मुख्य समाचार
पाकिस्तानी सेना का एक और हमला
रवि रघुवंशी
नववर्ष की शुरूआत में सुबह के तीन बजे पाकिस्तानी सेना के विशेष दस्ते ने भारतीय एयरफोर्स के पठानकोट बेस पर हमला बोल दिया। हमले को पूरी पेरेशवर तरीके से अंजाम दिया गया। हमावर आधुनिक लड़ाई के साजो-सामान से लैस थे। ये हमला पूरी तरह से सुनियोजित पर 26/11 मुम्बई हमले से बिल्कुल अलग था। ये हमला फौजी हमला था इसका उद्देश्य और लक्ष्य दोनों ही फौजी थे। जैश ए मोहम्मद केवल एक मुखौटा है। इसके पीछे पूरी पाकिस्तानी फौज थी। जो लोग इसे आतंकी घटना कह रहे हैं। वो अखबार की पुरानी कतरने पढ़ रहे हैं।
मोदी जी कि अचानक बहुचर्चित लाहौर यात्रा के बाद यह हमला बिल्कुल निश्चित था। भारत की कबिल सरकार और उनके सर्वगुण सम्पन्न मुखिया के लिए यह एक चुनौती है। जिसने सिद्ध कर दिया कि भारतीय शासन आज भी पाकिस्तानी जरूरतों को समझने में असफल है और उसका उद्देश्य केवल प्रचार पाना और फौरी तौर पर जनता को श्रणिक आश्वासन देना है। पाकिस्तानी सेना अपने इस हमले के पूरी तरह सफल होने का जश्न मना सकती है। उसने हमले के सभी लक्ष्यों को पा लिया है। अब भारतीय पक्ष को इसका जवाब देना है। भारत की वर्तमान सरकार इसका सही जवाब दे भी पायेगी इसमें अभी सन्देह है।
भारत की वर्तमान अति आत्मविश्वासी सरकार के मूल मे अभी भी वही पुरानी समझ है, यही समझ किसी भी समस्या को पूरी तरह से खत्म नहीं करने देती। इस सरकार में भी अब तक फौजी समेत अनेक मुद्दों पर समझ का आभाव दिखा है। सरकार की वैड़वाजा टीम इस समझ को बदलने में सबसे बड़ा रोड़ा है। पाकिस्तानी सेना के हमले के दो बड़े उद्देश्य थे। वह ये बताना चाहते थे, कि नवाज शरीफ केवल सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य और व्यापार के प्रधानमंत्री है। रक्षा और विदेश पाकिस्तानी सेना के पास है। इसका पाकिस्तानी सेना भारत के तरफ से होने वाली किसी भी सर्जिकल हमले के समय लड़ाई को पूरे बार्डर एरिया में विखेर देगी। ऐसे में भारतीय सर्जिकल हमले में पाकिस्तान की तुलना में भारत को ज्यादा नुकसान हो सकता है।
भारत की वर्तमान मोदी सरकार को चाहिए कि वह इस्लामाबाद के साथ-साथ रावलपिंडी हाट लाईन भी शुरू करे। पाकिस्तान की सरकार और सेना दोनों के आगे आगे कि बातचीत में शामिल करे। हमारी सरकार को कुछ अच्छे फौजी समझ वाले अधिकारियों को सरकार में शामिल करना चाहिए और उन्हें पाकिस्तान के साथ होने वाली बातचीत में शामिल करे पाकिस्तानी सेना को बातचीम में शामिल करना ही समस्या को सुलझा सकता है। पाकिस्तानी सेना की एक राजनैति महात्वाकंक्षा है ऐसा करने से वह तुरन्त भारत के समर्थन में आ सकती है। इससे पूरे क्षेत्र में एक शांति की उम्मीद जागती है। नरेन्द्र मोदी सरकार को लोगों की भावनाओं को समझते हुए निर्णायक सूझबूझ और नये विचारों के साथ काम करने की जरूरत है। एक वर्ष से अधिक समय बीत चुका है। बैंड बाजा के शोर से दूर अब गम्भीर काम करने की जरूरत है। मोदी एक इतिहास भी लिख रहे हैं। उन्हें आने वाली पीढि़यो के पढ़ने के लिए कुछ तो लिखना ही पड़ेगा। ज्यादा निराशा लोगों को दूसरे विकल्प पर सोचने पर मजबूर करेगी और अच्छी बात है कि छोटे ही सही विकल्प दिख रहे हैं।
नेशनल
आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे मंत्रियों और कई सांसदों के साथ विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे। मोदी पहले भी इस फिल्म की कई मौके पर तारीफ कर चुकें हैं। विक्रांत मैसी फिल्म में मुख्य भूमिका में है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम 4 बजे पीएम मोदी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ संसद भवन के बाल योगी ऑडिटोरियम में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखेंगे। यह फिल्म चर्चित गोधरा कांड पर आधारित है। फिल्म रिलीज के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म देखने से पहले भी पीएम मोदी ने कई बार इसकी तारीफ की है।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- ‘बिल्कुल सही. यह अच्छी बात है कि अब सच सामने आ रहा है और वह भी ऐसे कि आम लोग भी इसे देख सकें, एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आता हैं!
इससे पहले भी प्रधामंत्री कुछ फिल्मों की तारीफ कर चुके हैं। 2022 में रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स को भी पीएम ने सराहा था, जिसमें अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार जैसे कलाकार थे। इसके अलावा अदा शर्मा की द केरल स्टोरी की भी प्रधानमंत्री ने तारीफ की थी. फिल्म 5 मई 2023 को रिलीज हुई थी।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
खेल-कूद3 days ago
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के लिए लिखा भावुक पोस्ट, हाल ही में हुई है शादी
-
नेशनल3 days ago
किसान एक बार फिर दिल्ली की तरफ, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में बढ़ी सुरक्षा
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, 100 से ज्यादा लोगों की मौत
-
नेशनल3 days ago
आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ
-
करियर3 days ago
‘पीएम इंटर्नशिप स्कीम’ की आज से शुरुआत, प्रधानमंत्री युवाओं से करेंगे बात
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बीजेपी का आरोप, संभल हिंसा को लेकर विपक्षी दल राजनीति कर रहे हैं
-
राजनीति3 days ago
शिक्षक से नेता बने अवध ओझा