अन्तर्राष्ट्रीय
यूक्रेनी सैनिकों के आगे भीगी बिल्ली बना रूसी सैनिक, मांगी माफ़ी, देखें वीडियो
रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। रूस के यूक्रेन पर हमला किये हुए 11 दिन बीत चुके हैं। इस जंग में ना तो पुतिन रुकने को तैयार है, और ना ही जेलेंस्की झुकने को। यूक्रेन रूस का डट कर मुकाबला कर रहा है। इसी बीच इस जंग से तमाम वीडियो भी लगातार सामने आ रहे हैं। इन वीडियो में यूक्रेन के मौजूदा हालात साफ़ होते हैं। वहीं कई वीडियो यूक्रैनियों की ताक़त और बल को भी दर्शा रहे हैं।
इसी कड़ी में अब एक नया वीडियो वायरल हुआ है जिसमे यूक्रेनी सेना ने रूस के एक सैनिक को बंदी बना लिया। इस सैनिक को पलंग पर लेटे हुए देखा जा सकता है। इससे पहले इस सैनिक ने एक वीडियो बनाया था जिसमे वो यूक्रेन पर हमले के बीच मुस्कुराता हुआ खड़ा था। सैनिक के पीछे दना-दन मिसाइल छोड़ी जा रही थीं और वो इसका आनंद उठा रहा था। देखने से लगता है मानो उसे हमला बोल कर ख़ुशी मिल रही हो।
How is started vs. How it’s going
The Russian Artillery Soldier that went viral has now been captured by Ukranian Soldiers.#russiansoldiers #RussianSoldier #UkraineRussiaWar #Ukraine pic.twitter.com/6tRljSeMBt
— 🇺🇦 Glory to Ukraine-Glory to the Heroes 🇺🇦 (@jenmarie410) March 3, 2022
अब इस सैनिक को अपने किये का फल मिल गया है। जी हां, इसे यूक्रेनी सेना ने धर दबोचा और बंदी बना लिया। अब एक वीडियो में ये सैनिक लाचार हालात में नज़र आता है। यूक्रेनी उससे पूछते हैं कि ‘क्या तुमने रात में अपने कार्यों पर विचार किया?’ इसके अलावा यूक्रेनी सैनिक को अपनी पराजय का एहसास दिलाते हुए पूछते हैं ‘Is Putin a Shithead?’ इसपर रूसी सैनिक जवाब देता है ‘Yes, Putin Is a Shithead’।
अन्तर्राष्ट्रीय
शेख हसीना का बड़ा बयान, कहा- बांग्लादेश में सामूहिक हत्याओं के मास्टरमाइंड हैं मोहम्मद यूनुस
न्यूयॉर्क। भारत में रह रहीं शेख हसीना ने अपने देश में हिंदू समुदाय के लोगों पर हो रहे हमले के लिए वहां की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि मोहम्मद यूनुस जन संहार करवा रहे हैं। इस कारण देश में फिर से अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है। न्यूयॉर्क में आवामी लीग के एक कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए हसीना ने यूनुस पर बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों, इस्कॉन स्थलों और अल्पसंख्यकों के अन्य धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने का आरोप लगाया।
पूर्व पीएम ने कहा, “आज मुझ पर सामूहिक हत्याओं का आरोप लगाया गया है। वास्तव में, यह मुहम्मद यूनुस ही हैं जो अपने छात्र समन्वयकों के साथ मिलकर एक सोची-समझी योजना के तहत सामूहिक हत्याओं के लिए जिम्मेदार हैं। वे ही मास्टरमाइंड हैं।” बांग्लादेश अवामी लीग (एएल) की अध्यक्ष और ‘राष्ट्रपिता’ बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की बेटी ने कहा, “शिक्षकों और पुलिस पर हमला किया जा रहा है और उनकी हत्या की जा रही है। हिंदुओं, ईसाइयों और बौद्धों पर हमला किया जा रहा है। कई चर्चों और मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। अल्पसंख्यकों पर हमला क्यों किया जा रहा है?”
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर अल्पसंख्कों के साथ भेदभाव बरतने, उन्हें, उनके घरों और धार्मिक स्थलों को पर्याप्त सुरक्षा न देने के आरोप लगते रहे हैं। पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर इन आरोपों की तरफ दुनिया का ध्यान गया है। कृष्ण दास को ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह एक रैली में भाग लेने चटगांव जा रहे थे। पिछले हफ्ते अदालत ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया और जेल भेज दिया। शेख हसीना ने इस गिरफ्तारी की निंदा और पुजारी की तुरंत रिहाई की मांग की।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
खेल-कूद2 days ago
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के लिए लिखा भावुक पोस्ट, हाल ही में हुई है शादी
-
नेशनल2 days ago
किसान एक बार फिर दिल्ली की तरफ, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में बढ़ी सुरक्षा
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, 100 से ज्यादा लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ
-
करियर2 days ago
‘पीएम इंटर्नशिप स्कीम’ की आज से शुरुआत, प्रधानमंत्री युवाओं से करेंगे बात
-
उत्तराखंड2 days ago
भू-कानून तोड़ने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा : पुष्कर सिंह धामी
-
मनोरंजन2 days ago
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास का एलान कर फैंस को चौंकाया, समर्थन के लिए लोगों को बोला थैंक्स