उत्तराखंड
आजादी के 69 साल बाद मिली सड़क की सौगात, ग्रामीणों में खुशी
मसूरी (देहरादून)। जौनपुर विकासखंड के छह जुला पटटी के दो दर्जन से अधिक गांव वालों को लंबे संघर्ष के बाद सड़क की सौगात मिलने से गांव वालों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस रोड के लिए ग्रामीणों ने संघर्ष के साथ लोक सभा चुनाव का बहिष्कार भी किया था। क्षेत्र पंचायत सदस्य अग्यारना सुरेन्द्र रावत ने रोड के कार्य का रिबन काट एवं नारियल तोड़ कर शुभारंभ किया।
जौनपुर विकासखंड के छह जुला पटटी के थत्यूड़ केम्पटी मोटर मार्ग को हरी झंडी मिलने के बाद इस क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों को आजादी के 69 साल बाद रोड़ की सौगात मिली है। बुधवार को ग्रामीणों की बड़ी संख्या में मौजूदगी के दौरान रोड के कार्य का क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेंद्र रावत ने उद्घाटन किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि छह जुला पटटी के लगड़ासू, कोल्टी, मवाणा, कांडा, किमोई, मथोली, तुनेटा, थापला, कफुल्टा, कफुल्टी, जिन्सी, नौथा, रियाट गांव लग्वाल गांव, आदि कई गांवों को आजादी के बाद पहली बार सड़क की सुविधा मिलने जा रही है जिस कारण लोगों में खुशी की लहर है। गांव वालों का कहना है कि भले ही देश 1947 से आजाद हुआ लेकिन क्षेत्र के गांवों में सड़क न होने के चलते तमाम तरह का विकास अवरुद्ध हो रखा था।
अब गांव वालों को आस बंधी है और उन्हें विकास की मुख्यधारा से जुडने का अवसर मिलने वाला है। क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेंद रावत ने कहा कि अब यह क्षेत्र विकास की मुख्यधारा से जुड़ जायेगा। इसके लिए लम्बा संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री का विशेष धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
छह जुला विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष सोबत सिंह रावत ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद सड़क के निर्माण को स्वीकृति मिली है जिसके लिए धरना प्रदर्शन करने के साथ ही लोक सभा चुनाव का बहिष्कार किया। अग्यारना के प्रधान श्याम सिंह असवाल ने कहा कि रोड बनने से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी व ग्रामीणों को जहां नकदी फसलों को बाजार तक ले जाने की सुविधा मिलेगी वहीं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी लाभ मिलेगा जबकि पहले पैदल मसूरी लाने में रास्ते में ही गर्भवती महिलायें व रोगी दम तोड़ देते थे।
ग्राम प्रधान लगड़ासू अरविंद रावत का कहना है कि अब क्षेत्र के विकास की उम्मीद जगी है लेकिन साथ ही कहा कि कार्य गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए ताकि इसका लाभ जनता को मिल सके।
उत्तराखंड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का किया उद्घाटन
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का उद्घाटन किया। नीति आयोग, सेतु आयोग और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से राजधानी देहरादून में दून विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कौशल एवं रोज़गार सम्मलेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर रोजगार मुहैया कराने की दिशा में सकारात्मक कदम उठा रही है।
कार्यक्रम में कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इसे सरकार की ओर से युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के तमाम बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना है। मुख्यमंत्री ने कहा, “निश्चित तौर पर इस कार्यशाला में जिन विषयों पर भी मंथन होगा, उससे बहुत ही व्यावहारिक चीजें निकलकर सामने आएंगी, जो अन्य युवाओं के लिए समृद्धि के मार्ग प्रशस्त करेगी। हमें युवाओं को प्रशिक्षण देना है, जिससे उनके लिए रोजगार की संभावनाएं प्रबल हो सकें, ताकि उन्हें बेरोजगारी से निजात मिल सके।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में स्किल डेवलपमेंट का विभाग खोला था, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके अलावा, वो रोजगार खोजने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनें। अगर प्रदेश के युवा रोजगार देने वाले बनेंगे, तो इससे बेरोजगारी पर गहरा अघात पहुंचेगा। ” उन्होंने कहा, “हम आगामी दिनों में अन्य रोजगारपरक प्रशिक्षण युवाओं को मुहैया कराएंगे, जो आगे चलकर उनके लिए सहायक साबित होंगे।
-
हरियाणा3 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर3 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
मुख्य समाचार2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
झारखण्ड3 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर