मनोरंजन
शरमन जोशी ने गोलमाल को लेकर 12 साल बाद किया खुलासा, बताया किसने बाहर करवाया फिल्म से
मुंबई। साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘गोलमाल फन अनलिमिटेड’ को रिलीज हुए अब 12 साल से ज्यादा हो गए हैं। गोलमाल उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में एक थी। इस फिल्म से कई एक्टर्स के करियर ट्रैक पर आ गए थे। फिल्म में अजय देवगन के अलावा शरमन जोशी, तुषार कपूर और अरशद वारसी मुख्य भूमिका में थे।
फिल्म जब हिट हुई तो इसके कई पार्ट बने लेकिन पहली फिल्म में काम कर चुके शरमन जोशी इस फिल्म के बाद से कभी इस सीरीज में दोबारा नहीं दिखे। अब शरमन ने इस फिल्म में काम न करने पर सनसनीखेज खुलासे किए हैं।
फिल्म ‘काशी’ के प्रोमोशन के दौरान शरमन ने कहा, ‘फीस को बढ़ाने की बात मेरे मैनेजर और प्रोड्यूसर के बीच हुई थी। उनके बीच कुछ कहासुनी हो गई। मेरा मैनेजर नेगोशिएट कर रहा था। मुझे लगता है कि कुछ इगो प्रॉब्लम हुई थी और फिर आखिर में मुझे ये फिल्म नहीं मिली।’
‘इससे पहले मैंने प्रोड्यूसर्स के पास जाकर विनती की कि मुझे इस फिल्म से ना निकाला जाए क्योंकि मैं इसे करना चाहता हूं। मैंने उन्हें काफी सफाई भी दी कि मेरा मैनेजर अपना काम कर रहा था। वह अपने हिसाब से नेगोशिएट कर रहा था। इसकी वजह से मुझे इस प्रोजेक्ट से बाहर नहीं करना चाहिए। लेकिन मुझे लगता है कि तब तक काफी देरी हो चुकी थी। मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं।’
जब शरमन से पूछा गया कि इस फिल्म से निकलवाने में किसका सबसे बड़ा हाथ तो उन्होंने कहा, ‘इससे पहले मैंने प्रोड्यूसर्स के पास जाकर विनती की कि मुझे इस फिल्म से ना निकाला जाए क्योंकि मैं इसे करना चाहता हूं। मैंने उन्हें काफी सफाई भी दी कि मेरा मैनेजर अपना काम कर रहा था। वह अपने हिसाब से नेगोशिएट कर रहा था। इसकी वजह से मुझे इस प्रोजेक्ट से बाहर नहीं करना चाहिए। लेकिन मुझे लगता है कि तब तक काफी देरी हो चुकी थी। मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं।’
मनोरंजन
एक्टर अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, स्क्रीनिंग के दौरान महिला की मौत मामले में हुई कार्रवाई
हैदराबाद। साउथ फिल्मों के एक्टर अल्लू अर्जुन को ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी संध्या थिएटर में हुए भगदड़ के मामले में हुई है। आपको बता दें कि भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बेटा जख्मी हो गया था।
घटना 4 दिसंबर की है। संध्या सिनेमा में स्क्रिनिंग के दौरान एक्टर अल्लू अर्जुन अचानक थिएटर पहुंच गए थे। जिसके कारण भगदड़ मच गई थी। महिला की मौत के बाद इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले को खारिज करने की मांग करते हुए अल्लू अर्जुन ने 11 दिसंबर को हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि इस घटना में महिला की मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि किसी फिल्म की रिलीज के मौके पर थिएटर में आना उनके लिए स्वाभाविक है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह पहले भी कई बार थिएटर में आ चुके हैं, लेकिन ऐसी घटनाएं कभी नहीं हुईं। एक्टर ने कहा कि उन्होंने थिएटर प्रबंधन और एसीपी को सूचित किया कि वह थिएटर के पास आ रहे हैं। उनके मुताबिक, कोई लापरवाही नहीं हुई और आरोप झूठे हैं।
-
आध्यात्म22 hours ago
ये छोटी छोटी आदतें बदल देंगी आपका भाग्य, आज से ही अपनाएं
-
लाइफ स्टाइल22 hours ago
स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है पैदल चलना, जानें क्या होगा लाभ
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
हाथरस में बड़ा सड़क हादसा, बेकाबू कंटेनर ने टाटा मैजिक में मारी टक्कर, 7 की मौत
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी नहीं करेंगी कोई गठबंधन, अरविंद केजरीवाल ने किया खंडन
-
राजनीति2 days ago
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली दंगो का आरोपी ताहिर हुसैन को दिया पहला टिकट
-
नेशनल2 days ago
पत्नी से परेशान सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की आत्महत्या, जानें क्या है वजह
-
राजनीति2 days ago
आम आदमी पार्टी के विधायक अब्दुल रहमान ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस में शामिल
-
मनोरंजन2 days ago
“गदर 2” के एक्टर मुश्ताक खान का अपहरण, फिरौती मांगने सहित जान से मारने की धमकी