खेल-कूद
आईसीसी ने सचिन की ‘No बॉल’ को लेकर किया ट्वीट, मास्टर ब्लास्टर ने दिया मजेदार जवाब
नई दिल्ली। टीम इंडिया के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने ट्रोल करने की कोशिश की है। दरअसल सचिन तेंदुलकर ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह लेग स्पिन करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में आईसीसी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने मजाकिया लहजे में सचिन तेंदुलकर को ट्रोल करना चाहा, लेकिन मास्टर ब्लास्टर इसका जवाब बड़ी ही हाजिरजवाबी से इसका जवाब दिया।
Felt great to be back in the nets with @vinodkambli349 during the @tendulkarmga lunch break!
It sure took us back to our childhood days at Shivaji Park… ?Very few people know that Vinod & I have always been in the same team and never played against each other. #TMGA pic.twitter.com/DzlOm12SKa
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 11, 2019
आइसीसी ने सचिन तेंदुलकर के वीडियो को रिट्वीट करते लिखा है, “सचिन तेंदुलकर आप अपना फ्रंट फुट देखिए?” इसके अलावा आइसीसी ने महान अंपायर स्टीव बकनर की फोटो भी लगाई है जो नो बॉल का इशारा कर रहे हैं। हालांकि, आइसीसी ने इस ट्वीट के साथ फनी इमोजी भी लगाई है। इससे प्रतीत होता है कि महज ये एक मजाक था।
उधर, स्टीव बकनर के तमाम विवादित फैसलों का शिकार रहे सचिन तेंदुलकर ने इसका मजेदार जवाब दिया। सचिन तेंदुलकर ने लिखा, “कम से कम इस बार में गेंदबाजी कर रहा हूं ना कि बल्लेबाजी?” अंपायर का निर्णय ही हमेशा सर्वमान्य होता है।
खेल-कूद
पाकिस्तान के पूर्व स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के बिगड़े बोल, भारत को लेकर कही बड़ी बात
नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान की धरती पर होना है। लेकिन बीसीसीआई ने वहां टीम भेजने से मना कर दिया है और हाइब्रिड मॉडल मांग की। जिसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सिरे से नकार दिया था। फिर रिपोर्ट्स आईं कि आईसीसी ने पीसीबी को या तो हाइब्रिड मॉडल मानने या चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहने का अल्टीमेटम दिया।
इस दौरान आईसीसी ने बीसीसीआई और पीसीबी के अधिकारियों के साथ कई बैठकें की, जिनमें पीसीबी हाइब्रिड मॉडल पर राजी है। लेकिन उसने यह शर्त भी रख दी है कि उसके लिए भी भारत में होने वाले टूर्नामेंट्स के लिए हाइब्रिड मॉडल लागू होगा। जो बीसीसीआई को मंजूर नहीं है। इसी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल अभी तक नहीं आ पाया है। अब इस पर शाहिद अफरीदी ने अपनी राय रखी है।
अफरीदी ने कराची कला परिषद में आयोजित उर्दू सम्मेलन में पीसीबी से भारत के साथ क्रिकेट संबंधों पर कड़ा रुख अपनाने की वकालत करने हुए कहा कि पाकिस्तान को मजबूत निर्णय लेने के लिए आत्मनिर्भर बनना होगा। भारत अगर पाकिस्तान में आकर नहीं खेल सकता है तो हमारे लिए भारत में जाकर खेलने का कोई कारण नहीं है।
अफरीदी ने ICC को भी दी सलाह
शाहिद अफरीदी ने कहा कि जब तक भारत अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने पर सहमत नहीं हो जाता तब तक वह आईसीसी टूर्नामेंट सहित किसी भी क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय टीम को भारत भेजने से परहेज करे। उन्होंने कहा कि आईसीसी को भी अब यह तय करना है कि क्या वह सिर्फ पैसा कमाना चाहता है या प्रत्येक सदस्य देश को क्रिकेट खेलने का मौका सुनिश्चित करके अपनी जिम्मेदारी निभाएगा।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
उम्र बढ़ने का असर नहीं दिखेगा त्वचा पर, बस करना होगा यह काम
-
नेशनल2 days ago
तकनीकी गड़बड़ी के कारण विमान की करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, 117 यात्री थे सवार
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली विस चुनाव: ‘आप’ ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, मनीष सिसोदिया की सीट में बदलाव
-
प्रादेशिक2 days ago
Adani Group राजस्थान में करेगा 7.5 लाख करोड़ रु का निवेश, चार नए सीमेंट प्लांट होंगे स्थापित
-
नेशनल3 days ago
किसानों को शंभू बॉर्डर से हटाने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भागे
-
राजनीति3 days ago
78 साल की हुई पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पीएम मोदी समेत बड़े नेताओं ने दी बधाई
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी