गैजेट्स
ओप्पो ने लॉन्च किया अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Oppo Find N, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
लखनऊः ओप्पो ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Oppo Find N को लॉन्च कर दिया है। Oppo Find N की लॉन्चिंगग ओप्पो के Oppo Inno Day इवेंट के दूसरे दिन चीन में हुई है। Oppo Find N का मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड से होगा। दावा है कि Oppo Find N के दोनों साइड के बीच में गैप बिलकुल भी नहीं है।
Oppo Find N की कीमत
Oppo Find N के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,699 चीनी युआन यानी करीब 92,100 रुपये है। 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 चीनी युआन यानी करीब 1,07,600 रुपये है। फोन की बिक्री चीन में 23 दिसंबर से होगी। Oppo Find N को ब्लैक, पर्पल और व्हाइट शेड्स कलर में खरीदा जा सकेगा।
Oppo Find N की स्पेसिफिकेशन
Oppo Find N को लेकर कंपनी पिछले चार सालों से रिसर्च कर रही थी। इसके लिए छह प्रोटोटाइप्स तैयार किए गए थे। फोन में 5.49 इंच की OLED डिस्प्ले है। डिस्प्ले अंदर की तरफ मुड़ती है जिसे कंपनी ने Oppo Serene डिस्प्ले नाम दिया है। दूसरी स्क्रीन 7.1 इंच की है यानी अनफोल्ड होने के बाद डिस्प्ले 7.1 इंच की हो जाएगी।
डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसकी ब्राइटनेस 1000 निट्स है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन है। Oppo का दावा है कि इसकी डिस्प्ले में 12 लेयर्स हैं और इसमें अल्ट्रा थिन ग्लास (0.03mm) का इस्तेमाल हुआ है।Oppo Find N में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 12 जीबी LPDDR5 रैम और 512 जीबी तक की UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है।
Oppo Find N का कैमरा
Oppo Find N में कुल पांच कैमरे हैं। रियर पैनल पर तीन कैमरे हैं जिन्हें सेरेमिक लेंस प्लेट से प्रोटेक्ट किया गया है। इसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर है। वहीं दूसरा लेंस 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का है। एक टेलीफोटो लेंस है जिसके साथ 3x एक्स जूम है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Oppo Find N की बैटरी
इसमें 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट है। दावा है कि 70 मिनट में बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी। इसके साथ 15W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC, USB टाईप-सी पोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।
Success Story
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।
इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।
इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
खेल-कूद2 days ago
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के लिए लिखा भावुक पोस्ट, हाल ही में हुई है शादी
-
नेशनल3 days ago
लाल किला तोड़ दो, कुतुब मीनार को तोड़ दो, ताजमहल को तोड़ दो – मल्लिकार्जुन खरगे
-
नेशनल2 days ago
किसान एक बार फिर दिल्ली की तरफ, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में बढ़ी सुरक्षा
-
करियर2 days ago
‘पीएम इंटर्नशिप स्कीम’ की आज से शुरुआत, प्रधानमंत्री युवाओं से करेंगे बात
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, 100 से ज्यादा लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ
-
प्रादेशिक3 days ago
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज अपने विदेशी दौरे से लौटे, 60 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले