मनोरंजन
नूतन की पोती को लॉन्च करेंगे सलमान खान, फोटोज़ देख भूल जाएंगे सारा और जाह्नवी को
इन दिनों बॉलीवुड को एक के बाद एक नया चेहरा मिल रहा है और इस लिस्ट में कई सारे स्टार किड्स भी हैं। जहां बॉलीवुड में स्टार किड्स अपना करियर शुरू कर रहे हैं। वहीं बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इंडस्ट्री में कई नए चेहरे लॉन्च किया है। लेकिन इस बार सलमान कोई नया चेहरा नहीं बल्कि एक स्टार डॉटर को लॉन्च करने जा रहे हैं। ये कोई और नहीं बल्कि दिग्गज एक्ट्रेस नूतन की पोती प्रनूतन है।
सलमान ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि नूतन की पोती और एक्टर मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन को लॉन्च करना उनके लिए गौरव की बात है।
सलमान ने लिखा, ‘ये लो ज़हीर की हिरोइन मिल गई। स्वागत करो प्रनूतन बहल का। नूतन जी की पोती और मोन्या (मोहनीश बहल) की बेटी को लॉन्च करने में मुझे काफी गर्व महसूस हो रहा है।’
Yeh lo! Zahero ki heroine mil gayi. Swagat karo Pranutan Bahl ka. Proud to introduce Nutanji’s granddaughter & Monya’s daughter to the big screen. @iamzahero @pranutanbahl @nitinrkakkar @muradkhetani @ashwinvarde pic.twitter.com/aqtWhOaZil
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) 17 September 2018
सूत्रों की मानें तो प्रनूतन को इस फिल्म में लेने का फैसला अचानक ही हुआ। फिल्म के डायरेक्टर नितिन कक्कड़ ने इस रोल के लिए करीब 100 लोगों का ऑडिशन लिया, लेकिन वह किसी से भी खास प्रभावित नहीं हुए।
तभी एक दिन उन्हें प्रनूतन की इंटरनेट पर कुछ फोटोज़ को देखने का मौका मिला। जब नितिन और फिल्म के प्रोड्यूसर ने सलमान को प्रनूतन की फोटोज़ दिखाईं तो सलमान काफी प्रभावित हुए।
बता दें, मोहनीश बहल और आरती बहल की बेटी प्रनूतन हैं। प्रनूतन पेशे से वकील हैं। प्रनूतन ने अपनी शुरुआत पढ़ाई मुंबई से की है। प्रनूतन ने मुंबई यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की है।
इस फिल्म में काम करने को लेकर प्रनूतन कहती हैं, ‘जब मुझे इस फिल्म के बारे में पता चला और मैंने कहानी सुनी, तो मैं यह समझ गई थी कि यही मेरा ड्रीम डेब्यू होगा। फिल्मों में काम करना हमेशा से मेरी पहली पसंद था।’
प्रनूतन अपनी डेब्यू फिल्म की शुरुआत सलमान खान के करीबी दोस्त इकबाल के बेटे जहीर इकबाल के साथ करेंगी। यह फिल्म कश्मीर की लव स्टोरी हैं, जिसमें जहीर इकबाल भी बतौर हीरो डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म का डायरेक्टर नीतिन कक्कड़ करेंगे।
देखें PHOTOS :
प्रादेशिक
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, मांगी गई 50 लाख की रंगदारी
पटना। भोजुपरी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है। दो दिन में रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी मिली है। यही नहीं रंगदारी मांगने वाले ने अक्षरा सिंह से गाली-गलौज भी की।।
अक्षरा के मोबाइल पर 11 नवंबर की देर रात 12:20 बजे और 12:21 बजे यानी एक मिनट के अंदर दो अलग -अलग नंबर से धमकी भरे कॉल आये। कॉल करने वाले ने उनसे 50 लाख रु की मांग की। धमकी में कहा कि अगर रकम समय पर नहीं मिली तो जान से मार देंगे।
अक्षरा सिंह ने इस संबंध में दानापुर थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई। अक्षरा ने शिकायत में उन दोनों मोबाइल नंबरों का भी जिक्र किया है,जिनसे उन्हें धमकी भरे कॉल आए थे।
वहीं, पूरे मामले पर दानापुर थाना प्रभारी प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि उन्हें अक्षरा सिंह का आवेदन मिला है, उन्होंने कहा कि हमने आवेदन पर संज्ञान लिया है और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद उचित धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाएगा। मामले में जो भी दोषी होगा उसे कड़ी सजा दी जाएगी।
-
फैशन1 day ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट2 days ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल1 day ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
नेशनल3 days ago
भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में बवाल, मंदिर जाने से हॉस्टल वार्डन ने रोका
-
अन्य राज्य14 hours ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
मनोरंजन3 days ago
इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 के विनर बने स्टीव, जानिए कितना मिला कैश प्राइज
-
नेशनल9 hours ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात
-
ऑटोमोबाइल2 days ago
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख