खेल-कूद
47 साल के हुए सचिन तेंदुलकर, दिग्गजों ने दी बधाई
नई दिल्ली। क्रिकेट जगत ने मास्टर ब्लास्टर नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर शुक्रवार 47 साल के हो गए। हालांकि कोरोनावायरस से लड़ रहे लोगों के सम्मान में उन्होंने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है।
उनके जन्मदिन पर कई पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों ने बधाई दी। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीटर पर लिखा, “उस इंसान को जन्मदिन की बधाई जिसने कई लोगों को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया। आपका दिन शानदार रहे पाजी।”
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “सचिन को जन्मदिन की बधाई। आपका जीवन स्वास्थ और खुशियों से भरा रहे।”
वहीं 2011 विश्व कप के हीरो रहे युवराज सिंह ने सचिन को बधाई देते हुए लिखा, “एक लीजेंड जिसके बल्ले और दिल में दोनों जगह स्वीट स्पॉट है। सचिन को जन्मदिन की बधाई। आपका जीवन आपके रिकार्ड्स की तरह की चमकता रहे और आप अपने बेहतरीन कर्मो से लोगों को प्रेरित करते रहें।”
टेस्ट टीम में सचिन के साथ कई यादगार पारी खेल चुके वीवीएस. लक्ष्मण ने लिखा, “सचिन को जन्मदिन की बधाई। आप हमेशा एक प्ररेणा रहेंग। आप जो कुछ भी करें सभी में सफल रहें।”
वहीं लंबे समय तक सचिन के साथ ओपनिंग करने वाले वीरेंद्र सहवाग ने दो फोटो पोस्ट कर उन्हें बधाई दी। सहवाग फोटो के साथ लिखा, “सही बात है कि जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे तो इस महान इंसान ने भारत में समय को रोक दिया था, लेकिन उनके करियर को प्ररेणा को इन दो फोटो में समझा जा सकता है। इस मुश्किल समय में याद करने के लिए सबसे उपयुक्त चीज।”
सचिन को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। उन्होंने अपने करियर में वनडे में 15,921 और टेस्ट में 18,426 रन बनाए हैं। सभी प्रारूपों को मिलाकर सचिन के नाम 100 अंतर्राष्ट्रीय शतक हैं।
खेल-कूद
शोएब अख्तर का बेतुका बयान, कहा- विराट पाकिस्तान में खेलने के लिए मर रहे हैं
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बेतुका बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली पाकिस्तान में खेलने के लिए मर रहे हैं। शोएब अख्तर ने एक टीवी शो पर कहा, ‘पाकिस्तान में खेलने के लिए भारत जो है पाकिस्तान से ज्यादा मर रहा है, मैं आपको बता रहा हूं। विराट कोहली हो सकता है पाकिस्तान में खेलने के लिए मरा जा रहा हो। बीसीसीआई… मैं वहां काम करता हूं ना, इंडिया में… मैं आपको सच बता रहा हूं। अगर इंडिया पाकिस्तान में लैंड कर जाता है, तो उनके टीवी राइट्स आसमान छूएंगे, स्पॉन्सरशिप भी कहां से कहां पहुंच जाएगी। वो नहीं आ रहे हैं, तभी स्पॉन्सरशिप नहीं आ रही है।’
इस दौरान अख्तर के साथ पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद हफीज भी नजर आए। अख्तर की बात सुनने के बाद हफीज ने अख्तर से पूछा कि टीम इंडिया यहां क्यों नहीं आती? इसके जवाब में अख्तर ने कहा, “सरकार नहीं चाहती।
भारत और पाकिस्तान के बीच इस विवाद के चलते आईसीसी ने अभी तक चैंपिसंय ट्रॉफी का शेड्यूल जारी नहीं किया है। भारत-पाकिस्तान के अलावा इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश सहित आठ टीमें हिस्सा ले रही है।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
चीन की पॉलिसी में फंसा नेपाल, दो करोड़ अमेरिकी डॉलर की मिली सहायता
-
हेल्थ2 days ago
डायबिटीज के मरीज रखें ध्यान, ये सब्जी खाने से होगा फायदा
-
बिजनेस3 days ago
ओला इलेक्ट्रिक अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए खोलेगी 3200 नए स्टोर्स
-
मनोरंजन2 days ago
एक्स बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त को जलाकर मारने के आरोप में नरगिस फाखरी की बहन गिरफ्तार, मिल सकती है उम्रकैद
-
खेल-कूद2 days ago
जल्द शादी के बंधन में बंधेंगी स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी सिंधु, जानें कौन होगा जीवनसाथी
-
नेशनल2 days ago
पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को स्वर्ण मंदिर में शौचालय और गंदे बर्तन साफ करने होंगे, जानें क्या है मामला ?
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
लोकसभा में बोले अखिलेश- संभल की घटना सोची-समझी साजिश, यहां भाईचारे को गोली मारी गई