Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

गिड़गिड़ाते हुए पाकिस्तान को नजर नहीं आ रहा बचने का रास्ता, भारत से लगा रहा शांत रहने की गुहार

Published

on

शाह महमूद कुरैशी

Loading

भारत ने पाकिस्तान को पुलवामा पर हमले का मुहतोड़ जवाब दे दिया है। जैश के आतंकी कैंप उड़ाकर भारतीय एयरफोर्स ने पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों का बदला ले लिया है। भारत के सख्त रुख से पाकिस्तान घबरा गया है। ऐसे में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को भारत से डर लगने लगा है।
शाह महमूद कुरैशीपाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के दिल में इस कदर खौफ बैठ गया है कि बौखलाहट में आकर वे ये तक बोल गए  कि भारत पाकिस्तान पर जमीन, समुद्र और हवा कहीं से भी हमला कर सकता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लड़ाई नहीं चाहता है लेकिन हम अपने देश की रक्षा करने को तैयार हैं।

विदेश मंत्री के इस बयान से यह साफ ज़ाहिर होता है की पाकिस्तान को डर हैं, कहीं भारत उसका सर्वनाश ना कर दें। हमले से बौखलाया पाकिस्तान दुनियाभर में मदद की गुहार लगा रहा है। पाकिस्तान को बचने के सारे रास्ते बंद होते नजर आ रहे हैं।
दरअसल मंगलवार रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर जैश के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। जिसमे पुलवामा हमले की साजिश करने वाले मसूद अज़हर के रिश्तेदारों के साथ-साथ कई और खूंखार आतंकी मारे गए है । एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में दहशत फैल गई है।
रिपोर्ट-मानसी शुक्ला  

नेशनल

तीन हफ्तों से हो रही थी बाबा सिद्दीकी के घर और ऑफिस की रेकी, कुर्ला में किराए पर रह रहे थे आरोपी

Published

on

Loading

मुंबई। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से पूरा महाराष्ट्र दहल उठा है। 12 अक्टूबर दशहरे के दिन बाबा सिद्दीकी मुंबई के बांद्रा ईस्ट स्थित अपने घर जा रहे थे, तभी 3 हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी। बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस से बाहर निकलते ही पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी पर शूटर्स ने फायरिंग की और 3 राउंड गोली चलाई। बिल्कुल करीब से गोली मारकर उनका सीना छलनी कर दिया। जिस कार में बाबा बैठे थे, उस पर भी गोलियों के निशान हैं। मुंबई पुलिस ने NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या करने के आरोप में जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ जारी है।

पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी 2 सितंबर से कुर्ला में किराए का कमरा लेकर रह रहे थे। इस कमरे का 14 हजार प्रति माह किराया था। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि 4 लोगों ने मिलकर बाबा सिद्दीकी को मारने की सुपारी ली थी। इसके लिए हर किसी को 50-50 हजार रुपये मिले थे। पंजाब की जेल में रहने के दौरान ये तीनों एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। तीनों आरोपी फिर जेल में बिश्नोई गैंग से जुड़े एक गुर्गे के संपर्क में आए। तीसरे आरोपी का पता लगाने के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच की 3 टीमें उज्जैन, हरियाणा और दिल्ली भेजी गई हैं। बता दें कि जब सलमान के घर पर हमला हुआ तब भी इसी तरह योजना बनाई गई थी।

फिलहाल मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी पिछले 8 घंटों से आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं। मुंबई के कुर्ला इलाके में शूटर्स रह रहे थे। तीन हफ़्तों से रेकी की जा रही थी। बाबा सिद्दीकी के घर और कार्यालय की रेकी की गई थी। दिनचर्या के बारे में स्टडी की गई थी और मौका देखकर वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस को शक है कि आरोपियों को कोई और भी था, जो जानकारी मुहैया करवा रहा था। मुंबई क्राइम ब्रांच फिलहाल इस बात की जानकारी निकाल रही है कि मुंबई में शूटर की मदद कौन कर रहा था?

Continue Reading

Trending