ओडिशा के नुवापाड़ा उपचुनाव नज़दीक आते ही राजनीतिक प्रचार और गरमाता जा रहा है। बीजू जनता दल (BJD) सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को कोमना ब्लॉक के तरबोड़ा स्थित संभाव पड़िया में आयोजित एक चुनावी सभा में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने बीजेडी उम्मीदवार स्नेहांगिनी छुरिया का समर्थन करते हुए बीजेपी पर तीखे आरोप लगाए। सभा में पटनायक ने कहा कि पिछले आम चुनाव में बीजेपी ने वोट चोरी कर सत्ता हासिल की थी और अब भी पार्टी चुनावी धोखाधड़ी के जरिए सत्ता पाने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी की राजनीति जनता के साथ धोखाधड़ी पर आधारित है और यह झूठ बोलने वाली पार्टी है। नवीन पटनायक ने अपने भाषण में याद दिलाया कि स्वर्गीय बीजू पटनायक ने क्षेत्र के विकास के लिए नुआपाड़ा जिले का गठन किया था। उन्होंने कहा कि बीजेडी सरकार ने जिले के विकास के लिए किए गए वादों को पूरा किया है। इसके साथ ही उन्होंने राजेंद्र डोलकिया का भी जिक्र किया, जिन्होंने बीजेडी के टिकट पर नूवापाड़ा का प्रतिनिधित्व कर जिले के विकास की दिशा में काम किया।
बीजेपी पर हमला करते हुए पटनायक ने सवाल किया कि पिछले चुनाव में बीजेपी ने मुफ्त 300 यूनिट बिजली देने का वादा किया था, क्या जनता को इसका लाभ मिला? उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा बीजेडी उम्मीदवार को चुनौती देने के लिए किए गए कदम केवल धोखाधड़ी हैं, जिसका जवाब जनता 11 तारीख को जरूर देगी।इस सभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और जनता शामिल हुए। नूवापाड़ा उपचुनाव का प्रचार अब और अधिक रोचक और प्रतिस्पर्धी होते जा रहा है।