Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

देश में बीते 24 घंटे में 7,189 कोरोना के मामले, 415 ओमिक्रॉन केस

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 7,189 मामले सामने आए हैं। इसी के साथ शनिवार को भारत में कुल कोरोना मामले बढ़कर 3,47,79,815 हो गए हैं, इसमें से 415 मामले ओमिक्रॉन वेरिएंट के हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण (एमओएचएफडब्ल्यू) ने दी है।

तो वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 387 लोगों की मौत हुई है इसी के साथ मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,79,520 हो गई है जबकि 7,286 लोगों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,42,23,263 हो गई है।

दैनिक सक्रिय मामले घटकर 484 हो गए हैं। ओमिक्रॉन वेरिएंट के महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 108 मामले हैं, इसके बाद दिल्ली में 79, गुजरात में 43, तेलंगाना में 38, केरल में 37 और तमिलनाडु में 34 हैं।

शुक्रवार को केंद्र ने घोषणा की थी कि 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 358 मामले सामने आए, जिनमें से 183 का विश्लेषण किया गया। इनमें से 91 को पूरी तरह से टीका लगाया गया था जबकि 3 को बूस्टर खुराक मिली थी, जबकि 70 प्रतिशत बिना लक्षण वाले थे।

शुक्रवार से अब तक कुल 66,09,113 लोगों का टीकाकरण हुआ है जिससे कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़कर 1,41,01,26,404 हो गया है। नए वेरिएंट में आई तेजी को रोकने के लिए केंद्र ने 10 राज्यों में बहु-अनुशासनात्मक टीमों को तैनात किया है जो संक्रमणों की संख्या में वृद्धि या धीमी टीकाकरण गति की रिपोर्ट कर रहे हैं।

सरकारी नोटिस के अनुसार, इन टीमों को केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, कर्नाटक, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पंजाब में तैनात किया जाएगा और तीन से पांच दिनों के लिए राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ काम किया जाएगा।

नेशनल

महाराष्ट्र में बोले अमित शाह- शरद पवार की चार पुश्तें भी जम्मू-कश्मीर में धारा 370 वापस नहीं ला सकती

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के सांगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी, कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा, “मैं एमवीए वालों से पूछने आया हूं कि औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर होना चाहिए या नहीं?

अमित शाह ने आगे कहा, ”अभी-अभी जम्मू कश्मीर के असेंबली में मीटिंग हुई, नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ कांग्रेस पार्टी ने भी एक संकल्प किया कि धारा 370 वापस लाइए, कश्मीर जो है भारत का अभिन्न यंग नहीं है। मैं आज संभाजी महाराज की भूमि पर कह कर जा रहा हूं- शरद पवार साहब, चाहे आपकी चार पुश्ते भी आ जाएं, हम धारा 370 को वापस नहीं आने देंगे।”

अमित शाह यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने राम मंदिर का जिक्र करके कांग्रेस पार्टी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 75 साल से राम मंदिर को लटका रही थी। राहुल गांधी अयोध्या नहीं गए, उन्हें वोट बैंक से डर लगता है। हम बीजेपी वाले उस वोट बैंक से नहीं डरते हैं. हमने काशी विश्वनाथ का कॉरिडोर भी बनाया, सोमनाथ का मंदिर भी सोने का बन रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यहां पर तुष्टिकरण की राजनीति चल रही है, इसे रोकने का एकमात्र रास्ता बीजेपी की सरकार है। महायुति की सरकार है।

 

Continue Reading

Trending