Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

21 साल बाद बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान ने उतारा इस शख्स का कर्ज

Published

on

Loading

हाल ही में बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरूख खान की रिलीज हुई फिल्म ‘जीरो’ का गाना ‘मेरा नाम तू..’ काफी फेमस हो रहा है। इस गाने को कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने कोरियोग्राफ किया है। बता दें, एक समय रेमो डिसूजा, शाहरुख के गानों में बैकग्राउंड डांसर हुआ करते थे। इस बात का खुलासा खुद शाहरुख ने एक शो के दौरान किया।

दरअसल, शाहरुख अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के साथ रियलिटी शो ‘डांस प्लस’ में ‘जीरो’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इस शो को रेमो डिसूजा जज कर रहे हैं। शाहरुख ने एक पुरानी फोटो दिखाते हुए बताया, ‘रेमो 21 साल पहले फिल्म ‘परदेस’ के गाने ‘जरा तस्वीर से तू निकल के सामने आ…’ में मेरे साथ बैकग्राउंड डांसर थे।

वीडियो में शाहरुख कह रहे हैं, ‘मेरी एक तमन्ना है कि जिस लड़के के सामने मैं लीड डांसिंग कर रहा था हीरो होने की वजह से। आज मैं उसके पीछे बैकग्राउंड में डांस करना चाहता हूं।’

रेमो ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे स्पेशल फील कराने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया सर। यह एक मोमेंट ताउम्र मेरी लाइफ के साथ रहेगा। यही वजह कि लोग आपको दिलों का राजा कहते हैं।’

मनोरंजन

सिंघम अगेन का ट्रेलर हुआ रिलीज, 1 नवंबर को सिनेमाघरों में लगेगी फिल्म

Published

on

By

Loading

मुंबई। फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन का ट्रेलर आज फाइनली रिलीज कर दिया गया है. मूवी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसकी टक्कर दिवाली पर कार्तिक आर्यन के भूल-भूलैया 3 के साथ होगी. 5 मिनट के लंबे वीडियो की शुरुआत अजय देवगन और करीना कपूर के किरदारों से होती है, जो अपने बेटे से बात करते हैं कि भगवान राम देवी सीता को बचाने के लिए किस हद तक गए थे. फिर कहानी में वैसा ही मोड़ आता है, जैसे करीना कपूर का अपहरण हो जाता है, जिससे बाजीराव सिंघम को पूरे देश में और फिर श्रीलंका में उनकी तलाश करनी पड़ती है. अर्जुन कपूर विलेन की भूमिका में नजर आ रहे हैं

ट्रेलर का रिव्यु

फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने लिखा, ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर यहां है, मजेदार, मसलेदार, जोरदार, धमाकेदार… 1 नवंबर रिलीज दिवाली… #रोहित शेट्टी ने #सिंघमअगेन के साथ प्रतिशोध लिया. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, बस एक टाइगर शेर की मांद में प्रवेश कर रहा है, इन दिग्गजों को साथ में देखने के लिए एक्साइटेड हूं. 1 नवंबर को मिलते हैं! #सिंघमअगेनट्रेलर.

अर्जुन कपूर बने विलेन

टाइगर श्रॉफ का किरदार भी विलेन से लड़ते हुए नजर आता है. अक्षय कुमार के डीसीपी वीर सूर्यवंशी अपने अंदाज में एंट्री करते हैं. फैंस फिल्म में घरों को जलाने, कारों को गिराने और कई फाइट सीन्स की उम्मीद कर रहे हैं. यह फिल्म रामायण की थीम पर बनाई गई है, जिसमें अजय राम हैं, करीना सीता हैं, टाइगर लक्ष्मण हैं, रणवीर हनुमान हैं, अर्जुन रावण हैं और अक्षय जटायु हैं

Continue Reading

Trending