अन्तर्राष्ट्रीय
पीएम मोदी ने की इज़राइल के पीएम से मुलाक़ात, बेनेट बोले-‘आप हमारी पार्टी ज्वाइन कर लीजिए’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को विभिन्न देशों के नेताओं से मुलाक़ात की। COP26 जलवायु शिखर सम्मलेन के बाद ये मुलाक़ातें हुईं। बता दें कि इज़राइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट से पीएम मोदी ने पहली ऑफिसियल बैठक की। इसमें उच्च प्रौद्योगिकी और इनोवेशन के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग और बढ़ाने पर सहमति बनी। दोनों ने आपसी रड़नीतिक संबंधों पर भी बात की।
पीएम मोदी हैं इज़राइल में लोकप्रिय
दोनों के बीच एक दोस्ताना माहौल देखने को मिला। मोदी ने बेनेट को भारत आने का न्योता दिया। साथ ही बेनेट ने भी मोदी की खूब सराहना की। बेनेट ने कहा कि पीएम मोदी इज़राइल के लोकप्रिय व्यक्ति हैं। उन्होंने पीएम से मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, ‘आइए आप हमारी पार्टी ज्वाइन कीजिए।’
दोनों नेताओं के बीच दिखा दोस्ताना माहौल
बैठक के बाद विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि, ‘हमारे रणनीतिक साझेदार के साथ संबंधों को आगे बढ़ाते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ग्लासगो में अपने इजरायली समकक्ष से मुलाकात की। इस तरह की अपनी पहली मुलाकात में दोनों नेताओं ने हमारे द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की।’ ट्वीट में मंत्रालय ने आगे लिखा कि, ‘दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति पर संतोष जताया है और खासकर उच्च प्रौद्योगिकी और इनोवेशन (नवाचार) के क्षेत्र में आपसी संबंधों को और बढ़ाने पर सहमति जताई।’
अन्तर्राष्ट्रीय
ऑस्ट्रेलिया में पकड़ा गया करीब 2.3 टन कोकीन, 13 लोग गिरफ्तार
क्वींसलैंड। ऑस्ट्रेलिया में पुलिस ने क्वींसलैंड तट के पास क्षतिग्रस्त हुई संदिग्धों की एक नौका पर छापा मारकर करीब 2.3 टन कोकीन जब्त की और 13 लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। संघीय पुलिस ने एक बयान में कहा कि इन मादक पदार्थों का बाजार मूल्य 76 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर था। जांच अधिकारियों ने ब्रिसबेन में पत्रकारों को बताया कि ये मादक पदार्थ किसी अज्ञात दक्षिण अमेरिकी देश से लाए गए थे।
ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस कमांडर स्टीफन जे ने बताया कि कोमांचेरोस मोटरसाइकिल गिरोह द्वारा तस्करी की साजिश रचे जाने के संबंध में सूचना मिली थी और एक माह से की जा रही जांच के बाद शनिवार और रविवार को ये गिरफ्तारियां की गईं। जे ने बताया कि तस्करों ने दो बार एक नौका से ऑस्ट्रेलिया में मादक पदार्थ तस्करी का प्रयास किया, लेकिन उनकी पहली नौका क्षतिग्रस्त हो गई और शनिवार को दूसरी नौका डूब गई, जिससे संदिग्ध कई घंटों तक समुद्र में फंसे रहे तथा पुलिस ने मछली पकड़ने वाली नौका पर छापा मारकर मादक पदार्थ जब्त कर लिए।
पुलिस को मिली थी सूचना
ऑस्ट्रेलियाई पुलिस कमांडर स्टीफन जे ने बताया कि कोमांचेरोस मोटरसाइकिल गिरोह द्वारा तस्करी की साजिश रचे जाने के संबंध में सूचना मिली थी। एक माह से की जा रही जांच के बाद शनिवार और रविवार को ये गिरफ्तारियां की गईं। जे ने बताया कि तस्करों ने दो बार एक नौका से ऑस्ट्रेलिया में मादक पदार्थ तस्करी का प्रयास किया, लेकिन उनकी पहली नौका क्षतिग्रस्त हो गई और शनिवार को दूसरी नौका डूब गई, जिससे संदिग्ध कई घंटों तक समुद्र में फंसे रहे।
जे ने बताया कि मुख्य नौका अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में थी और उसे पकड़ा नहीं जा सका। जे ने बताया कि पहले भी एक टन से अधिक कोकीन जब्त की गई थी, लेकिन सप्ताहांत में जब्त की गई ये खेप ऑस्ट्रेलिया में मादक पदार्थ की अब तक की सबसे बड़ी खेप थी। जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उन पर समुद्र के रास्ते ऑस्ट्रेलिया में नशीले पदार्थों के आयात की साजिश रचने का आरोप है और उन्हें सोमवार को विभिन्न अदालतों में पेश किया जाएगा।
-
लाइफ स्टाइल15 hours ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
मनोरंजन3 days ago
सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी की ओर से 850 करोड़ का लीगल नोटिस
-
नेशनल3 days ago
गर्भवती महिला को छह महीने की जमानत, बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने सुनाया फैसला
-
खेल-कूद3 days ago
नेपाल प्रीमियर लीग में अपना जलवा दिखाएंगे भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
इच्छामृत्यु को कानूनी दर्जा देने के लिए ब्रिटिश संसद में बिल पास, पूरी तरह समझे कानून
-
गुजरात3 days ago
200 रुपये के लिए देश से गद्दारी, पकिस्तान एजेंट को देता था खबर
-
प्रादेशिक3 days ago
यात्री बस में देख रहा था डिबेट, ड्राइवर और कंडक्टर को सरकार की ओर से नोटिस जारी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल का संभल दौरा, डीएम ने लगाई रोक