पटना। जनशक्ति जनता दल के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “मेरी सुरक्षा बढ़ा दी गई है क्योंकि मेरी जान को खतरा है। बहुत सारे दुश्मन हैं, लोग मुझे मरवा देंगे।”
शनिवार को केंद्र सरकार ने तेज प्रताप यादव को वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। इस सुरक्षा व्यवस्था के तहत अब उन्हें सीआरपीएफ कमांडो की टीम सुरक्षा देगी। सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों ने हाल ही में गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें तेज प्रताप की सुरक्षा को लेकर खतरे की बात कही गई थी। इसी आधार पर यह निर्णय लिया गया।
तेज प्रताप यादव ने इस मौके पर अपने छोटे भाई और महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई भी दी। उन्होंने कहा, “तेजस्वी का जन्मदिन है, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। उन्हें मेरा आशीर्वाद है।”
गौरतलब है कि कुछ समय पहले मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या के बाद तेज प्रताप ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी और केंद्र से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को परिवार और पार्टी—दोनों से बाहर का रास्ता दिखा दिया था, जिसके बाद उन्होंने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल का गठन किया। हाल ही में उनकी एक कथित गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वे फिर सुर्खियों में आ गए थे।