Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

नूतन की पोती को लॉन्च करेंगे सलमान खान, फोटोज़ देख भूल जाएंगे सारा और जाह्नवी को

Published

on

Loading

इन दिनों बॉलीवुड को एक के बाद एक नया चेहरा मिल रहा है और इस लिस्ट में कई सारे स्टार किड्स भी हैं। जहां बॉलीवुड में स्टार किड्स अपना करियर शुरू कर रहे हैं। वहीं बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इंडस्ट्री में कई नए चेहरे लॉन्च किया है। लेकिन इस बार सलमान कोई नया चेहरा नहीं बल्कि एक स्टार डॉटर को लॉन्च करने जा रहे हैं। ये कोई और नहीं बल्कि दिग्गज एक्ट्रेस नूतन की पोती प्रनूतन है।

View this post on Instagram

@sheldon.santos #??

A post shared by Pranutan Bahl (@pranutan) on

सलमान ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि नूतन की पोती और एक्टर मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन को लॉन्च करना उनके लिए गौरव की बात है।

View this post on Instagram

@sheldon.santos ??

A post shared by Pranutan Bahl (@pranutan) on

सलमान ने लिखा, ‘ये लो ज़हीर की हिरोइन मिल गई। स्वागत करो प्रनूतन बहल का। नूतन जी की पोती और मोन्या (मोहनीश बहल) की बेटी को लॉन्च करने में मुझे काफी गर्व महसूस हो रहा है।’

सूत्रों की मानें तो प्रनूतन को इस फिल्म में लेने का फैसला अचानक ही हुआ। फिल्म के डायरेक्टर नितिन कक्कड़ ने इस रोल के लिए करीब 100 लोगों का ऑडिशन लिया, लेकिन वह किसी से भी खास प्रभावित नहीं हुए।

View this post on Instagram

Gorgeous Pranutan Bahl #PranutanBahl

A post shared by Pranutan Bahl (@pranutanbahl) on

तभी एक दिन उन्हें प्रनूतन की इंटरनेट पर कुछ फोटोज़ को देखने का मौका मिला। जब नितिन और फिल्म के प्रोड्यूसर ने सलमान को प्रनूतन की फोटोज़ दिखाईं तो सलमान काफी प्रभावित हुए।

बता दें, मोहनीश बहल और आरती बहल की बेटी प्रनूतन हैं। प्रनूतन पेशे से वकील हैं। प्रनूतन ने अपनी शुरुआत पढ़ाई मुंबई से की है। प्रनूतन ने मुंबई यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की है।

View this post on Instagram

❤️❤️❤️

A post shared by Aarti Bahl (@aarti.bahl) on

इस फिल्म में काम करने को लेकर प्रनूतन कहती हैं, ‘जब मुझे इस फिल्म के बारे में पता चला और मैंने कहानी सुनी, तो मैं यह समझ गई थी कि यही मेरा ड्रीम डेब्यू होगा। फिल्मों में काम करना हमेशा से मेरी पहली पसंद था।’

प्रनूतन अपनी डेब्यू फिल्म की शुरुआत सलमान खान के करीबी दोस्त इकबाल के बेटे जहीर इकबाल के साथ करेंगी। यह फिल्म कश्मीर की लव स्टोरी हैं, जिसमें जहीर इकबाल भी बतौर हीरो डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म का डायरेक्टर नीतिन कक्कड़ करेंगे।

देखें PHOTOS :

View this post on Instagram

Morning musings☀️

A post shared by Pranutan Bahl (@pranutan) on

View this post on Instagram

?✨

A post shared by Pranutan Bahl (@pranutan) on

View this post on Instagram

?

A post shared by Pranutan Bahl (@pranutan) on

View this post on Instagram

@sheldon.santos ❤️

A post shared by Pranutan Bahl (@pranutan) on

प्रादेशिक

एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, मांगी गई 50 लाख की रंगदारी

Published

on

Loading

पटना। भोजुपरी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है। दो दिन में रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी मिली है। यही नहीं रंगदारी मांगने वाले ने अक्षरा सिंह से गाली-गलौज भी की।।

अक्षरा के मोबाइल पर 11 नवंबर की देर रात 12:20 बजे और 12:21 बजे यानी एक मिनट के अंदर दो अलग -अलग नंबर से धमकी भरे कॉल आये। कॉल करने वाले ने उनसे 50 लाख रु की मांग की। धमकी में कहा कि अगर रकम समय पर नहीं मिली तो जान से मार देंगे।

अक्षरा सिंह ने इस संबंध में दानापुर थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई। अक्षरा ने शिकायत में उन दोनों मोबाइल नंबरों का भी जिक्र किया है,जिनसे उन्हें धमकी भरे कॉल आए थे।

वहीं, पूरे मामले पर दानापुर थाना प्रभारी प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि उन्हें अक्षरा सिंह का आवेदन मिला है, उन्होंने कहा कि हमने आवेदन पर संज्ञान लिया है और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद उचित धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाएगा। मामले में जो भी दोषी होगा उसे कड़ी सजा दी जाएगी।

Continue Reading

Trending