मनोरंजन
Jacqueline Fernandez को राहत, कोर्ट ने 15 नवंबर तक बढ़ाई अंतरिम जमानत
नई दिल्ली। महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज शुक्रवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को कोर्ट से राहत मिल गई। दिल्ली की स्पेशल कोर्ट ने एक्ट्रेस की अंतरिम जमानत 15 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी है। मामले में अगली सुनवाई भी उसी दिन होगी।
यह भी पढ़ें
और बढेंगी जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें, ई़डी व EOW के सामने फिर होगी पेशी
पेट की हर परेशानी को दूर करती हैं घर में मिलने वाली ये चीज, जानिए पूरी खबर
पिछले दिनों कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक्ट्रेस ने रेग्युलर बेल की मांग की थी, जिसपर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विरोध किया था। मामले की सुनवाई गुरुवार को ही पूरी हो गई थी, जिसके बाद कोर्ट ने शुक्रवार तक के लिए अपना ऑर्डर सुरक्षित रख लिया।
आज आए ऑर्डर में कोर्ट ने एक्ट्रेस को राहत प्रदान करते हुए अंतरिम जमानत को बढ़ा दिया। गुरुवार को सुनवाई के दौरान जैकलीन ने यह शिकायत की थी कि वह समय पर ईडी के पास जांच के लिए आती थीं, लेकिन फिर भी ईडी के अधिकारी उन्हें परेशान करते हैं।
वहीं ईडी का कहना था एक्ट्रेस को बेल नहीं मिलनी चाहिए क्योंकि उन्होंने कभी भी जांच के दौरान सहयोग नहीं किया। वह तब भी कुछ नहीं बोलतीं जब उन्हें सबूतों के साथ पूछा जाता। उन्होंने कहा कि जैकलीन को सुकेश के क्रिमिनल बैकग्राउंड के बारे में उससे मिलने के 10 दिन बाद ही पता चल गया था। वह कोई आम इंसान नहीं हैं बल्कि एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जिनका काफी बड़ा आर्थिक रिसोर्स है।
क्या है मामला
दरअसल, सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ का मनी लॉन्ड्रिंग केस चल रहा था। जांच के दौरान पता चला कि सुकेश का जैकलीन से कनेक्शन है। उसने एक्ट्रेस को करीब 7 करोड़ के महंगे गिफ्ट्स दिए हैं।
सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि उन्होंने जैकलीन के परिवार वालों को भी लग्जरी गिफ्ट्स दिए थे और आर्थिक रूप से भी उनकी मदद की थी। इस केस में सिर्फ जैकलीन ही नहीं बल्कि नोरा फतेही का नाम भी सामने आया था। पहले तो दोनों एक्ट्रेसेस इस केस में गवाह थीं लेकिन फिर ईडी ने जांच के बाद जैकलीन को इस केस में आरोपी बताया।
उनका कहना था कि जैकलीन जानती थीं कि सुकेश एक क्रिमिनल है, लेकिन फिर भी वह उनके साथ कॉन्टैक्ट में थीं और उनसे लग्जरी गिफ्ट्स लेती थीं। उन्होंने उनसे फिर भी दूरी नहीं बनाई थी। वह सुकेश के सभी कामों के बारे में जानती थीं।
क्या बोले एक्ट्रेस के वकील
हाल ही में एक्ट्रेस के वकील का कहना था कि वह लड़ते रहेंगे क्योंकि एक्ट्रेस निर्दोष हैं। यहां तक की इस केस का जो मेन आरोपी है चंद्रशेखर उसने तक खत लिखकर यह दावा किया है कि एक्ट्रेस का इस केस में कोई लेना-देना नहीं है।
चंद्रशेखर का साफ कहना है कि दोनों रिलेशनशिप में थे इसलिए वह उन्हें गिफ्ट्स देते थे इसमें उनकी और उनके परिवार की कोई गलती नहीं है। वह बस चंद्रशेखर को प्यार करती थीं और इससे ज्यादा उनका उसके काम से कोई लेना-देना नहीं था।
Relief to Jacqueline Fernandez, court extends interim bail of Jacqueline Fernandez, Jacqueline Fernandez news, Jacqueline Fernandez latest news,
मनोरंजन
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स छापी गईं, जिनमें दावा किया गया कि शो के सेट पर उनके और असित मोदी के बीच झगड़ा हुआ। फिलहाल अब दिलीप जोशी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और खुलासा करते हुए बताया है कि इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है। अपने 16 साल के जुड़ाव को लेकर भी दिलीप जोशी ने बात की और साफ कर दिया कि वो शो छोड़कर कहीं नहीं जा रहे और ऐसे में अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।
अफवाहों पर बोले दिलीप जोशी
दिलीप जोशी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं बस इन सभी अफवाहों के बारे में सब कुछ साफ करना चाहता हूं। मेरे और असित भाई के बारे में मीडिया में कुछ ऐसी कहानियां हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें सुनकर मुझे वाकई दुख होता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जो मेरे और लाखों प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग बेबुनियाद अफवाहें फैलाते हैं तो इससे न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी दुख होता है। किसी ऐसी चीज के बारे में नकारात्मकता फैलते देखना निराशाजनक है जिसने इतने सालों तक इतने लोगों को इतनी खुशी दी है। हर बार जब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं तो ऐसा लगता है कि हम लगातार यह समझा रहे हैं कि वे पूरी तरह से झूठ हैं। यह थका देने वाला और निराशाजनक है क्योंकि यह सिर्फ हमारे बारे में नहीं है – यह उन सभी प्रशंसकों के बारे में है जो शो को पसंद करते हैं और ऐसी बातें पढ़कर परेशान हो जाते हैं।’
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक2 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम