Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

पाकिस्तानी बल्लेबाज ने बनाया नया रिकॉर्ड, 28 गेंदों में लगाया शतक

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तान के एक बल्लेबाज ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जो आज तक किसी ने भी नहीं किया है। दरअसल, मुसद्दिक अहमद नाम के इस बल्लेबाज ने टी10 के एक मुकाबले में चौके और छक्कों से शतक बना डाला।

मुसद्दिक ने 7 चौके और 13 छक्के की मदद से 115 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 28 गेंदों में शतक जड़ दिया। मुसद्दिक ने ये कारनामा यूरोपियन क्रिकेट सीरीज टी10 लीग में किया।

ओपनिंग करने उतरे मुसद्दिक ने पहले ओवर में 26 रन बटोरे। उनका तेजी रन से बटोरना इसके बाद भी जारी रहा। उन्होंने सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

मुसद्दिक ने पारी के पांचवें ओवर में बेहरम अली की गेंद पर लगातार चार छक्‍के लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। मुसद्दिक अहमद की इस पारी की बदौलत Kummerfelder Sportverein ने THCC Hamburg को शिकस्त दे दी।

उत्तर प्रदेश

वैश्विक शतरंज की बिसात पर चमका भारतीय गौरव: सीएम योगी

Published

on

Loading

लखनऊ| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व चेस चैंपियनशिप में इतिहास रचने वाले डी गुकेश को बधाई दी। सीएम योगी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि वैश्विक शतरंज की बिसात पर चमका भारतीय गौरव! डी गुकेश ने अब तक के सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन के रूप में इतिहास रच दिया है! उनका समर्पण और प्रतिभा राष्ट्र की युवा प्रतिभाओं को बड़े सपने देखने और ऊंचे लक्ष्य रखने के लिए प्रेरित करेगी। उनके उज्ज्वल एवं सफल भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं!

गौरतलब है कि गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।

Continue Reading

Trending