Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

नेपाल के बार में पार्टी करते दिखे राहुल गांधी, बीजेपी ने साधा निशाना

Published

on

Loading

कांग्रेस पार्टी यूं तो भारत के इतिहास में बेहद शक्तिशाली पार्टी रही है, लेकिन अब ऐसा मालूम होता है कि इस पार्टी का अस्तित्व ही देश से खत्म होता जा रहा हो। कांग्रेस को अब लगभग हर प्रदेश से हार का ही सामना करना पड़ रहा है। इसका एक मूल कारण है राहुल गांधी। जी हां, देश में लोग राहुल गांधी को पप्पू के नाम से बुलाते हैं, जिसकी वजह है उनकी अजीबोगरीब बयानबाज़ी। मोदी राज में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की ऐसी हालत हो गयी है, की अब वो समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर राजनीती में रहें या उससे मू फेर लें। पीएम मोदी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को ज़्यादातर प्रदेशों में ऐसी धूल चटाई है, कि अब उनका मन भी राजनीती से मानो भर सा गया है। इसकी वजह जानने के लिए आइये देखते हैं ये वीडियो।

ये हैं कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी। इन्हे नेपाल के एक मशहूर बार में देखा गया है। क्यों चौक गए न ? बता दें कि इस वक्त राहुल गांधी नेपाल के निजी दौरे पर हैं। इसी दौरान उनका नेपाल के पब में पार्टी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वो कहावत है न, ‘धुआं भी वहीं से उठता है जहाँ आग होती है।’ वैसे ही अब इस वीडियो के सामने आते ही कांग्रेस नेता के ऊपर सवालिया निशान खड़ा हो गया है। बीजेपी ने राहुल गांधी को घेरने का ये मौका फौरन लपक लिया। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक वीडियो ट्वीट कर राहुल पर तंज कसा है।

पब की चकाचौंद के बीच राहुल गांधी आराम से खड़े हो कर पार्टी का मज़ा ले रहे हैं। ये वीडियो नेपाल के काठमांडू स्थित एक मशहूर नाइटक्लब ‘लार्ड ऑफ़ ड्रिंक्स’ का बताया जा रहा है। वीडियो के वायरल होते ही बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गयी है। दोनों पार्टियों में ज़ुबानी जंग छिड़ गयी है।

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘राहुल गांधी क्या कर रहे हैं, यह उनका निजी मामला है। लेकिन जब राजस्थान के जोधपुर में हिंसा हो रही है, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, राजस्थान जल रहा है। इस पर चिंता व्यक्त करने के बजाय राहुल गांधी नेपाल में नाइटक्लब में पार्टी करते नजर आ रहे हैं। जबकि उन्हें भारत के लोगों के साथ उनकी समस्याओं के बारे में जानने के लिए होना चाहिए।’

पूनावाला ने आगे कहा, कांग्रेस पार्टी खत्म हो गई है, लेकिन राहुल गाांधी की पार्टी यूं ही चलेगी। वो राजनीति में गंभीर नहीं हैं। जब उनकी पार्टी और देश के लोगों को उनकी जरूरत है, तब वे नेपाल में पार्टी कर रहे हैं।’ केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी का वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा, उन्होंने कहा-वेकेशन, पार्टी, हॉलिडे, प्लेजर ट्रिप, प्राइवेट फॉरेन विजिट आदि अब देश के लिए कोई नई बात नहीं है। बीजेपी सोशल मीडिया इंचार्ज अमित मालवीय ने ट्वीट किया, जब मुंबई पर हमला हुआ था, तब भी राहुल गांधी नाइटक्लब में थे। अब जब उनकी पार्टी संकट में है, तब भी वे नाइटक्लब में हैं। उनमें निरंतरता है।

हालाँकि जब सवाल खड़े हुए तो कांग्रेस पार्टी भी अपने पूर्व अध्यक्ष के बचाव में सामने आई। कांग्रेस पार्टी ने इस पर सफाई दी। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया है कि राहुल गांधी मित्र देश नेपाल में एक निजी शादी समारोह में हिस्सा लेने गए हैं। सुरजेवाला ने तंज भरे अंदाज में कहा कि राहुल पीएम मोदी की तरह बिन बुलाए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के यहां केक काटने नहीं गए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि निजी शादी समारोह में जाना अब तक तो अपराध घोषित नहीं हुआ है।

अन्तर्राष्ट्रीय

लेबनान में एक साथ हजारों पेजरों में ब्लास्ट से आठ की मौत, 2700 से अधिक घायल, हमले के पीछे इजरायल का हाथ होने का शक

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लेबनान में हिजबुल्लाह लड़ाकों द्वारा ले जाए जा रहे सैकड़ों पेजर मंगलवार को एक बड़े हमले में लगभग एक साथ फट गए। हिजबुल्लाह के गुर्गों पर लक्षित इजरायली हमले स्थानीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे वायरलेस डिवाइस में विस्फोट के साथ शुरू हुए और देशभर में धमाके हुए। देशभर में सैकड़ों पेजरों में एक साथ ब्लास्ट से आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 2,700 से अधिक घायल हो गये जिनमें ज्यादातर हिजबुल्लाह सदस्य हैं। घायलों में 200 के लगभग की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

सीएनएन की रिपोर्ट कहती है कि इस हमले के पीछे इजरायल है। इजरायल की खुफिया सेवा, मोसाद और इजरायली सेना ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। लेबनानी सरकार ने इस हमले की निंदा करते हुए इजरायल को इसका जिम्मेदार कहा है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबैद ने बताया कि 2,750 लोग विस्फोटों में घायल हो गए हैं। उनमें 200 की स्थित गंभीर बनी हुई है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, हिजबुल्लाह की सक्षम एजेंसियां ​​वर्तमान में एक साथ हुए इन विस्फोटों के कारणों का पता लगाने के लिए “व्यापक सुरक्षा और वैज्ञानिक जांच” कर रही हैं।

इजरायली बहुभाषी ऑनलाइन समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इजरायल ने रॉयटर्स की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि पेजर विस्फोटों में हिजबुल्लाह का एक प्रमुख सदस्य हताहतों में से एक है। लेबनानी मीडिया के अनुसार, “इसके अलावा, उत्तर-पूर्वी लेबनान के बालबेक जिले में एक युवा लड़की की मौत हो गई।” यह भी बताया गया कि लेबनान में सैकड़ों पेजरों में विस्फोट होने से हिज़्बुल्लाह के शीर्ष नेता और उनके सलाहकार घायल हो गए।

 

Continue Reading

Trending