ऑटोमोबाइल
तीन पहियों और 400cc वाला स्कूटर होगा भारत में लॉन्च, जानें खूबियां
फ्रांस की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी प्यूगेट अब जल्द ही भारत में अपना नया पावरफुल स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी भारत में नया प्यूगेट मेट्रोपोलिस 400 को उतारेगी। यह स्कूटर आम स्कूटरों की तुलना में बिल्कुल अलग होगा। सबसे खास बात यह है कि इसमें दो नहीं बल्कि तीन टायर हैं। 400 सीसी क्षमता वाले इस स्कूटर के तीनों टायरों में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है।
प्यूगेट मेट्रोपोलिस 400 को दूसरे देशों में लॉन्च किया जा चुका है। भारत में यह स्कूटर महिंद्रा के साथ साझेदारी में लॉन्च किया जाएगा।
जानें क्या है खूबियां
इसमें 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इस स्कूटर में 400 सीसी का 4-स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7,000 आरपीएम पर 35.6 बीएचपी की पावर देता है। साथ ही इसका टॉर्क 28.1 न्यूटन मीटर का है। स्कूटर में ऑटोमैटिक गियर दिए गए हैं। इस स्कूटर को ब्लैक, ग्रे, व्हाइट और रेड कलर में लॉन्च किया जा सकता है। स्कूटर में सेमी डिजिटल मीटर दिया है, जिसमें स्कूटर के मेंटेनेंस से जुड़ी इन्फॉर्मेशन भी मिलती है। इसका वजन करीब 258 किलोग्राम है।
स्कूटर में मेंटेनेंस फ्री बैटरी, एनालॉग स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, टेम्परेटर, डिजिटल क्लॉक, डिजिटल फ्यूल गेज, लो फ्यूल गेज, लो फ्यूल वार्निंग, सर्विस रिमाइंडर, लो ऑयल इंडिकेटर, वो बैटरी इंडिकेटर जैसे कई फीचर दिए गए हैं।
इतनी होगी कीमत
इंडिया में इस दमदार स्कूटर की कीमत 2.5 लाख रुपए के करीब हो सकती है। हालांकि, जब इसे लॉन्च किया जाएगा तभी इसकी सही कीमत सामने आएगी।
Success Story
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।
इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।
इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
खेल-कूद3 days ago
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के लिए लिखा भावुक पोस्ट, हाल ही में हुई है शादी
-
नेशनल3 days ago
किसान एक बार फिर दिल्ली की तरफ, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में बढ़ी सुरक्षा
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, 100 से ज्यादा लोगों की मौत
-
नेशनल3 days ago
आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ
-
करियर3 days ago
‘पीएम इंटर्नशिप स्कीम’ की आज से शुरुआत, प्रधानमंत्री युवाओं से करेंगे बात
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बीजेपी का आरोप, संभल हिंसा को लेकर विपक्षी दल राजनीति कर रहे हैं
-
राजनीति3 days ago
शिक्षक से नेता बने अवध ओझा