Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

व्लादिमीर पुतिन बनाना चाहते हैं ट्रम्प को अपना मेहमान, लेकिन क्यों?

Published

on

Loading

नई दिल्ली। विश्व के दो सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका और रूस के आपस में कैसे रिश्ते हैं इससे पूरा विश्व वाकिफ़ है। रुस के राष्ट्रपति ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मेहमान के रूप में अपने देश आने का न्योता दिया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मेहमान के रूप में मॉस्को बुलाना चाहते हैं।

अमेरिका ने फ़ैसले का किया स्वागत:

अमेरिका ने रूस के इस प्रस्ताव का स्वागत किया है। ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने साउथ अफ्रीका पहुंचे पुतिन ने कहा कि, “दोनों देशों में एक और शिखर सम्मेलन के लिए ‘उचित परिस्थितियों’ की आवश्यकता थी।” पिछले सप्ताह दोनों नेता हेलसिंकी समिट में मिले थे, जिसके बाद अमेरिकी राजनीति में इसे बहुत ही उग्र रूप से देखा गया था।

दो परमाणु शक्तियों के बीच संबंधों को बेहतर बनाना चाहते हैं ट्रम्प:

व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रम्प एक और शिखर सम्मेलन को लेकर उत्साहित थे। ट्रम्प ने कहा है कि वह दो परमाणु शक्तियों के बीच संबंधों को बेहतर बनाना चाहता है, जिनके संबंध शीत युद्ध के बाद पिछले कुछ वर्षों से सही नहीं चल रहे हैं।

जल्द वॉशिंगटन पहुंच सकते है राष्ट्रपति पुतिन:

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने एक बयान में कहा, “राष्ट्रपति पुतिन के वॉशिंगटन पहुंचने की उम्मीद है और औपचारिक निमंत्रण मिलने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप के लिए भी मॉस्को जाने के दरवाजे खुले हैं।” बता दें कि 2016 अमेरिका चुनाव में मास्को के हस्तक्षेप के सवाल पर पुतिन का सही से सामना नहीं कर पाने की वजह से ट्रंप को उनके ही घर में नेताओं ने घेर लिया था। हेलसिंकी समिट को लेकर अमेरिकी नेताओं ने ट्रंप को पुतिन से कमजोर तक बताया था।

अन्तर्राष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया में पकड़ा गया करीब 2.3 टन कोकीन, 13 लोग गिरफ्तार

Published

on

Loading

क्वींसलैंड। ऑस्ट्रेलिया में पुलिस ने क्वींसलैंड तट के पास क्षतिग्रस्त हुई संदिग्धों की एक नौका पर छापा मारकर करीब 2.3 टन कोकीन जब्त की और 13 लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। संघीय पुलिस ने एक बयान में कहा कि इन मादक पदार्थों का बाजार मूल्य 76 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर था। जांच अधिकारियों ने ब्रिसबेन में पत्रकारों को बताया कि ये मादक पदार्थ किसी अज्ञात दक्षिण अमेरिकी देश से लाए गए थे।

ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस कमांडर स्टीफन जे ने बताया कि कोमांचेरोस मोटरसाइकिल गिरोह द्वारा तस्करी की साजिश रचे जाने के संबंध में सूचना मिली थी और एक माह से की जा रही जांच के बाद शनिवार और रविवार को ये गिरफ्तारियां की गईं। जे ने बताया कि तस्करों ने दो बार एक नौका से ऑस्ट्रेलिया में मादक पदार्थ तस्करी का प्रयास किया, लेकिन उनकी पहली नौका क्षतिग्रस्त हो गई और शनिवार को दूसरी नौका डूब गई, जिससे संदिग्ध कई घंटों तक समुद्र में फंसे रहे तथा पुलिस ने मछली पकड़ने वाली नौका पर छापा मारकर मादक पदार्थ जब्त कर लिए।

पुलिस को मिली थी सूचना

ऑस्ट्रेलियाई पुलिस कमांडर स्टीफन जे ने बताया कि कोमांचेरोस मोटरसाइकिल गिरोह द्वारा तस्करी की साजिश रचे जाने के संबंध में सूचना मिली थी। एक माह से की जा रही जांच के बाद शनिवार और रविवार को ये गिरफ्तारियां की गईं। जे ने बताया कि तस्करों ने दो बार एक नौका से ऑस्ट्रेलिया में मादक पदार्थ तस्करी का प्रयास किया, लेकिन उनकी पहली नौका क्षतिग्रस्त हो गई और शनिवार को दूसरी नौका डूब गई, जिससे संदिग्ध कई घंटों तक समुद्र में फंसे रहे।

जे ने बताया कि मुख्य नौका अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में थी और उसे पकड़ा नहीं जा सका। जे ने बताया कि पहले भी एक टन से अधिक कोकीन जब्त की गई थी, लेकिन सप्ताहांत में जब्त की गई ये खेप ऑस्ट्रेलिया में मादक पदार्थ की अब तक की सबसे बड़ी खेप थी। जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उन पर समुद्र के रास्ते ऑस्ट्रेलिया में नशीले पदार्थों के आयात की साजिश रचने का आरोप है और उन्हें सोमवार को विभिन्न अदालतों में पेश किया जाएगा।

Continue Reading

Trending