बिजनेस
रिलायंस के हैमलीज़ खिलौना ब्रांड ने ईटली में खोला चौथा स्टोर
पोम्पेई| क्रिसमस पर इटली के नेपल्स और कैम्पेनिया के खरीदारों को हैमलीज़ ने तोहफा दिया है। भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस से जुड़े अंतरराष्ट्रीय खिलौना ब्रांड हैमलीज़ ने नए मैक्सीमॉल-पोम्पेई के टोरे अन्नुंज़ियाटा में अपना स्टोर लॉन्च कर दिया है। रोम, मिलान और बर्गामो के बाद यह इटली में हैमलीज़ का चौथा स्टोर है। 750 वर्ग मीटर में फैले इस स्टोर को प्रमुख खिलौना निर्माता और वितरक जिओची प्रीज़ियोसी के सहयोग से खोला गया है। नेपल्स के स्टोर में कदम रखते ही ग्राहकों खासकर बच्चों का स्वागत हैमलीज़ के प्रिय पात्रों द्वारा किया जाएगा, जिसमें हैमली के सबसे लोकप्रिय खिलौने, जैसे हैटी भालू, सर्कस रिंगमास्टर, खिलौना सैनिक और गुड़िया शामिल होंगी।
इस मौके पर हैमलीज़ के सीईओ सुमीत यादव ने कहा, “हम अपने इतालवी स्टोरों का जादू बिखरते देख रोमांचित हैं। यह नया स्टोर दुनिया भर के बच्चों और परिवारों के लिए अविस्मरणीय अनुभव देने की हमारी प्रतिबद्धता को पूरी तरह से दर्शाता है। जिओची प्रीज़ियोसी (जीपी ग्रुप) के साथ हमारा सहयोग हर कदम फलता-फूलता और मजबूत होता जा रहा है।”
हैमलीज़ की स्थापना 1760 में विलियम हैमली ने की थी और 2019 में रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (आरबीएल) ने इसका अधिग्रहण कर लिया था। वर्तमान में 14 देशों में इसके 190 स्टोर हैं। यूके के अलावा भी हेमलीज़ नए बाजारों में लगातार अपने पैर जमा रहा है। हाल ही में रोम, शारजाह (यूएई), मिलान, तिराना, प्रिस्टिना और दोहा में कंपनी ने स्टोर खोले हैं। मैक्सीमॉल पोम्पेई में हैमलीज़ स्टोर आधिकारिक तौर पर 14 दिसंबर को खुलेगा।
बिजनेस
जियो ने लखनऊ कर्मचारियों के लिए की आदर्श ‘स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र’ की शुरुआत
लखनऊ: रिलायंस जियो ने ब्रहस्पतिवार को लखनऊ राज्य कार्यालय में आदर्श ‘स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र’ की शुरुआत करके अपने कर्मचारियों के बेहतर शारीरिक एवं मानसिक स्वस्थ्य के लिए एक अनुकरणीय पहल की है I यह केंद्र राज्य में कार्यरत हज़ारों रिलायंस के कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए वरदान साबित होगा I
जियो के उच्च अधिकारीयों ने बताया की यह केंद्र प्रमुख रूप से लोगों के समग्र स्वास्थय सम्बन्धी विकास में सहयोगी साबित होगा I यहाँ उच्च गुणवत्ता वाली कई मशीनें एवं तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई गयीं हैं जो भारत के किसी भी बड़े अस्पताल के मानक के अनुरूप हैं I यह केंद्र जियो के कर्मचारियों के लिए चौबीस घंटे खुला रहेगा और इसमें स्वास्थ्य परामर्श, इलाज़, डॉक्टरी सहायता के अलावा एम्बुलेंस सेवा भी कर्मचारियों और उनके परिवार को उपलब्ध कराई जाएगी I
केंद्र की शुरुआत जियो के लखनऊ कार्यालय के अंदर सुबह 10 बजे पूजा के साथ संपन्न हुई जिसमें जियो के उच्च अधिकारीयों, दिग्गज डॉक्टरों ने अपने विचार और स्वास्थ्य केंद्र के लाभों के बारे में कर्मचारियों को बताया I
-
नेशनल3 days ago
महिलाओं को 2500 रु महीना, मुफ्त सिलेंडर, दिल्ली में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किए ये बड़े एलान
-
खेल-कूद3 days ago
क्रिकेटर रिंकू सिंह ने सपा सांसद प्रिया सरोज से की सगाई, जल्द लेंगे सात फेरे
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल का एलान- सरकार बनने पर बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे छात्र
-
नेशनल2 days ago
JDU ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
महाकुम्भ में बीमार साधू के लिए फरिश्ता बनकर आए मुख्य आरक्षी सागर पोरवाल, तबियत खराब होने पर हुए थे बेहोश
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता : आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले में आज आ सकता है फैसला
-
खेल-कूद1 day ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में उनकी नानी और मामा की मौत
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल पर हमला, भीड़ ने कार पर फेंके पत्थर, काले झंडे दिखाए