पंजाब
उपचुनाव में लोगों ने कई प्रतिद्वंद्वी नेताओं का अहंकार तोड़ दिया है: भगवंत मान
चंडीगढ़। पंजाब में हाल ही में हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी नें कुल 3 सीटों पर जीत दर्ज की। इस जीत से गदगद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि 20 नवंबर को हुए उपचुनाव में लोगों ने कई प्रतिद्वंद्वी नेताओं का अहंकार तोड़ दिया है।
मान ने 20 नवंबर को हुए उपचुनाव के नतीजों का जिक्र करते हुए कहा, “दो दिन पहले लोगों ने कई नेताओं का अहंकार तोड़ दिया। आम आदमी पार्टी (आप) ने गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्रों पर जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस ने बरनाला सीट पर जीत हासिल की।
पूर्व वित्त मंत्री एवं भाजपा नेता मनप्रीत सिंह बादल को हार का सामना करना पड़ा जबकि कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नियां भी उपचुनाव में हार गईं।
सीएम मान ने इन सीटों पर विशेष तौर पर घेराबंदी की थी। पंजाब में आप की जीत से सीएम मान का आत्मविश्वास हाई है। उन्होंने कहा कि जनता ने उन दलों को सत्ता से बेदखल कर दिया है जो हर पांच साल बाद उन्हें “लूटने” के लिए सत्ता की कुर्सी का खेल खेलते थे। जनता ने सरकार से सेवा करने का मौका दिया है और वह उनकी उम्मीदों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करेगी।
पंजाब
सीएम भगवंत मान का बयान, कहा- नारायण सिंह चौड़ा ने भावनाओं में आकर किया था सुखबीर बादल पर हमला
चंडीगढ़। श्री हरिमंदिर साहिब में शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल पर हुए जानलेवा हमले के मामले में सीएम भगवंत मान ने बड़ा बयान दिया है। सीएम मान ने नई दिल्ली में संसद के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा कि नारायण सिंह चौड़ा ने भावनाओं में आकर यह हमला किया है।
मान ने कहा कि सुखबीर पर हमले को लेकर जब पुलिस ने एसजीपीसी से सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने के लिए कहा, तो उन्होंने इन्कार कर दिया। पंजाब सरकार को हाईकोर्ट जाकर श्री हरिमंदिर साहिब के सीसीटीवी फुटेज हासिल करने पड़े।
दो-तीन दिन में पूरी जांच रिपोर्ट आ जाएगी
सीएम ने कहा कि अगले दो से तीन दिन के अंदर पंजाब पुलिस इस पूरे मामले में अपनी जांच रिपोर्ट का खुलासा करेगी। सुखबीर पर हुए जानलेवा हमले को 8 दिन बीत चुके हैं, पुलिस चौड़ा के अलावा इस केस में अन्य किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। शिअद के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने हमले से पहले चौड़ा के श्री हरिमंदिर साहिब में ड्यूटी पर तैनात एसपी हरपाल रंधावा और संदिग्ध लोगों से बातचीत का फुटेज जारी कर पुलिस पर सवाल उठाए हैं।
हमले से पहले धामी से मिला था चाैड़ा
बचाव पक्ष के वकील जगदीप सिंह रंधावा ने बीते रोज मीडिया से बातचीत में नया खुलासा किया है। रंधावा ने कहा कि चौड़ा ने सुखबीर पर हमले से पहले श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी से मुलाकात की थी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को एसजीपीसी की ओर से सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करा दी गई है। पुलिस हमले से एक दिन पहले और घटना वाले दिन की फुटेज में सभी लिंक खंगाल रही है, हालांकि पुलिस के विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो इस हमले को अब रंजिशन और बेअदबी की भावनाओं से आहत होकर हमले करने की थ्योरी देने में जुट गई है।
-
आध्यात्म1 day ago
ये छोटी छोटी आदतें बदल देंगी आपका भाग्य, आज से ही अपनाएं
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है पैदल चलना, जानें क्या होगा लाभ
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी नहीं करेंगी कोई गठबंधन, अरविंद केजरीवाल ने किया खंडन
-
राजनीति2 days ago
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली दंगो का आरोपी ताहिर हुसैन को दिया पहला टिकट
-
राजनीति2 days ago
आम आदमी पार्टी के विधायक अब्दुल रहमान ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस में शामिल
-
नेशनल2 days ago
पत्नी से परेशान सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की आत्महत्या, जानें क्या है वजह
-
मनोरंजन2 days ago
“गदर 2” के एक्टर मुश्ताक खान का अपहरण, फिरौती मांगने सहित जान से मारने की धमकी
-
नेशनल2 days ago
किसान अब इस तारीख को करेंगे दिल्ली कूच, सरवन सिंह पंढेर ने किया ऐलान