ऑफ़बीट
Rose Day के मौके पर जानिए गुलाब के अलग-अलग रंगों का क्या है मतलब
आज से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। प्यार करने वालों को फरवरी महीने का खासतौर पर इंतजार रहता है, क्योंकि इसी महीने वेलेंटाइन वीक सेलिब्रेट किया जाता है। वैलेंटाइन वीक पूरे एक हफ्ते यानी कि 7 दिनों तक चलता है। 7 फरवरी से इसकी शुरुआत होती है और 14 फरवरी तक हर दिन अलग-अलग तरह से प्यार जताया जाता है। प्यार करने वालों के लिए वैलेंटाइन वीक किसी त्योहार से कम नहीं है। वैलेंटाइन वीक का पहला दिन यानी रोज डे आज 7 फरवरी को मनाया जा रहा है। रोज डे के दिन लोग अपने पार्टनर को गुलाब देकर उसके प्रति अपने प्यार का इजहार करते हैं। लाल गुलाब को प्यार का प्रतीक माना जाता है। हालांकि हर गुलाब प्यार का ही संदेश देता हो ऐसा नहीं है। गुलाब के अलग-अलग रंगों के साथ भावनाओं को प्रदर्शित करने के मायने भी बदल जाते हैं। अगर आप इस वैलेंटाइन वीक किसी से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं तो बस साथी को एक लाल गुलाब ही तोहफे में दें।
बता दें कि वेलेंटाइन वीक की शुरुआत होते ही बाजार में गुलाबों की कीमत बढ़ जाती है और इसके दाम आसमान छूने लगते हैं। रोज डे पर अलग-अलग तरह से प्यार जताया जाता है और इसके लिए अलग-अलग गुलाबों को दिया जाता है। गुलाब का हर रंग कुछ अलग भावनाएं प्रदर्शित करता है। लोग अपने दोस्तों, शिक्षकों, वरिष्ठों को भी फूल देकर स्नेह और आदर का भाव जताते हैं। सफेद शांति का, पीला और गुलाबी दोस्ती का और लाल गुलाब प्यार का प्रतीक है। यही वजह है कि लाल रंग के गुलाब की कीमत वैलेंटाइन वीक में सबसे ज्यादा होती है।
गुलाब का हर रंग कुछ कहता है
वेलेंटाइन वीक में गुलाब का महत्व काफी बढ़ जाता है। गुलाब का हर रंग कुछ न कुछ कहता है जो आपकी भावनाओं को प्रदर्शित करता है। जब आप किसी को गुलाब देना चाहें तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप ये गुलाब किस भावना से दे रहे हैं, क्योंकि आपके गुलाब का रंग ही आपके इमोशन को बताएगा।
लाल रंग का गुलाब
लाल रंग का गुलाब सच्चे प्यार को प्रदर्शित करता है। रोज डे पर सबसे ज्यादा लाल गुलाब की ही बिक्री होती है। इस दिन अपने प्यार का इजहार किया जाता है। इसके अलावा लाल गुलाब इज्जत, पैशन और उत्साह को भी दर्शाता है।
गुलाबी रंग का गुलाब
खूबसूरती और एलीगेंस का प्रतीक माना जाता है गुलाबी गुलाब। हल्के गुलाबी रंग के गुलाब का अर्थ सहानुभूति व्यक्त करना और गहरे गुलाबी रंग के गुलाब को कृतज्ञता से जोड़कर देखा जाता है।
लैवेंडर रोज
इस रंग के गुलाब को जादू या मोह से जोड़ा जाता है। यदि किसी को पहली नजर में किसी से प्यार हो गया हो, तो वह इन गुलाबों को उस शख्स को गिफ्ट दे सकता है।
सफेद गुलाब
सफेद गुलाब को सरलता और शुद्धता से जोड़कर देखा जाता है। किसी को सफेद गुलाब देने का अर्थ उसके प्रति प्यार और इज्जत दिखाना होता है।
यलो रोज
यह दोस्ती व खुशी का इजहार करता है। आप अपने उन दोस्तों को जिनके हमेशा करीब रहना चाहते हैं और खोना नहीं चाहते, उन्हें यलो रोज भेंट कर सकते हैं।
ऑरेंज रोज
ऑरेंज रोज आपके मोह और उत्साह को दर्शाता है। इसलिए अपने जज्बात को एक्सप्रेस करने का यह भी एक अच्छा मीडियम बनता है।
ब्लैक रोज
काले रंग का गुलाब भी आपकी फिलिंग दिखाता है। यह गुलाब आपकी दुश्मनी को दर्शाता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसे अवॉइड करें।
गुलाब की कली
गुलाब की कली जवां मोहब्बत या सरलता का प्रतीक मानी जाती है। पूरी तरह से खिला गुलाब आपके विकसित प्रेम का सबूत है। इसके अलावा एक पूरी तरह खिले गुलाब के साथ दो गुलाब की कली, आपके गुप्त प्यार को दर्शाता है।
ऑफ़बीट
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
महाकुंभ नगर। प्रयागराज के महाकुंभ में चर्चे साधुओं के होने चाहिए लेकिन इस बार सुर्खियों में कभी आईआईटियन अभय सिंह होते हैं, कभी एंकरिग छोड़कर शिष्या बनी हर्षा रिछारिया कुंभ का सबसे चर्चित चेहरा हो जाती हैं. इसी फेहरिस्त में एक नाम और जुड़ा है मोनालिसा का. नाम से आपको लग रहा होगा कि क्या ये लड़की विदेश से यहां कुंभ मेले में आई है. लेकिन जब हम आपको मोनालिसा के बारे में बताएंगे तो आप चकित हो जाएंगे.
