Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

प्रियंका गांधी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर लगाया गंभीर आरोप, बोलीं-बीजेपी के निर्देश पर चला रहे थे सरकार

Published

on

Loading

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को कहा कि अमरिंदर सिंह जब सत्ता में थे, तो वह भाजपा के निर्देश पर अपनी सरकार चला रहे थे। 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कोटकपूरा शहर में अपनी पहली राज्य की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा कि पिछली राज्य सरकार एक रणनीतिक समझ के तहत भाजपा के निर्देशों पर काम कर रही थी।

इसने हमें राज्य में उस नेतृत्व (अमरिंदर सिंह) को बदलने के लिए मजबूर किया ताकि राज्य सरकार पंजाब से संचालित हो, न कि दिल्ली से। आम आदमी पार्टी (आप) का भी अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर दिल्ली से पंजाब पर शासन करने का एक ही एजेंडा और योजना है।

अब आप को समर्थन देकर आखिरी गलती मत दोहराओ। कांग्रेस ने कहा कि आप आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) से निकली है, जो भाजपा की वैचारिक शाखा है।

दिल्ली में शैक्षणिक और स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों के नाम पर कुछ भी नहीं है। राजनीतिक दलों और उनके नेताओं के बारे में सच्चाई जानना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, पंजाबी कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं करता है और यह दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के आंदोलन में साबित हुआ है।

उत्तर प्रदेश

बीजेपी का आरोप, संभल हिंसा को लेकर विपक्षी दल राजनीति कर रहे हैं

Published

on

Loading

लखनऊ। संभल में बीते 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद जमकर राजनीति हो रही है। एक ओर विरोधी दल इस हिंसा के लिए योगी सरकार और बीजेपी को जिम्मेदार बता रहे हैं तो दूसरी ओर बीजेपी सपा नेताओं को जिम्मेदार बता रही है। इस हिंसा में मारे गए पांच लोगों के अलावा पीड़ितों के परिवार से मुलाकात करने के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पूरी कोशिश कर रही है।

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के संभल जाने को लेकर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “संभल हिंसा को लेकर विपक्षी दल जो राजनीति कर रहे हैं, वह उचित नहीं है। हमारी प्रतिबद्धता शांति स्थापित करने को लेकर है। न्यायालय में इसका मामला विचाराधीन है। जो भी निर्णय होगा, उसका हम अनुपालन करेंगे। रविवार को न्यायिक आयोग ने इलाके का जायजा लिया, अपनी रिपोर्ट में वो जो भी कहेंगे, हम उसकी निष्पक्ष कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं।

सरकार किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं देगी।” विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के लोग सिर्फ वोटों की फसल काटने के लिए इस प्रकार की बात कर रहे हैं। हम हर स्थिति में पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं और किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं मिलने वाली है।” बता दें कि संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के नेता वहां पर जाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, प्रशासन ने जिले में बाहरी लोगों, सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

नेताओं के संभल जाने की सूचना पर पुलिस ने टोल प्लाजा पर मुस्तैदी बढ़ा दी है। वहीं, एक दिन पहले हिंसा की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग की टीम रविवार को कोतवाली परिसर पहुंची थी। हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त जज देवेंद्र कुमार अरोड़ा की अध्यक्षता में टीम ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मौजूदा हालात का जायजा लिया। आयोग की टीम ने शाही जामा मस्जिद में पहुंचकर वहां की स्थिति का भी जायजा लिया।

Continue Reading

Trending