Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

OMG! अर्शी सलमान के साथ करना चाहती है ऐसा काम, लड़कों को भी आ जाएगी शर्म

Published

on

Loading

मुंबई। बिग बॉस 11 से सुर्ख़ियों में आईं अर्शी खान सलमान को लेकर दिए गए एक बयान को लेकर चर्चा में हैं। अर्शी ने कहा कि वह सलमान खान के साथ रोमांटिक फिल्म में काम करना चाहती है जिसमें वह उन्हें किस करना चाहती हैं। फिलहाल अर्शी ने साउथ की एक फिल्म साइन की है जिसमें बाहुबली के एक्टर प्रभास भी होंगे।

अर्शी ने कहा, “सलमान खान ने आजतक किसी फिल्म में किस नहीं किया। मैं सलमान के साथ किसिंग और रोमांटिक सीन करना चाहती हूं। उन्होंने बताया कि बिग बॉस के घर में रहने के दौरान वह सलमान की तस्वीर को किस किया करती थीं। इसकी वजह थी कि वह सलमान के साथ फिल्म में एक रोमांटिक सीन करना चाहती हैं।

वहीँ जब अर्शी से यह पूछा गया कि वह बॉलीवुड में किस एक्ट्रेस को अपना आदर्श मानती हैं तो उन्होंने कहा कि मैं कंगना रनौत जैसी हूं। कंगना जो है सबके सामने बड़ी बेबाकी से कहती हैं। वह कुछ छुपाती नहीं है। झूठा आडंबर नहीं करती, मैं असल जिंदगी में बहुत ज्यादा कंगना जैसी हूं। मैं कंगना की मुरीद हूं।

भले ही अर्शी सलमान के साथ किसिंग सीन के सपने देख रही हों, लेकिन वह खुद भी जानती हैं कि सलमान पर्दे पर लव मेकिंग और किसिंग सीन से दूर ही रहते हैं। सलमान की इस पॉलिसी की वजह से ‘टाइगर जिंदा है’ में भी कटरीना के साथ उनका कोई किसिंग सीन नहीं था।

Continue Reading

ऑफ़बीट

बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन

Published

on

Loading

चंपारण। बिहार का टार्जन आजकल खूब फेमस हो रहा है. बिहार के पश्चिम चंपारण के रहने वाले राजा यादव को लोगों ने बिहार टार्जन कहना शुरू कर दिया है. कारण है उनका लुक और बॉडी. 30 मार्च 2003 को बिहार के बगहा प्रखंड के पाकड़ गांव में जन्मे राज़ा यादव देश को ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाना चाहते हैं.

लिहाजा दिन-रात एकक़र फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ रेसलिंग में जुटे हैं. राज़ा को कुश्ती विरासत में मिली है. दादा जगन्नाथ यादव पहलवान और पिता लालबाबू यादव से प्रेरित होकर राज़ा यादव ने सेना में भर्ती होने की कोशिश की. सफलता नहीं मिली तो अब इलाके के युवाओं के लिए फिटनेस आइकॉन बन गए हैं.

महज 22 साल की उम्र में राजा यादव ‘उसैन बोल्ट’ बन गए. संसाधनों की कमी राजा की राह में रोड़ा बन रहा है. राजा ने एनडीटीवी से कहा कि अगर उन्हें मौका और उचित प्रशिक्षण मिले तो वे पहलवानी में देश का भी प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. राजा ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने के लिए दिन रात मैदान में पसीना बहा रहे हैं. साथ ही अन्य युवाओं को भी पहलवानी के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

’10 साल से मेहनत कर रहा हूं. सरकार ध्यान दे’

राजा यादव ने कहा, “मेरा जो टारगेट है ओलंपिक में 100 मीटर का और मेरी जो काबिलियत है उसे परखा जाए. इसके लिए मैं 10 सालों से मेहनत करते आ रहा हूं तो सरकार को भी ध्यान देना चाहिए. मेरे जैसे सैकड़ों लड़के गांव में पड़े हुए हैं. उन लोगों के लिए भी मांग रहा हूं कि उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सुविधा मिले तो मेरी तरह और युवक उभर कर आएंगे.”

Continue Reading

Trending