नेशनल
वो खुद हमेशा नशे में रहती हैं, अजय राय ने कंगना पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी को उन्हें निष्काषित करना चाहिए
लखनऊ। भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान पर अभी भी बवाल थमा नहीं है। अब उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा संसद कंगना रनौत को लेकर विवादित बयान दिया है। अजय राय ने कहा कि वह हमेशा नशे में ही रहती हैं। किसानों को गाली देने का काम करती हैं। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करे।
अजय राय ने कहा, जब जनता का चुनाव हुआ प्रतिनिधि और एक सांसद ऐसे बयान दे रहा है। नशे की बात कर रहा है… अरे वह तो खुद हमेशा नशे में रहती हैं।’ उन्होंने कहा कि मेरी मांग है कि भारतीय जनता पार्टी को तुरंत कंगना रनौत को निष्कासित कर देना चाहिए।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कंगना रनौत द्वारा इस तरह से बयान दिया जा रहा है जैसे वहां पर उन्होंने स्पेशल कैमरे लगवा रखे थे। सांसद होते हुए कंगना रनौत ने ऐसा बयान दिया। हम सब किसानों के बेटे हैं। हमारी रगों में किसानों का खून दौड़ रहा है।
आगे उन्होंने कहा कि इस बयान से कंगना रनौत ने सबको पूरे समाज को गाली दी है। उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की की केवल यह कहते हुए कि उनका व्यक्तिगत बयान है भाजपा अपना पीछा नहीं छुड़ा सकती है। भारतीय जनता पार्टी को कंगना रनौत को पार्टी से निष्कासित किया जाना चाहिए।
नेशनल
बिहार के नवादा जिले में जमीन को लेकर विवाद ,दबंगो ने दलित बस्ती में लगाई आग
नवादा। बिहार के नवादा जिले में जमीन को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने दलित बस्ती के 80 घर जला दिए। यह घटना नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ननौरा के पास स्थित कृष्णा नगर दलित बस्ती की है। यहां दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद था। जिसके चलते बुधवार रात कुछ दबंग बस्ती में घुसते हैं और गांव के लोगों से मारपीट करते हैं। उसके बाद हवाई फायरिंग करते हुए उन्होंने 80 घरों को आग के हवाले कर दिया।
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि गांव में जमीन के एक हिस्से पर फिलहाल दलित परिवारों का कब्जा है। इस जमीन पर कब्जे को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद चल रहा है। मामले की सुनवाई वरिष्ठ अधिकारियों के पास चल रही है। पीड़ित परिवारों का आरोप है कि बुधवार की शाम अचानक दबंगों ने हमला कर दिया। मारपीट के साथ उनके घरों में आग लगा दी गई।
एसपी नवादा ने क्या बताया
एसपी अभिनव धीमान ने बताया, “करीब 7 बजे ये सूचना मिली थी कि यहां कुछ व्यक्तियों द्वारा घरों को जलाया गया है। शुरुआत में दावा किया गया था कि 40-50 घर जलाए गए, लेकिन हमने जितना अभी तक सिविल साइड और पुलिस ने रात के अंधेरे में जितना सर्वे किया है, करीब 21 घरों के परिवारों को हमने चिन्हित किया है। इसमें अगर कोई आगे डिटेल सर्वे किया जाएगा, लेकिन जितना अभी तक कंफर्म किया गया है वो 21 घर हैं। इसके अलावा इस घटना में किसी की मौत की सूचना सामने नहीं आई है और न ही किसी की ऐसी बॉडी मिली है।
-
नेशनल3 days ago
मुख्यमंत्री बनने के बाद बोलीं आतिशी- मुझे कोई बधाई न दे, बेहद दुखी हूं
-
नेशनल3 days ago
यूपी सरकार के मंत्री रघुराज सिंह का विवादित बयान, कहा- राहुल गांधी एक नंबर के आतंकवादी हैं
-
नेशनल2 days ago
जमीन के बदले नौकरी घोटाला: लालू यादव, तेजस्वी को समन, कोर्ट ने पहली बार तेज प्रताप को भी पेश होने को कहा
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया अपना गारंटी पत्र
-
नेशनल3 days ago
आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, चुनी गईं विधायक दल की नेता
-
नेशनल2 days ago
एक हफ्ते में सरकारी आवास खाली करेंगे केजरीवाल, हमें उनकी सुरक्षा की चिंता: संजय सिंह
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पाकिस्तान में अहमदिया समुदाय से जुड़ी मस्जिद की मीनारों को ढहाया गया, पुलिस की निगरानी में हुआ पूरा काम
-
नेशनल3 days ago
सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में बुलडोजर एक्शन पर लगाई रोक, कहा- बिना हमारी अनुमति एक्शन न लें