नेशनल
राहुल गांधी ने कहा- हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते, कर लें जो करना है

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस को लेकर सदन से सड़क तक हंगामा जारी है। ताजा घटनाक्रम में कई स्थानों पर ED द्वारा नेशनल हेराल्ड का दफ्तर सील होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है।
भाजपा के जांच से भागने के आरोप पर राहुल गांधी ने कहा, “सुनिए बात, हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते। समझ गए बात। कर लें जो करना है। कुछ फर्क नहीं पड़ेगा। समझ गए बात कर लें जो करना है। जो हमारा काम है, देश की रक्षा करना, लोकतंत्र की रक्षा करना, देश का सौहार्द बनाए रखना। वो मेरा काम है और मैं वो करता रहूंगा। ये कुछ भी कर लें, कर लें कोई फर्क नहीं पड़ता है।”
दरअसल, ईडी ने बुधवार को दिल्ली में हेराल्ड हाउस की इमारत में यंग इंडियन के कार्यालय को सील कर दिया था। इसके पीछे वजह बताई गई थी कि तलाशी के दौरान कार्यालय में कोई भी उपलब्ध नहीं था, इसलिए वे तलाशी पूरी नहीं कर पाए। आदेश में कहा गया है कि एजेंसी से बिना पूर्व अनुमति के परिसर नहीं खोला जाएगा। इसके बाद से कांग्रेस भड़की हुई है।
न रण होगा और न रन होगा
ईडी की इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस की ओर से एक ट्वीट में कहा गया था कि याचना नहीं अब रण होगा। इस पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि याचना नहीं रण होगा।
पात्रा ने कहा पहले कहते थे कि सत्याग्रह होगा और अब रण की बात कर रहे हैं। आखिर ये लोग क्या चाहते हैं। भ्रष्टाचारियों से न रण होगा और न रन होगा। अंग्रेजी में रन का अर्थ भागना होता है और हम इस मसले पर कांग्रेस को भागने नहीं देंगे।
नेशनल
‘आप’ की हार के बाद दिल्ली सचिवालय सील, कोई भी दस्तावेज नहीं जा सकेगा बाहर

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 27 साल के लंबे इंतजार के बाद दिल्ली में सत्ता में वापसी की और आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली की सत्ता में भाजपा की वापसी हो गयी है। इस बीच दिल्ली सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ने दिल्ली सचिवालय को पूरी तरह से सील करने का आदेश दे दिया है। इसके अलावा वहां के सभी दस्तावेजों को सुरक्षित रखने का निर्देश दे दिया गया है।
दिल्ली सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (GAD) ने एक नोटिस जारी कर कहा है, ‘सुरक्षा चिंताओं और अभिलेखों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, यह अनुरोध किया जाता है कि जीएडी की अनुमति के बिना कोई भी फाइल/दस्तावेज, कंप्यूटर हार्डवेयर आदि दिल्ली सचिवालय परिसर से बाहर न ले जाए। इसलिए यह निर्देश दिया जाता है कि दिल्ली सचिवालय में स्थित विभागों/कार्यालयों के अंतर्गत संबंधित शाखा प्रभारियों को उनके अनुभाग/शाखाओं के अंतर्गत अभिलेखों, फाइलों, दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक फाइलों आदि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं।
यह आदेश सचिवालय कार्यालयों और मंत्रिपरिषद के शिविर कार्यालयों पर भी लागू होगा और दोनों कार्यालयों के प्रभारियों को भी इस आदेश का अनुपालन करने के लिए निर्देशित किया जाता है। यह सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति से जारी किया जाता है।
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
डिपोर्टेशन के मुद्दे पर राज्यसभा में क्या बोले, विदेश मंत्री एस जयशंकर
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
बांग्लादेश की फेमस एक्ट्रेस मेहर अफरोज गिरफ्तार, देश के खिलाफ साजिश रचने का है आरोप
-
नेशनल2 days ago
ऑपरेशन लोटस से घबराए केजरीवाल, आनन-फानन में बुलाई सभी 70 उम्मीदवारों की बैठक
-
खेल-कूद3 days ago
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आज से आगाज, दो खिलाड़ियों ने किया डेब्यू
-
खेल-कूद3 days ago
पूर्व ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने कहा – यह दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक उत्सव
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
“चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा हमें भेंट करना पड़ेगा” – अखिलेश यादव
-
नेशनल2 days ago
संघ के प्रथम कारसेवक कामेश्वर चौपाल का दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में निधन
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण समाज के आध्यात्मिक विकास के लिए आवश्यक- सीएम योगी