हिन्डौन सिटी में जिला कलेक्टर डॉ नीलाभ सक्सेना व पुलिस अधीक्षक करौली लोकेश सोनवाल के निर्देशानुसार पूरे जिले में संयुक्त रूप से आरटीओ एवं करौली पुलिस द्वारा अभियान चला करके स्कूली बाल वाहिनियों एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अभियान चला करके जिले भर में कार्यवाही की जा रही है।
प्रदेश में हो रही वाहन दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के आपातकालीन बैठक के बाद संपूर्ण राज्य में दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं वाहनों की फिटनेस एवं मोटर व्हीकल एक्ट अधिनियम के अंतर्गत अभियान चला करके कार्रवाई की जा रही है। जिसके अंतर्गत हिन्डौन सिटी में आज आरटीओ बनवारी लाल मीणा व यातायात पुलिस प्रभारी पुरुषोत्तम के साथ ही कोतवाली थाना मंडी थाना सदर थाना के द्वारा संयुक्त कारवाइयां की जा रही है और मौके पर वाहनों की फिटनेस आरसी लाइसेंस आदि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
आज सुबह ही 6:00 से मंडी थाना अधिकारी सुणीलाल मीणा के नेतृत्व में मंडी स्थित अहिंसा सर्किल, 220 केबीएस सर्कल एवं महू चौकी पर नाकाबंदी कर कार्यवाही की गई। वहीं कोतवाली थाना अधिकारी महेंद्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में संयुक्त कार्यवाही करते हुए कोतवाली थाना, इस्लामपुर बाईपास, बयाना मोड चौबे के बंध पर कार्रवाई करते हुए कुल 43 वाहनों की सामूहिक जब्ती कर चालान काटे गए एवं अन्य छोटे वाहनों की जांच की गई साथी मौके पर मोटर व्हीकल एक्ट अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई की गई। इसी प्रकार सदर थाना अधिकारी देवेश कुमार जाटव के नेतृत्व में खेड़ा सर्कल, कांचरौली एवं फुलवाड़ा मय जाप्ता संयुक्त कार्यवाही की गई जिसमें 13 बाल वाहिनियों की फिटनेस एवं आरसी जांच की गई।जांच में अनियमितताएं पाए जाने पर छह बाल वाहिनियों को चालान कर सीज़ किया गया। इस दौरान आरटीओ बनवारी लाल मीणा भी मौजूद रहें।