ऑफ़बीट
पिम्पल को कहे बाय-बाय, अपनाएं ये घरेलू टिप्स एंड ट्रिक्स
बढ़ते प्रदुषण के चलते अपनी स्किन को कील-मुहासों से बचा पाना एक कठिन टास्क जैसा हो गया है। अपनी बिजी लाइफस्टाइल और डेली रूटीन में स्किन केयर के लिए समय ना निकाल पाने की वजह से लोगों को पिम्पल्स की परेशानी से जूझना पड़ता है। खराब दिचर्या, गलत खान-पान, पॉल्यूशन और धुल-मिटटी की वजह से पिम्पल आने लगते हैं, जिनसे ना सिर्फ आपका चेहरा बेजान लगता है, बल्कि आपके कॉन्फिडेंस में भी कमी आ जाती है। ऐसे में आप कुछ नेचुरल टिप्स के ज़रिए इस प्रॉब्लम से निजाद पा सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनसे आप पिम्पल्स की समस्य से रातों-रात छुटकारा पा सकेंगे।
ग्रीन टी है इफेक्टिव
ग्रीन टी की मदद से आप चेहरे के पफीनेस को तो दूर करते रहे हैं,लेकिन आपको बता दें कि इसकी मदद से आप रातों-रात पिम्पल्स से छुटकारा भी पा सकते हैं। इसके लिए आप एक कप फ्रेश फ्रीन टी बनाएं और उसे ठंडा करें। इसमें एक कॉटन बॉल डुबोएं और इसे पिम्पल पर रखें। अब इसे रातभर रहने दें। अगले दिन आप देखेंगे कि पिम्पल के आस-पास की रेडनेस और सूजन कम हो गई है।
एलोवेरा से करें दोस्ती
एलोवेरा खूबसूरती बढ़ाने के साथ साथ पिंपल्स जैसी समस्या को भी दूर करता है। यह रातों-रात इस समस्या को ठीक कर देता है। यह स्किन को मॉइश्चराइज़ करता है और स्किन को ब्राइट करता है। यह हर तरह की स्किन प्रॉब्लम्स के लिए बहुत जरूरी चीज है। पिंपल्स से आपको रातों-रात छुटकारा पाना चाहते हैं तो रात को सोने से पहले पिम्पल पर एलोवेरा जेल लगाएं और रातभर रहने दें। इसके लिए आप एलोवेरा जेल का प्रयोग भी कर सकते हैं।
शहद रहेगा कारगर
शहद में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पिंपल्स से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। इसके लिए आपको रात के समय में पिंपल्स वाले एरिया में शहद लगाना है और सुबह उठकर धो देना है। इससे आपको जल्द आराम मिलेगा।
बर्फ भी है मददगार
बर्फ भी पिंपल की समस्या का हल करती है। इसके लिए एक आइस क्यूब को पतले से कपड़े में लपेटकर पिंपल्स पर लगाएं। इसे 20 सेकंड से अधिक समय तक न रखें। इस उपाय को आप दिन में दो बार दोहरा सकती हैं, यह सूजन और पिंपल्स को कम करने में मदद करता है।
ऑफ़बीट
दिवाली में क्यों पकड़े जा रहे है उल्लू, घर की आर्थिक स्थिति सुधरने से है कनेक्शन
नई दिल्ली। हिन्दू धर्म में उल्लू को माता लक्ष्मी का वाहन माना जाता है. इसलिए धार्मिक मान्यता है कि यदि आपको दिवाली के दिन उल्लू दिखाई देता है तो यह अत्यंत शुभ है. यह आपके घर में शुभता के आगमन के संकेत देता है. ऐसा भी कहा जाता है कि, दिवाली पर उल्लू का दिखाई देना आपके घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होने का संकेत होता है. यह दर्शाता है कि दिवाली पर आपके घर मां लक्ष्मी का आगमन होने वाला है और साथ ही घर में सकारात्मकता आने वाली है.
संरक्षित श्रेणी में आने वाले उल्लू की जान दिवाली के दौरान सांसत में रहती है। तंत्र पूजा के कारण दिवाली के दौरान उल्लू के शिकारियों के सक्रिय होने की आशंका है। इसे रोकने के लिए वन विभाग को पहरेदारी बढ़ा देनी चाहिए ।
उल्लू की खासियत
उल्लू को एक छोटा और शांत पक्षी माना जाता है. दुनिया में पाए जाने वाले उल्लुओं की प्रजातियों में सबसे छोटा उल्लू लगभग 5 से 6 इंच का होता है. इसके साथ ही सबसे बड़े उल्लू की लंबाई लगभग 32 इंच होती है. आम तौर पर उल्लू के पंजे बहुत जहरीले और शक्तिशाली होते हैं. यह एक मांसाहारी प्राणी है जो अपने पंजों का इस्तेमाल करके शिकार करता है. इसकी आंखें बहुत बड़ी होती हैं. उल्लू एक ऐसा प्राणी है जो अपना सिर 270 डिग्री तक घुमा सकता है. खास बात है कि उल्लू 23-30 साल जीवित रहता है.
-
आध्यात्म1 day ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म1 day ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म1 day ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
प्रादेशिक2 days ago
बिग बॉस में धूम मचाने के बाद एजाज खान अब सियासी अखाड़े में कूदे
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
पूर्व आईजी डीके पांडा के साथ साइबर ठगों ने कॉल करके 381 करोड़ जीतने का दिया लालच
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
गोरखपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के बीटेक द्वितीय वर्ष डेटा साइंस के छात्रों ने बनाया रिमोट कंट्रोल पटाखा, नहीं होगा वायु प्रदूषण
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का जल्द ही जारी होगा रिजल्ट
-
नेशनल2 days ago
दिवाली और छठ के लिए चलेंगी 200 से अधिक स्पेशल ट्रेन, तुरंत बुक करें अपना टिकट