Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

“..एक पुराना ख़त खोला अनजाने में..” : 44 साल से हैं गुलज़ार तन्हाइयों के साथी

Published

on

Loading

मुंबई। “ख़ुशबू जैसे लोग मिले अफ़्साने में, एक पुराना ख़त खोला अनजाने में..” जब ऐसा शेर गुलज़ार कहते हैं तो ये जानना तो बनता है कि आखिर क्यों उनकी शादी सिर्फ एक साल चली थी? आखिर क्यों वो 44 साल से सिर्फ तन्हाइयों के साथ ज़िंदगी गुज़ार रहे हैं? आज जन्मदिन के मौके पर हम जानेंगे बॉलीवुड के बेमिसाल शायर, लेखक, निर्देशक, निर्माता, गीतकार और ऐसी ही तमाम पहचानों से सजे गुलज़ार के कुछ किस्सों के बारे में।

18 अगस्त 1934 को पंजाब में झेलम के जिले दीना गांव में जन्में गुलज़ार आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। गुलज़ार जो पहले एक लेखक बनना चाहते थे और मुंबई आकर एक गैराज मैकेनिक के तौर पर काम करने लगे। इस दौरान वो कविताएं सिर्फ खाली समय में लिखा करते थे। उन्होंने पहला गाना बिमल रॉय की फिल्म ‘बंदिनी’ में ‘मोरा गोरा अंग’ लिखा था। पहली फिल्म 1971 में ‘मेरे अपने’ बनाई थी। इसके बाद की फेहरिस्त बड़ी लंबी है जिसमें ‘कोशिश’, ‘आंधी’, ‘मौसम’, ‘अंगूर’ और ‘नमकीन’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

गुलज़ार को 2004 में ‘पद्म भूषण’ और फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के गाने ‘जय हो’ के लिए रहमान के साथ ‘बेस्ट ओरिजनल स्कोर’ अवॉर्ड से नवाज़ा गया। लेकिन करियर तौर पर इतने सफल गुलज़ार अपने व्यक्तिगत जीवन में खास सफल नहीं रहे। गुलज़ार ने अभिनेत्री राखी गुलज़ार से शादी की थी।

इनकी बेटी भी हुई जिन्हें आज हम मेघना गुलज़ार के नाम से जानते हैं। लेकिन गुलज़ार और राखी एक साल बाद 1974 में ही अलग हो गए। हालांकि दोनों का तलाक नहीं हुआ। लेकिन दोनों 44 साल से अलग हैं और तन्हाइयों के साथी हैं।

मनोरंजन

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को मिली बड़ी राहत, अब नहीं खाली करना पड़ेगा घर, बॉम्बे हाईकोर्ट ने लगाया स्टे

Published

on

By

Loading

मुंबई। एक बार फिर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा सुर्खियों में हैं। हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिल्पा-राज को उनका जुहू स्थित घर और पवना लेक के पास उनके फार्म हाउस को खाली करने का नोटिस जारी किया था। अब इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने स्टे लगा दिया है

ईडी के इस नोटिस पर रोक लगने के बाद शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत मिली है। दरअसल कपल ने ईडी के बेदखली वाले नोटिस को कोर्ट में चुनौती दी थी जिसपर बॉम्बे हाईकोर्ट का ये फैसला आया है। कोर्ट ने कहा है कि जब तक ईडी द्वारा संपत्ति कुर्की आदेश को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर सुनवाई नहीं होती तब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। यानी अब दंपति को घर खाली नहीं करना पड़ेगा।

शिल्पा और राज कुंद्रा के वकील का बयान

वकील ने एक बयान में बताया कि कपल का नाम क्रिप्टोकरेंसी पोंजी घोटाले में फर्जी तरीके से शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि मिस्टर कुंद्रा और मिसेज शेट्टी का कथित पोंजी घोटाले (2017) से कोई संबंध नहीं है और ईडी की जांच में भी इसका कोई जिक्र नहीं है। मामला सुलझने तक शिल्पा और राज ईडी की जांच में सहयोग करना जारी रखेंगे

 

Continue Reading

Trending