खेल-कूद
ऋषभ पंत ने तोड़ा महेंद्र सिंह धोनी का कीर्तिमान, जानें क्या था रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रही है। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। पहली पारी में टीम इंडिया सिर्फ 46 रनों पर सिमट गई। इसके बाद न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 356 रनों की बढ़त ले ली। इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय प्लेयर्स ने अच्छा खेल दिखाया और अभी तक 3 विकेट के नुकसान पर 314 रन बना लिए हैं।
भारतीय विकेटकीपरों में सबसे आगे ऋषभ
62 पारियां- ऋषभ पंत
69 पारियां- एमएस धोनी
82 पारियां- फारुख इंजीनियर
वहीं ऋषभ पंत ने अर्धशतक जड़ा है। पंत ने 56 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के लगाए। वह अभी भी क्रीज पर मौजूद है। पंत ने अपने टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक लगाया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़ते ही उन्होंने टेस्ट करियर में 2500 रन पूरे कर लिए हैं। पंत टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2500 रन पूरे करने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। उन्होंने ऐसा 62 पारियों में किया है और महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। धोनी ने टेस्ट में 2500 रन 69 पारियों में पूरे किए थे।
खेल-कूद
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने किया नए कप्तान का ऐलान, जानें किस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का साल 2025 में 18वां सीजन खेला जाना है, जिसका आगाज मार्च महीने के तीसरे सप्ताह में हो सकता है। इसको लेकर अभी से सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है, जिसमें कुछ टीमों के कप्तान जहां पहले से तय हैं तो कुछ ने आईपीएल 2025 के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है।
वहीं अब इस लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का नाम भी जुड़ गया है जिन्होंने आगामी सीजन के लिए अपने नए कप्तान की घोषणा बेंगलुरु में हुए 13 फरवरी को एक इवेंट में कर दी। आईपीएल 2025 में आरसीबी टीम की कप्तानी रजत पाटीदार संभालते हुए नजर आने वाले हैं, जिनके कंधों पर टीम को पहली बार खिताब जिताने की जिम्मेदारी रहेगी। आरसीबी की टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले रजत पाटीदार को 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया था।
रजत पाटीदार का अब तक ऐसा रहा आईपीएल करियर
आरसीबी टीम के लिए साल 2025 के आईपीएल सीजन में कप्तानी संभालने वाले रजत पाटीदार का अब तक मेगा टी20 लीग में रिकॉर्ड देखा जाए तो 31 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल में 27 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 34.74 के औसत से कुल 799 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतकीय और एक शतकीय पारी भी देखने को मिली है।
आरसीबी का आईपीएल 2025 के लिए फुल स्क्वाड
विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पांड्या, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियम लिविंगस्टन, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिक डार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, रोमारियो शेफर्ड, सुयश शर्मा।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
कैल्शियम की कमी को पूरा करती हैं ये चीजें, बनाएं डाइट का हिस्सा
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल ने दिल्ली में पंजाब के विधायकों के साथ की बैठक, सीएम भगवंत मान ने कही ये बात
-
नेशनल2 days ago
‘आप’ विधायक अमानतुल्लाह खान को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच और दिल्ली पुलिस चला रही जॉइंट ऑपरेशन
-
पंजाब2 days ago
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सभी मंत्रियों और विधायकों की बुलाई बैठक
-
नेशनल2 days ago
जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में LoC के पास आईईडी ब्लास्ट, दो जवान शहीद
-
नेशनल1 day ago
राजनीतिक दलों की मुफ्त सुविधाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी
-
राजनीति2 days ago
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अखिलेश यादव को कहा एंटी हिंदू
-
नेशनल2 days ago
किशोर ने की मां के प्रेमी की हत्या, शव को पार्क के तालाब में फेंका