ब्राउन आंखों वाली लड़की सोशल मीडिया पर छाई
‘मोनालिसा’ की पेंटिग की तरह ही बेहद खूबसूरत मोनालिसा महाकुंभ की ब्राउन आंखों वाली लड़की के नाम से सोशल मीडया पर ट्रेंड कर रही है. लोग उसके वीडियो बनाने के साथ सेल्फी लेने उसे तलाश रहे हैं. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे इस लड़की के वीडियो को दुनिया की खूबसूरत लड़कियों में से एक कहा जा रहा है. कौन है ये मोनालिसा और नीली आंखों वाली लड़की कुंभ में आई क्यों है.
ब्राउन आंखें, हाथ में पीली नीली माला
महाकुंभ में ब्राउन आंखों वाली लड़की मोनालिसा के वीडियो खूब देखे और सराहे जा रहे हैं. मोनालिसा ना किसी आश्रम में रुकी हैं. ना किसी महामंडलेश्वर की शिष्या हैं. मोनालिसा साधू संतों को मालाएं बेचने के लिए इस महाकुंभ में आई हैं. केवल प्रयागराज ही नहीं काशी से लेकर गुजरात तक हर जगह ये रंग बिरंगी मालाएं लेकर साधु संतों के डेरे में पहुंचती हैं. पहली बार फेसुबक और इंस्टाग्राम पर ही मोनालिसा के वीडियो देखे गए और फिर वायरल हो गए. इनमें ज्यादातर वीडियो आम लोगों ने ही बनाए हैं. जो इस वीडियो में मोनालिसा से पूछते हैं कि आखिर उसके यहां आने की वजह क्या है.
जगह-जगह मालाएं बेचती है मोनालिसा
इस पर मोनालिसा जवाब देती है कि, ”वो यहां साधू संतों को मालाएं बेचने आई हैं. उसके हाथ में कई सारी रंगबिरंगी मालाएं होती हैं.” कई वीडियो बनाते हुए मोनालिसा से कहते हैं कि आप बेहद खूबसूरत हैं. कई सिर्फ एक सैल्फी के लिए मोनालिसा के पीछे पीछे घूमते हैं. मोनालिसा बताती हैं कि, ”वे यहां साधू संतों को मालाएं बेचने आई हैं और देश में जितनी धार्मिक नगरी हैं, जहां भी धार्मिक समागम होता है वो मालाएं बेचने पहुंचती है.
मोनालिसा का करना हुआ मुश्किल
मोनालिसा वायरल होने के बाद भी कुंभ में माला बेचने का काम कर रही थी। लेकिन उनके पास हर समय लोगों की भीड़ लगी रहती। यूट्यूबर्स उनके साथ वीडियो बनाने के लिए आने लगे। जिसकी वजह से मोनालिसा अपना काम नहीं कर पा रही थी। इस दौरान वह माला बेचने के लिए निकलती तो वह मास्क और काला चश्मा लगाकर निकलती थी, ताकि लोग उसको पहचाने नहीं। लेकिन लोग फिर भी सेल्फी और वीडियो बनाने के लिए पीछा नहीं छोड़ रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
नेशनल3 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
गुजरात3 days ago
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा
-
नेशनल3 days ago
जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती, जिसे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किया ढेर
-
राजनीति3 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ
-
नेशनल3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर राज्यों की जनता को दी बधाई
-
मुख्य समाचार3 days ago
कोलकाता रेप केस: हम कोर्ट के फैसले से खुश नहीं, दोषी को मिलनी चाहिए फांसी की सजा : ममता बनर्जी