित किए जाएंगे।

उन्होंने आगे कहा कि हम यहां दुनिया का सबसे बड़ा इंटीग्रेडेट ग्रीन एनर्जी इकोसिस्टम बनाने की योजना बना रहे हैं, जिसमें 100 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी, 2 मिलियन टन हाइड्रोजन और 1.8 गीगावाट पंप हाइड्रो स्टोरेज शामिल है। ये निवेश राजस्थान में बड़ी संख्या में ग्रीन एनर्जी सेक्टर में नौकरियां पैदा करेंगे। अदाणी ग्रुप जयपुर में एयरपोर्ट के डेवलपमेंट में भी अहम भूमिका निभाएगा। इससे राज्य की कनेक्टिविटी बढ़ेगी और एक निवेश डेस्टिनेशन के रूप में राजस्थान की छवि में सुधार होगा।

करण अदाणी ने आगे कहा कि वे राजस्थान में मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क और आईसीडी भी विकसित करेंगे, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सहारा मिलेगा। शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन में करण अदाणी ने राजस्थान के प्रति समूह की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता व्यक्त करते कहा कि राज्य अपनी समृद्ध विरासत, प्राकृतिक संसाधनों और बढ़ते निवेशक विश्वास के कारण तेजी से विकास के लिए तैयार है।

भारत मौजूदा समय में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। पिछले एक दशक में आर्थिक तौर पर देश का काफी विकास हुआ है। इस दौरान जीडीपी दोगुनी हुई है और निर्यात में भी बढ़ोतरी देखी गई है। कोलियर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 2030 तक भारत द्वारा इन्फ्रास्ट्रक्चर में 143 लाख करोड़ रुपये निवेश किए जा सकते हैं।

Continue Reading

Trending