मनोरंजन
अभिनेता अमित बहल ने राखी, डोली से माफी मांगी
मुंबई| ‘बालिका वधू’ की ‘आनंदी’ प्रत्यूषा बनर्जी की मौत के बाद राखी सावंत और डोली बिंद्रा के ऊटपंटाग बयान व हरकतों पर उन पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखने वाले अभिनेता अमित बहल ने बुधवार को उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। अमित सिने एंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन (सीआईएनटीएए) के संयुक्त सचिव भी हैं।
अमित ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में समिति को भेजा अपना माफीनामा पढ़ा, जिसमें उन्होंने कहा, “मैं ‘प्रतिबंध’ और अन्य बयानों के लिए डोली बिंद्रा और राखी सावंत से माफी मांगना चाहूंगा। मैं मानता हूं कि इसमें पूरी तरह मेरी गलती है।”
उन्होंने कहा, “मुझे इस पर अफसोस है। मुझे इस तरह के बयान से पहले कार्यकारी समिति के अपने सदस्यों से बात करनी चाहिए थी। अगर समिति, राखी जी और डोली जी मुझे माफी देते हैं, तो मैं बहुत आभारी रहूंगा।”
अमित ने जिन बयानों में राखी और डोली पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी, वो 13 अप्रैल को एक अग्रणी मनोरंजन सप्लीमेंट में प्रकाशित हुए थे।
उल्लेखनीय है कि राखी सावंत ने आत्महत्याओं को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया था कि छत पर पंखे लगाने पर रोक लगा दी जाए, जबकि डोली ने प्रत्यूषा के पार्थिव शरीर की तस्वीरें साझा की थीं और दावा किया था कि प्रत्यूषा के माथे पर सिंदूर लगा हुआ था।
वहीं सीआईएनटीएए महासचिव व अभिनेता सुशांत सिंह ने साफ कर दिया है कि वो अमित के निजी बयान थे और सीआईएनटीएए ऐसा नहीं सोचता है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें किसी भी टेलीविजन कलाकार पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार नहीं है और न वे ‘नैतिकता के ठेकेदार’ हैं।
मनोरंजन
गदर जैसी हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके टोनी मीरचंदानी का निधन
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टोनी मीरचंदानी का आज सोमवार को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अभिनेता का निधन हो गया। बता दें अभिनेता टोनी ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच मशहूर हुए थे। अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत में मातम छाया हुआ है। दिवंगत अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी रमा मीरचंदानी और बेटी श्लोका मीरचंदानी हैं।
गदर जैसी हिट फिल्मों में कर चुके है अभिनय
टोनी मीरचंदानी ने फिल्मों के अलावा टीवी शो में भी काम किया है। वह एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे। ‘कोई मिल गया’ में उनके रोल को दर्शकों ने खूब सराहा था। ‘गदर’ से भी उन्होंने दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ी। एक्टर का काम कला के प्रति उनके जुनून को दर्शाता था। वह टीवी जगत के भी एक लोकप्रिय अभिनेता थे। उन्होंने कई शो में काम किया। उन्हें स्क्रीन पर बेहतरीन किरदार निभाने में महारत हासिल थी जो एक एक्टर के तौर पर उनकी काबिलियत को बयां करता था। वह अक्सर सेट पर नए एक्टर्स को सलाह देते थे, जिसका खुलासा उनके को-एक्टर्स ने कई इंटरव्यू में किया था।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद4 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल10 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद10 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद8 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल10 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी