Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को एक बार फिर मिली जान से मारने की धमकी

Published

on

Loading

बिहार। पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने आखिरी 24 घंटे की मोहलत दी है। वाट्सएप पर मैसेज भेजा है। इसमें कहा कि 24 घंटे में तुम्हारी हत्या कर देंगे। हमारी तैयारी मुकम्मल है। हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गए हैं। तुम्हारे गार्ड भी तुम्हें नहीं बचा पाएंगे। तुझे लॉरेंस भाई और उनकी टीम की तरफ से चेतावनी दी जा रही है। यह बात पप्पू यादव को धमकी देने वाले ने कही। जिस नंबर ( +92 336 0968377) से धमकी आई है, वो पाकिस्तान का है।

धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए सात सेकेंड का धमाके से जुड़ा एक वीडियो भी सांसद के मोबाइल नंबर पर भेजा है। इस मैसेज के बाद से पूर्णिया में सांसद के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।बुलेट प्रूफ गाड़ी पर क्या बोले पप्पू यादव?

दरअसल मीडिया ने उनसे पूछ लिया कि बुलेट प्रूफ लैंड क्रूज़र दोस्त की तरफ से गिफ्ट मिलने के बाद अब सवाल भी उठने शुरू हो गए हैं कि बुलेट प्रूफ गाड़ी सरकार मुहैया कराती है, फिर पप्पू यादव के दोस्त ने कैसे ये कार गिफ्ट में दे दी? इसी सवाल पर पप्पू यादव भड़क गए और कहा कि सरकार से बोलिए हमसे पूछ लेने के लिए, कौन ऐसा बोलता है?

सांसद पप्पू यादव ने आगे कहा कि हर आदमी को अधिकार है. बुलेट प्रूफ गाड़ी रखने का, उन्हें रखने का तरीका होना चाहिए. फिर उन्होंने सत्ता पक्ष से सीधा सवाल किया कि आपके बाप, दादा, नाना सबको जेड प्लस सुरक्षा चाहिए, आप किसी के ज़िंदगी पर भी राजनीति करते हैं.

दरअसल पप्पू यादव को तीसरी बार धमकी भरा मैसेज मिला है. शुक्रवार को ये व्हाट्सएप मैसेज पाकिस्तान के नंबर से आया है. मैसेज के अलावा एक धमाके का वीडियो है, जिसके ऊपर लिखा है “सेम विद यू”. इस मैसेज में लिखा है, “आखरी 24 घंटे में तेरी हत्या कर देंगे”. हमारी सारी तैयारी मुकम्मल है, हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गए हैं.

प्रादेशिक

मोहन यादव जल्द ही शुरू करेंगे जनता दरबार, जाने कैसे मिलेंगे सीएम

Published

on

Loading

भोपाल | मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव जल्द ही जनता दरबार या जन दर्शन में आम जनता की समस्याएं सुनेगें। पहले जनता दरबार या जन दर्शन की शुरूआत 6 जनवरी से होने वाली थी लेकिन तब व्यवस्था न हो पाने के कारण इसे नहीं लगाया जा सका था। कहा जा रहा है कि अब जल्द ही नई व्यवस्था के साथ इसकी शुरूआत की जाएगी। नई व्यवस्था में जनता दरबार या जन दर्शन में अपनी समस्या लेकर आने वाले लोगों को पहले सीएम हेल्पलाइन के जरिए शिकायत दर्ज करानी होगी।

अधिकारियों का कहना है कि जिन भी लोगों को जनता दरबार में शामिल होकर सीएम को अपनी समस्या बतानी है उन्हें अब पहले सीएम हेल्पलाइन सिस्टम पर अपनी शिकायत दर्ज करानी होगी। सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में एक नया विकल्प जोड़ा जाएगा, जिससे शिकायतकर्ता सीएम से मिलने का अनुरोध कर सकेंगे। इसके बाद अधिकारी उन शिकायतों की जांच करेगें जिनमें सीएम से मिलने का अनुरोध किया गया है और फिर चुनी गई शिकायतों के साथ शिकायतकर्ता को जनता दरबार में बुलाया जाएगा।

इतना ही नहीं यह भी सुनिश्चित किया जाना था कि सीएम मोहन यादव तक वही लोग पहुंच पाएं जिनकी शिकायत उस योग्य हो। इसलिए अब सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर नया विकल्प जोड़ा जाएगा और उसके बाद ही जनता दरबार या जन दर्शन की शुरूआत होगी।

Continue Reading

Trending