Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

रिलायंस जियो लाया फ्रीडम ऑफर, नया ब्रॉडबैंड लगवाने पर नहीं देना होगा इंस्टालेशन शुल्क

Published

on

Loading

नई दिल्ली। रिलायंस जियो समय समय पर अपने ग्राहकों के लिए एक से एक जबरदस्त प्लांस लाता रहता है। इसी कड़ी में रिलायंस जियो 15 अगस्त के मौके पर अपने Jio AirFiber यूजर्स के लिए एक नया फ्रीडम ऑफर लाया है। नए लॉन्च किए गए Jio फ्रीडम ऑफर से उन यूजर्स को फायदा होगा, जो अपने घर पर नया ब्रॉडबैंड लगवाना चाहते हैं।

नए लॉन्च किए गए ऑफर के तहत, Jio नए यूजर्स से इंस्टॉलेशन शुल्क नहीं लेगा। यह ऑफर सीमित समय के लिए वैलिड है और नई बुकिंग के लिए मान्य है। यहां हम वो सभी डिटेल्स दे रहे हैं जो आपको Jio फ्रीडम ऑफर के बारे में जानने की जरूरत है।

Jio अपने फ्रीडम ऑफर के तहत अपने नए AirFiber यूजर्स को 30 प्रतिशत छूट देगा। 26 जुलाई से 15 अगस्त के बीच जुड़ने वाले सभी AirFiber यूजर्स को 1000 रुपये की इंस्टॉलेशन चार्ज छूट मिलेगी। 3 महीने, 6 महीने और 12 महीने की प्लान चुनने वाले सभी एयरफाइबर 5जी और प्लस के नए उपयोगकर्ताओं से जीरो इंस्टॉलेशन चार्ज लिया जाएगा। यह ऑफर 15 अगस्त तक सभी नए एक्टिवेशन के अलावा सभी नई और मौजूदा बुकिंग को भी कवर करता है।

Continue Reading

बिजनेस

फिनटेक फर्म भारतपे और अशनीर ग्रोवर के बीच विवाद खत्म, दोनों पक्षों में हुआ समझौता

Published

on

By

Loading

नई दिल्ली। फिनटेक फर्म भारतपे और उसके पूर्व को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर के बीच समझौता हो गया है। इस समझौते के साथ ही दोनों के बीच लंबे समय से चला आ रहा विवाद भी खत्म हो गया है। फिनटेक कंपनी भारतपे ने सोमवार को कहा कि उसके पूर्व सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर किसी भी रूप में कंपनी से नहीं जुड़ेंगे और न ही उनके पास कंपनी के कोई शेयर होंगे। भारतपे ने बयान में कहा कि भारतपे ने अपने पूर्व सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर के साथ एक निश्चित समझौता किया है। यानी कुल मिलाकर अब विवाद पर पूर्ण विराम लग गया है.

बता दें कि विवादों के चलते मार्च 2022 में अशनीर को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से निकाल दिया गया था। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ दायर कानूनी मामलों को वापस लेने का फैसला लिया है। भारतपे ने इस मामले में एक बयान जारी किया है. कंपनी ने बयान में लिखा- भारतपे का फोकस, प्रॉफिट के साथ ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने पर रहेगा. हमारी तरफ से अशनीर ग्रोवर को शुभकामनाएं।

 

क्या बोले अशनीर ग्रोवर?

मैं भारतपे के साथ एक निर्णायक समझौते पर पहुंच गया हूं। मैं प्रबंधन और बोर्ड पर अपना भरोसा रखता हूं, जो भारतपे को सही दिशा में आगे ले जाने के लिए बेहतरीन काम कर रहे हैं। मैं कंपनी के विकास के साथ लगातार जुड़ा हुआ हूं। मैं अब किसी भी पद पर भारतपे से नहीं जुड़ा रहूंगा, न ही कैपिटल टेबल का हिस्सा बनूंगा। मेरे शेष शेयरों का प्रबंधन मेरे फैमिली ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा। दोनों पक्षों ने दायर मामलों को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। मुझे उम्मीद है कि भारतपे अपने सभी हितधारकों के लाभ के लिए आगे बढ़ता रहेगा और सफल होता रहेगा।

Continue Reading
उत्तर प्रदेश8 mins ago

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कछवा थाना क्षेत्र के कटका पडाव के पास ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत 10 मजदूरों की मौत 3 घायल

नेशनल29 mins ago

राजधानी दिल्ली में पकड़े गए 5600 करोड़ के ड्रग्स, दाउद गिरोह से भी खंगाले जा रहे हैं लिंक

अन्तर्राष्ट्रीय17 hours ago

इजरायल सेना की एक और बड़ी सफलता, हमास सरकार के प्रमुख नेता रावी मुश्ताहा और दो वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों को मार गिराया

उत्तर प्रदेश18 hours ago

मैनपुरी में नाभि चूसकर पथरी निकालता था बाबा, दर्जनों लोग आते हैं इलाज कराने

प्रादेशिक19 hours ago

फिर मुसीबत में एल्विश यादव, HIBOX APP नामक कंपनी ने किया करोड़ों का फ्रॉड, यूट्यूबर ने किया था प्रमोट

Trending