अन्तर्राष्ट्रीय
भारत के बाद अब अमेरिका ने बदला रुख, ओसामा बिन लादेन के बेटे को लिया निशाने पर
अल-कायदा के सरगना रह चुके ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान के ऐबटाबाद शहर में अमेरिका ने घुसकर मारा था। इस पूरी वारदात को अमेरिका ने 2 मई 2011 को अंजाम दिया और ओसामा को मौत के घाट उतार दिया। ऐसे में अब ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन अमेरिका के निशाने पर है।
हमजा बिन लादेन का पता बताने वाले के लिए अमेरिका ने बड़ी धनराशि देने की घोषणा भी की है। हमजा का पता बताने वाले को अमेरिका 10 लाख डॉलर यानी 70 करोड़ रुपए का इनाम देगा।
इस वीडियो पर भी नजर घुमाएं– 10 बजे आने वाले Abhinandan Varthaman की वापसी पर फंसा पेंच! |Wing Commander| Wagha Border
अमरीका का कहना है कि हमजा अपने पिता ओसामा की मौत का बदला लेने के लिए उस पर आतंकी हमले की साजिश रच रहा है, जिस कारण इतने बड़े पुरस्कार की घोषणा की गई है। बता दें कि हमजा बिन लादेन ओसामा की उन तीन जिंदा बची तीन बीवियों में से एक का बेटा है, जो अमरीकी अटैक के समय उसके साथ ऐबटाबाद में रह रही थीं।
ओसामा बिन लादेन के मरने के बाद से उसकी पत्नियां और बच्चे सऊदी अरब लौट गए थे, जहां उन्हें पूर्व शहजादे मोहम्मद बिन नायेफ ने शरण दी थी। ओसामा की पत्नियों और उसके बच्चों ने लगातार लादेन की मां आलिया घानेम से संपर्क बनाए रखा।
सबसे हैरान करने वाली बात ओसामा के बेटे हमजा ने कुछ ही दिनों पहले शादी की है। उसकी शादी 9/11 आतंकी हमले के लिए विमान हाईजैक करने वाले मोहम्मद अट्टा की बेटी से हुई थी। इसकी पुष्टि लादेन के परिवार ने ही की थी।
अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिकी और ब्रिटेन की सेनाओं ने यमन में हूती विद्रोहियों के 15 ठिकानों पर किया हमला
नई दिल्ली। अमेरिकी और ब्रिटेन की सेनाओं ने यमन में हूती विद्रोहियों के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर शुक्रवार को हमला कर उनकी हथियार प्रणालियों, अड्डों और अन्य उपकरणों को निशाना बनाया. यमन के हूती विद्रोहियों को ईरान का समर्थन प्राप्त है. अधिकारियों के अनुसार, हूती विद्रोहियों के पांच स्थानों पर स्थित विभिन्न ठिकानों पर सैन्य विमानों और युद्धपोतों के जरिए बमबारी की गई.
हूती मीडिया में जारी खबरों में बताया गया कि प्रमुख बंदरगाह शहर होदेदा के हवाई अड्डे तथा हूती नियंत्रण वाले सैन्य अड्डे कथीब पर सात हमले किए गए. इसमें बताया गया कि यमन की राजधानी सना के सेयाना क्षेत्र में चार तथा धमार प्रांत में दो हमले किए गए.
इससे पहले भी अमेरिकी और ब्रिटिश सेना ने यमन में एक दर्जन से अधिक हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हमले किया गया था. यह ईरान से जुड़े समूह के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का नया दौर है. बता दें कि हूती विद्रोही क्षेत्र में जहाजों को लगातार निशाना बना रहे हैं. अमेरिका ने हूती के खिलाफ लगभग रोज हमले किए हैं.
-
आध्यात्म3 days ago
नवरात्रि में करें इस मंत्र का जाप, हर मनोकामना होगी पूरी
-
नेशनल3 days ago
राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में अब नशे का सामान भी मिल रहा है: सुधांशु त्रिवेदी
-
नेशनल3 days ago
अरविंद केजरीवाल के बाद मनीष सिसोदिया भी खाली करेंगे सरकारी आवास, हरभजन सिंह के घर में होंगे शिफ्ट
-
खेल-कूद3 days ago
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की मुश्किलें बढ़ीं, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी का समन
-
प्रादेशिक1 day ago
ऑल इंडिया वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन ईम्प्लाइज यूनियन की प्रेस कांफ्रेंस में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
हिजबुल्लाह को एक और झटका, इजरायली हमले में नसरल्लाह के दामाद हसन जाफर कासिर की मौत
-
नेशनल2 days ago
एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में उड़ान भरने के कुछ देर बाद उठने लगा धुआं, 148 यात्री थे सवार, हुई इमरजेंसी लैंडिंग
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत के अलावा चार और देशों से अपने राजदूत वापस बुलाए