Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

सोनम ने शाहिद को दी पापा बनने की बधाई तो एक्टर ने पूछ लिया ये पर्सनल सवाल

Published

on

Loading

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और उनकी वाइफ मीरा राजपूत को बेटी मीशा के बाद एक बेटा हुआ है। शाहिद और मीरा ने अपने बेटे का नाम ज़ैन कपूर रखा है। मीरा ने हिंदूजा हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया था। अब मीरा और जैन हॉस्पिटल से घर आ गए हैं। शाहिद की ख़ुशी में फैन्स के साथ-साथ पूरा बॉलीवुड बेहद खुश है। बॉलीवुड सेलेब्स के साथ-साथ सोनम कपूर ने भी शाहिद को बधाई दी।

सोनम ने ट्वीट कर लिखा –  शाहिद और मीरा को बहुत बधाई…अब उनके परिवार में एक और सदस्य जुड़ गया है और मीशा को भी भाई मिल गया है जिसके साथ वो खेल सकेगी।

शाहिद ने सोनम के ट्वीट का जवाब देते हुए उनसे पूछ लिया कि वो कब खुशखबरी सुनाने वाली हैं।

हालांकि सोनम ने अभी तक शाहिद के इस ट्वीट का जवाब नहीं दिया है। बता दें कि सोनम ने 8 मई को आनंद अहुजा से शादी की थी। दोनों की शादी इस साल की चर्चित शादी थी।

बेटे जैन के जन्म के बाद शाहिद ने सोशल मीडिया पर बेटे की जन्म की पुष्टि करते हुए लिखा था कि ‘बेटे जैन के आने के बाद हम पूरी फैमिली जैसा महसूस कर रहे हैं। आप सब की बधाई के लिए शुक्रिया।’ 

मनोरंजन

अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई फिल्म

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ बीते रोज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म ने पहले दिन 25 लाख रुपयों का मामूली कलेक्शन किया है। डायरेक्टर सुजीत सिरकार की ये फिल्म क्रिटिक्स रिव्यू में भी लोगों को ज्यादा लुभा नहीं पाई। अब फिल्म ने पहले दिन निराशाजनक कलेक्शन किया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 25 लाख रुपयों की कमाई मेकर्स को निराश कर दिया है।

विदेशी कलाकारों से भरी है फिल्म

अभिषेक बच्चन की इस फिल्म की कहानी रितेश शाह ने लिखी है। फिल्म में विदेशी कलाकारों की एक लंबी फौज कास्ट की गई थी। फिल्म में टॉम मैकलेरेन के साथ जेनेट कार्टर, क्रिश्टीना गोदार्द, कैप्राइस ओटीटी, जो रसेल, माइक सार्स, एलिजा किम और जुलिया मेगन सुलिवन जैसे विदेशी कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिली है। फिल्म में लोगों ने अभिषेक बच्चन की जमकर तारीफ की है। इसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। अब इस फिल्म का भविष्य इस वीकेंड पर तय हो जाएगा। फिल्म को सुजीत सिरकार ने डायरेक्ट किया है।

Continue Reading

Trending