अन्तर्राष्ट्रीय
ब्रह्मांड में अजीबोगरीब आवाज सुनकर कांप गए वैज्ञानिक, हो सकती है अब तक की सबसे बड़ी….
नई दिल्ली। ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कोई मिल गया’ में रोहित सिग्नल के माध्यम से अनजाने में एलियन से संपर्क कर लेता है जिसके बाद एलियन पृथ्वी पर अपना स्पेसशिप लेकर आ जाते हैं।
ठीक इसी तरह का एक वाकया ब्रह्मांड में भी हुआ जिसके बाद वैज्ञानिक अभी तक हैरान हैं। जी हां, आप ये सुनकर हैरान हो जाएंगे कि साइंटिस्ट को लंबे वक्त के बाद ब्रह्माण्ड से एक अजीब से रेडियो सिग्नल मिले हैं।
इस रेडियो सिग्लन की जानकारी खुद कैनेडियन वैज्ञानिकों ने दी है। साइंटिस्ट ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें ‘Fast Radio Burst’ यानी FRB से उन्हें सिग्नल मिले हैं।
आपको बता दें कि ऐसा दूसरी बार हुआ है जब साइंटिस्ट को इस तरह के सिगनल मिले हैं। इससे पहले साल 2007 में 60 burst signal मिले थे। वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्हें इस तरह के FRB सिग्नल बार-बार तब मिले जब पिछले साल गर्मियों में Canadian Hydrogen Intensity Mapping Experiment यानि CHIME टेलेस्कोप का एक ट्रायल रन किया था। इस सिग्नल के बाद वैज्ञानिक ब्रह्मांड के अब तक के सबसे बड़े रहस्य के बारे में पता लगा सकते हैं।
बता दें कि Canadian Radio Telescope दुनिया का सबसे ताकतवर रेडियो टेलीस्कोप है। और ये फुटबॉल ग्राउंड जितने इलाके में फैला हुआ है। इस रिसर्च में कनाडा की 5 युनिवर्सिटीज़ के 50 वैज्ञानिकों शामिल हैं। इसी टीम का हिस्सा University Of British Colombia की एक Phd स्टूडेंट डेब्रा गुड ने बताया कि इस साल के अंत तक उन्हें 1 हजार बर्स्ट मिल चुके हैं।
गुड ने आगे बताया कि FRB केवल कुछ पलों के लिए ही आते हैं लेकिन इनसे निकलने वाली उर्जा 10 हजार सालों में सूरज से मिलने वाली उर्जा के बराबर है।वहीं इस रिसर्च में शामिल श्रीहर्ष तेंदुलकर ने बताया कि ये सिग्नल किसी तारे के बनने या फिर सुपरनोवा विस्फोट के चलते होने वाले आकाशिय तरंगों के कारण हो सकने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता।
श्रीहर्ष ने आगे बताया कि इस रिसर्च से जुड़े किसी भी वैज्ञानिक के दिमाग में सिग्नल और इंटेलिजेंट लाइफ के बीच में फिलहाल कोई कनेक्शन नहीं है लेकिन बतौर वो इस संभावना को 100 फीसदी नकार भी नहीं सकते।
आपको बता दें कि इस प्रोजक्ट से जुड़े साइंटिस्ट को साल 2012 और साल 2018 के बीच मिले सिग्नल में काफी समानताएं नजर आ रही हैं। अगर ये संभावना आगे चलकर सच की शक्ल लेती हैं तो ये वाकई हमारी दुनिया के लिए एक महत्वपूर्ण खोज होगी।
अन्तर्राष्ट्रीय
ऑस्ट्रेलिया में पकड़ा गया करीब 2.3 टन कोकीन, 13 लोग गिरफ्तार
क्वींसलैंड। ऑस्ट्रेलिया में पुलिस ने क्वींसलैंड तट के पास क्षतिग्रस्त हुई संदिग्धों की एक नौका पर छापा मारकर करीब 2.3 टन कोकीन जब्त की और 13 लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। संघीय पुलिस ने एक बयान में कहा कि इन मादक पदार्थों का बाजार मूल्य 76 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर था। जांच अधिकारियों ने ब्रिसबेन में पत्रकारों को बताया कि ये मादक पदार्थ किसी अज्ञात दक्षिण अमेरिकी देश से लाए गए थे।
ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस कमांडर स्टीफन जे ने बताया कि कोमांचेरोस मोटरसाइकिल गिरोह द्वारा तस्करी की साजिश रचे जाने के संबंध में सूचना मिली थी और एक माह से की जा रही जांच के बाद शनिवार और रविवार को ये गिरफ्तारियां की गईं। जे ने बताया कि तस्करों ने दो बार एक नौका से ऑस्ट्रेलिया में मादक पदार्थ तस्करी का प्रयास किया, लेकिन उनकी पहली नौका क्षतिग्रस्त हो गई और शनिवार को दूसरी नौका डूब गई, जिससे संदिग्ध कई घंटों तक समुद्र में फंसे रहे तथा पुलिस ने मछली पकड़ने वाली नौका पर छापा मारकर मादक पदार्थ जब्त कर लिए।
पुलिस को मिली थी सूचना
ऑस्ट्रेलियाई पुलिस कमांडर स्टीफन जे ने बताया कि कोमांचेरोस मोटरसाइकिल गिरोह द्वारा तस्करी की साजिश रचे जाने के संबंध में सूचना मिली थी। एक माह से की जा रही जांच के बाद शनिवार और रविवार को ये गिरफ्तारियां की गईं। जे ने बताया कि तस्करों ने दो बार एक नौका से ऑस्ट्रेलिया में मादक पदार्थ तस्करी का प्रयास किया, लेकिन उनकी पहली नौका क्षतिग्रस्त हो गई और शनिवार को दूसरी नौका डूब गई, जिससे संदिग्ध कई घंटों तक समुद्र में फंसे रहे।
जे ने बताया कि मुख्य नौका अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में थी और उसे पकड़ा नहीं जा सका। जे ने बताया कि पहले भी एक टन से अधिक कोकीन जब्त की गई थी, लेकिन सप्ताहांत में जब्त की गई ये खेप ऑस्ट्रेलिया में मादक पदार्थ की अब तक की सबसे बड़ी खेप थी। जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उन पर समुद्र के रास्ते ऑस्ट्रेलिया में नशीले पदार्थों के आयात की साजिश रचने का आरोप है और उन्हें सोमवार को विभिन्न अदालतों में पेश किया जाएगा।
-
लाइफ स्टाइल14 hours ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
मनोरंजन3 days ago
सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी की ओर से 850 करोड़ का लीगल नोटिस
-
नेशनल3 days ago
गर्भवती महिला को छह महीने की जमानत, बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने सुनाया फैसला
-
खेल-कूद3 days ago
नेपाल प्रीमियर लीग में अपना जलवा दिखाएंगे भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
इच्छामृत्यु को कानूनी दर्जा देने के लिए ब्रिटिश संसद में बिल पास, पूरी तरह समझे कानून
-
गुजरात3 days ago
200 रुपये के लिए देश से गद्दारी, पकिस्तान एजेंट को देता था खबर
-
प्रादेशिक3 days ago
यात्री बस में देख रहा था डिबेट, ड्राइवर और कंडक्टर को सरकार की ओर से नोटिस जारी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल का संभल दौरा, डीएम ने लगाई रोक