पंजाब
शिक्षा के जरिए ही समाज की समस्याओं का समाधान किया जा सकता है ; भगवंत मान
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बीते दिन फगवाड़ा के LPU कैंपस में आर्य समाज के संस्थापक और भारत के महान समाज सुधारक महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती समारोह में शामिल है। समारोह में सीएम भगवंत मान ने सबसे पहले महर्षि दयानंद सरस्वती को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सीएम मान ने उनकी शिक्षा, सामाजिक सुधार और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्षेत्र में उनके प्रेरणादायक कामों को याद किया है।
सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ाई
समारोह में सीएम भगवंत मान ने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती ने शिक्षा और समाज सुधार के क्षेत्र में महान योगदान दिया। उन्होंने अपने समय की सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी और शिक्षा के माध्यम से लोगों को जागृत कर बदलाव का मार्ग प्रशस्त किया। देश के इतिहास में उनका योगदान अमूल्य है। उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी और आर्य समाज के उद्देश्य समान हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भी शिक्षा की बात करती हैं और आर्य समाज की नींव भी शिक्षा के क्षेत्र में काम करती है।
उन्होंने आगे कहा कि देश भर में डीएवी फाउंडेशन द्वारा संचालित स्कूलों और कॉलेजों में लाखों बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। ये स्कूल उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा देते हैं। सीएम भगवंत मान ने कहा कि शिक्षा के जरिए ही सामाजिक परिवर्तन संभव हो पाया है। शिक्षा के जरिए ही समाज की समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। इस दौरान सीएम मान ने लाला लाजपत राय, शहीद भगत सिंह और करतार सिंह सराभा को श्रद्धांजलि देते हुए उनके बलिदान को याद किया।
पंजाब
सीएम भगवंत मान गणतंत्र दिवस पर मोहाली में करेंगे ध्वजारोहण
चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान अब गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोहाली में ध्वजारोहण करेंगे। सबसे पहले उनका फरीदकोट झंडा फहराने का कार्यक्रम था। इसके बाद पटियाला तय किया गया लेकिन अब इसे बदलकर मोहाली कर दिया गया है।
इससे पहले यहां विधानसभा स्पीकल कुलतार सिंह संधवा ने ध्वजारोहण करना था। खालिस्तानी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इस बार गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी भी दी है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए अब मुख्यमंत्री मोहाली में राष्ट्रीय तिरंगा फहराएंगे।
इसके साथ ही हरपाल सिंह चीमा-जालंधर, अमन अरोड़ा-अमृतसर, डॉ. बलजीत कौर-फाजिल्का, गुरमीत सिंह मीत हेयर-फिरोजपुर, कुलदीप सिंह धालीवाल-मलेरकोटला, डॉ. बलबीर सिंह- श्री मुक्तसर साहिब, ब्रह्म शंकर-मानसा, लाल चंद-फरीदकोट, लालजीत सिंह भुल्लर-संगरूर, हरजोत सिंह बैंस-एस.ए.एस. नगर, हरभजन सिंह-रूपनगर, चेतन सिंह जोड़ामाजरा-एस.बी.एस. नगर, अनमोल गगन मान-तरनतारन, बलकार सिंह-मोगा, गुरमीत सिंह खुड्डियां-पठानकोट राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। वहीं अन्य जिलों के डिप्टी कमिश्नरों द्वारा समारोह की प्रधानगी की जाएगी।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
नेशनल3 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
गुजरात3 days ago
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा
-
नेशनल3 days ago
जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती, जिसे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किया ढेर
-
राजनीति3 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ
-
उत्तर प्रदेश23 hours ago
एससीआर की तर्ज पर प्रयागराज-चित्रकूट और वाराणसी के लिए बनेंगे दो नये डेवलपमेंट रीजन
-
नेशनल3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर राज्यों की जनता को दी बधाई