नेशनल
पुलवामा में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी फिरोज अहमद को किया ढेर, तलाशी अभियान जारी
श्रीनगर: जिला पुलवामा के राजपुरा इलाके के उसगाम पथरी में मध्यरात्रि से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आज बुधवार तड़के एक आतंकी को मार गिराया। मारे गए आतंकी की पहचान फिरोज अहमद डार के तौर पर हुई है और ये हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन से संबंधित था। आतंकी के शव व उससे बरामद हथियारों को सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल इलाके में और आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है।
आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने भी पुलवामा मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की पुष्टि की है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मारे गए आतंकी की पहचान फिरोज अहमद डार के तौर पर बताई जा रही है। फिरोज वर्ष 2017 से कश्मीर में सक्रिय था और कई मामलों में वांछित था। पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। हालांकि पुलिस विभाग ने अधिकारिक तौर पर इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से संबंधित फिरोज पुलवामा का ही रहने वाला था।
आतंकी के छिपे हाेने की सूचना पुलिस को गत मंगलवार रात 12 बजे के करीब मिली थी। पुलिस को पता चला कि एक आतंकी पुलवामा के उसगाम पथरी इलाके में छिपा हुआ है। एसओजी के जवान सेना व सीआरपीएफ के संयुक्त दल के साथ वहां पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकी ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। सुरक्षाबलों ने भी अपनी पोजीशन लेते हुए गोलीबारी का जवाब देने से पहले आतंकी को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया परंतु उनसे गोलीबारी का सिलसिला जारी रखा। अंधेरा होने की वजह से मुठभेड़ को सुबह तक टाला गया। आज तड़के एक बार फिर सुरक्षाबलों ने आतंकी को हथियार डालने के लिए कहा। परंतु इस बार भी जब उसने जवाब में फायरिंग करना जारी रखा तो सुरक्षाबलों ने उसे मार गिराया।
आपको बता दें कि जिला पुलवामा में ही सुरक्षाबलों ने गत रविवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को मार गिराया था। हालांकि सोमवार को श्रीनगर के साथ लगते रंगरेथ इलाके में भी सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी मारे थे। हालांकि इसी दिन शाम को आतंकियों के एक दल ने सशस्त्र सुरक्षाबल के जवानों को ले जाती हुई बस पर घात लगाकर हमला किया था। इस हमले में तीन जवान बलिदान हो गए जबकि 12 का इलाज अभी भी श्रीनगर सैन्य अस्पताल में चल रहा है।
नेशनल
भारतीय रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी भरा ई-मेल गुरुवार दोपहर आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट को मिला। ई-मेल में रूसी भाषा में रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस मामले में माता रमाबाई मार्ग (MRA मार्ग) थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पिछले महीने भी मिली थी धमकी
बता दें कि ऐसा नहीं है कि पहली बार आरबीआई को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इससे पहले पिछले महीने भारतीय रिजर्व बैंक के कस्टम केयर नंबर पर कॉल करके आरबीआई को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। कॉल करने वाले ने खुद को लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बताया था।
पिछले कुछ दिनों में इस तरह की धमकियां काफी मिल रही हैं। कभी एयरपोर्ट तो कभी स्कूलों को बम से उड़ाने के धमकी भरे कॉल मिल रहे हैं। इनमें से ज्यादातर कॉल जांच में फर्जी पाए जाते हैं।
-
आध्यात्म2 days ago
ये छोटी छोटी आदतें बदल देंगी आपका भाग्य, आज से ही अपनाएं
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है पैदल चलना, जानें क्या होगा लाभ
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी नहीं करेंगी कोई गठबंधन, अरविंद केजरीवाल ने किया खंडन
-
राजनीति3 days ago
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली दंगो का आरोपी ताहिर हुसैन को दिया पहला टिकट
-
नेशनल3 days ago
पत्नी से परेशान सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की आत्महत्या, जानें क्या है वजह
-
मनोरंजन3 days ago
“गदर 2” के एक्टर मुश्ताक खान का अपहरण, फिरौती मांगने सहित जान से मारने की धमकी
-
राजनीति3 days ago
आम आदमी पार्टी के विधायक अब्दुल रहमान ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस में शामिल
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
सुभासपा का बढ़ा कुनबा, सुभाष यादव की घर वापसी